राजस्थान में Honey Trap का बड़ा मामला, पुलिस ने 6 को किया गिरफ्तार और 5 बाल अपचारी को भी किया गया निरुद्ध

दौसा में साइबर ठगी और हनी ट्रैप में फंसा कर सेक्स वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले पर पुलिस ने कार्रवाई किया और आरोपियों के पास से अवैध सामान बरामद हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Honey Trap News: पैसों की लालच में कुछ लोग अपने दिमाग को कुकर्मों में भी लगा देते हैं और उनका अंतिम उद्देश्य सिर्फ पैसा कमाना होता है. एक ऐसा मामला आया है जहां साइबर ठगी और हनी ट्रैप में फंसा कर सेक्स वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले पर कार्रवाई किया. कार्रवाई करते हुए दौसा डी.एस.टी. व साईबर टीम ने और साथ पुलिस थाना मण्डावर ने अलग-अलग टीम गठित कर कई स्थानों पर दबिश देकर कर पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है जबकि 5 बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

अभियान चलाकर ठगों किया गिरफ्तार

दौसा जिला पुलिस अधीक्षक  वन्दिता राणा ने बताया कि वृत्ताधिकारी महवा प्रेम बहादुर निर्भय की देख रेख में साइबर ठगी के संबंध मे चलाये गये अभियान हेतु थानाधिकारी सचिन शर्मा, कैलाश चन्द यादव प्रभारी डी.एस.टी के द्वारा टीम गठित कर 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है जबकि 5 बाल अपचारी को निरुद्ध कर अलग-अलग प्रकरण दर्ज किये गये हैं.

घटना क्रम साइबर ठगी के संबंध मे चलाये गये अभियान मे 27 जनवरी और 28 जनवरी 2024 को थाना क्षेत्र मे साइबर ठगी व हनी ट्रैप में फंसा कर सेक्स वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले आरोपियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया गया तो थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम बनावड, हाडोली, कोट, नागल मेव, टहलडी आदि अलग-अलग स्थानो पर विभिन्न टीमो द्वारा दबिश देकर अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई.

दबिश देकर बरामद किया चुराए गए सामान

इस दबिश के दौरान 6 आरोपियोंं को गिरफ्तार, 5 बाल अपचारियों को निरुद्ध तथा 10 सदिग्ध लोगों को डिटेन किया है. बदमाशों से एक लैपटॉप, 14 विभिन्न कम्पनियों के कीमती मोबाईल, चार्जर, हिसाब-किताब की डायरियां जब्त की गई. इन बदमाशों के अलग-अलग मोबाइलों में लोगो से सोशल मीडिया के जरिए की गई सेक्स चैट, सेक्स वीडियो और ब्लैकमेल करने के लिए बनाये गये वीडियो, फोटो तथा चैट के स्क्रीन शोर्ट व कई बैंकों के अकाउण्ट मे पाये गये रुपये के लेन-देन के स्क्रीन शोर्ट लेकर कार्रवाई की गई.

Advertisement

इन बदमाशों को किया है गिरफ्तार

अमित मीना पुत्र राजेन्द्र  मीना निवासी सिन्दुकी पुलिस थाना महवा जिला दौसा, योगेश मीना पुत्र राजेन्द्र मीना निवासी टहलडी का बास पुलिस थाना मण्डावर जिला दौसा,राहुल खांन पुत्र कालू खांन मेव निवासी कोट पुलिस थाना मण्डावर जिला दौसा,शौकत पुत्र भुट्टो मेव निवासी नांगल मेव पुलिस थाना मण्डावर जिला दौसा,राहुल खांन पुत्र मुट्टो निवासी नांगल मेव पुलिस थाना मण्डावर जिला दौसा,अफसर पुत्र फकरुद्दीन मेव निवासी नांगल मेव पुलिस थाना मण्डावर जिला दौसा

यह भी पढ़ें- स्कूल संचालक के साथ हनी ट्रैप के मामले में एक महिला गिरफ्तार, अगवाकर बनाया था अश्लील वीडियो

Advertisement
Topics mentioned in this article