धौलपुर: कचरे के ढेर में 7 माह के मासूम का शव, कुत्तों ने बनाया निवाला, मंजर देख दहल गए लोग

Rajasthan News: धौलपुर के निहालगंज थाना इलाके के ओंडेला रोड पर स्थित आबकारी थाने के ठीक सामने कचरे के ढेर में एक करीब 7 माह के नवजात शिशु का शव मिला. जिसे कुत्ते नोंच रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
Meta (AI)


Dholpur infant body found in garbage: राजस्थान के धौलपुर जिले से एक रूह कंपा देने वाली खबर सामने आई है. गुरुवार सुबह निहालगंज थाना इलाके के ओंडेला रोड पर स्थित आबकारी थाने के ठीक सामने कचरे के ढेर में एक करीब 7 माह के नवजात शिशु का शव मिला. जिसे कुत्ते नोंच रहे थे. इस खबर से इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद  नवजात के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है. 

कुत्ते बुरी तरह नोच रहे थे मासूम का शव

मामले की जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शियों के बताया कि घटना की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आवारा कुत्तों ने मासूम के शव को बुरी तरह नोच दिया था.  सुबह जब लोग ओंडेला रोड से गुजर रहे थे, तब उन्होंने आबकारी थाने के सामने कचरे के ढेर में कुत्तों के एक झुंड को कुछ नोचते हुए देखा. पास जाकर देखने पर लोगों के होश उड़ गए, वहां एक नवजात शिशु का शव पड़ा था जिसे कुत्ते अपना निवाला बना रहे थे.  स्थानीय लोगों ने तुरंत कुत्तों को भगाया और पुलिस को सूचित किया. 

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने तुरंत शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के की मोर्चरी में रखवाया. जहां पोस्टमार्टम काराया जाएगा.  मामले को लेकर कांस्टेबल रूप सिंह ने बताया कि लावारिस अवस्था में करीब 7 महीने के शिशु की डेड बॉडी मिली है. इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिसके बाद  मामले की जांच की जा रही है. जिसके लिए आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं.क्षेत्र के अस्पतालों और नर्सिंग होम से पिछले कुछ दिनों में हुए जन्म का रिकॉर्ड मांगा जा रहा है. 

यह भी पढें: Rajasthan Weather: शेखावाटी से मारवाड़ तक कोल्ड टॉर्चर, 13 शहरों में 5 डिग्री से नीचे तापमान, इन जिलों पर भारी 48 घंटे

Advertisement
Topics mentioned in this article