विज्ञापन

डोटासरा के बयान पर भड़कीं डिप्‍टी सीएम द‍िया कुमारी, बोलीं-कांग्रेस नेताओं की ओछी...

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर बेहद गंभीर और विवादित आरोप लगाकर नया विवाद खड़ा कर दिया. 

डोटासरा के बयान पर भड़कीं डिप्‍टी सीएम द‍िया कुमारी, बोलीं-कांग्रेस नेताओं की ओछी...
राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा.

पीसीसी चीफ गोव‍िंद स‍िंह डोटासरा ने राजस्‍थान व‍िधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा क‍ि  देवनानी जासूसी कैमरों के जरिए महिला विधायकों को देखते हैं. इस राजस्‍थान की ड‍िप्‍टी सीएम द‍िया कुमारी भड़क गईं. उन्होंने कहा क‍ि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा दिए गए शर्मनाक बयानों से उनकी संकीर्ण और महिलाओं के प्रति असंवेदनशील मानसिकता साफ झलकती है. पिछली विधानसभा में भी कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने यह कहकर कि 'यह तो मर्दों का प्रदेश है' महिलाओं का अपमान किया था. आज फिर उसी विकृत सोच की झलक देखने को मिल रही है.

"कांग्रेस की हताशा और गिरी हुई"

ड‍िप्‍टी सीएम द‍िया कुमारी ने कहा क‍ि जिन वरिष्ठ राजनीतिज्ञों ने अपना संपूर्ण जीवन राजनीति और समाज सेवा को समर्पित किया है, उन पर निराधार और अपमानजनक आरोप लगाना बेहद शर्मनाक है, इससे कांग्रेस की हताशा और गिरी हुई राजनीति का स्तर साफ दिखाई देता है. राजस्थान की जनता महिलाओं का अपमान करने वाली और झूठे आरोपों की राजनीति करने वाली कांग्रेस को कभी स्वीकार नहीं करेगी. 

मंत्री सुमित गोदारा ने डोटासरा के बयान की निंंदा की  

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने जिस प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल किया, वह घोर निंदनीय है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि मेरी जूती भी माफी नहीं मांगेगी. यह बात सुनकर हम सभी को बहुत ही अपमानजनक महसूस हुआ था. गोदारा ने कहा कि विधानसभा हम सभी के लिए पवित्र स्थल है, जहां हमें प्रदेश की जनता चुनकर भेजती है. हमारा धर्म है कि हम ऐसे विषय रखें, जिनसे जनता का हित हो. 

"विवादित बयान देना डोटासर का स्वभाव है"

उन्होंने कहा कि डोटासरा का विवादित बयान देने का स्वभाव है. ऐसे व्यक्ति जिन्होंने विधायक के रूप में, शिक्षा मंत्री के रूप में और विधानसभा स्पीकर के रूप में अपनी कार्यप्रणाली की राजस्थान में छाप छोड़ी, उनके बारे में गलत टिप्पणी करना शर्मनाक है. गोदारा ने कहा कि ऐसी बातें करना डोटासरा  का स्वभाव हो सकता है, मगर इस तरह की भाषा से जिस प्रकार उन्होंने महिलाओं का और स्पीकर की चेयर का अपमान किया, उन्हें माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली एवं गोविंद सिंह डोटासरा विरोधाभाषी बयान दे रहे हैं. कांग्रेस अब पूरी तरह मुद्दाविहीन हो चुकी है, इसलिए इस तरह की बातें उठाकर राजस्थान की जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है. 

"महिलाओं का भी अपमान है"

भाजपा नेता रुपेश कान्त व्यास ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की तरफ से विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर दिए गए बयान पर गहरा रोष जताया है.व्यास ने कहा कि डोटासरा ने ऐसा बयान देकर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है, ऐसा बयान संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ तो है ही, वहीं महिलाओं का भी अपमान है. राजनीति में पक्ष-विपक्ष चलता रहता है, लेकिन सभ्य समाज में मर्यादाओं को बनाए रखना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: दूसरे द‍िन भी दो पार‍ियों में होगी कांस्‍टेबल भर्ती परीक्षा, पहले द‍िन  76 हजार से से अधिक अभ्यर्थी हुए शामिल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close