Today weather in Rajasthan: उत्तर भारत में पड़ रही भीषण ठंड और शीतलहर (Cold Wave) ने राजस्थान को अपनी चपेट में ले रखा है. प्रदेश के कई जिलों में हालात ये हैं कि खेतों में फसलों पर जमी ओस की बूंदें बर्फ की चादर में बदल गई हैं. हालांकि, दोपहर में खिल रही तेज धूप ने लोगों को कुछ राहत जरूर दी है, लेकिन रात और सुबह का तापमान अभी भी हड्डियों को ठिठुराने वाला बना हुआ है. मौसम विभाग (IMD) ने राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों के लिए येलो अलर्ट' जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आगामी 48 घंटों तक प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप इसी तरह बना रहने की संभावना है.
लूणकरणसर और फतेहपुर में 'जीरो' के करीब पारा
बीकानेर जिले का लूणकरणसर सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया. वहीं, सीकर के फतेहपुर में पारा 2.2 डिग्री दर्ज किया गया. नागौर और माउंट आबू जैसे इलाकों में भी तापमान 2 डिग्री के नीचे बना हुआ है, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान की बात करे तो बाड़मेर में 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई तो वही लूणकरनसर में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 01.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 8.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 9.2 डिग्री, अलवर में 3.0 डिग्री, जयपुर में 10.4 डिग्री, पिलानी में 4.1 डिग्री, सीकर में 4.8 डिग्री, कोटा में 9.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 9.6 डिग्री, बाड़मेर में 9.6 डिग्री, जैसलमेर में 4.7 डिग्री, जालौर में 7.5 डिग्री, जोधपुर में 7.8 डिग्री, माउंट आबू में 2.4 डिग्री, फलोदी में 8.2 डिग्री, बीकानेर में 5.5 डिग्री, चूरू में 4.5 डिग्री, श्री गंगानगर में 3.5 डिग्री, नागौर में 2.6 डिग्री, जालौर में 7.5, सिरोही में 4.7 डिग्री, सीकर के फतेहपुर 2.2 डिग्री, करौली में 3.2 डिग्रीज़ दौसा में 4.9 डिग्री और झुंझुनूं में 3.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
राज्य में आगामी दो दिनों में न्यूनतम तापमानों में कोई विशेष परिवर्तन न होने तत्पश्चात 2 से 3 डिग्री...https://t.co/exOWDkub1y pic.twitter.com/vKXOAgvOOz
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) January 14, 2026
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आगामी 48 घंटों तक प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप इसी तरह बना रहने की संभावना है. शेखावाटी क्षेत्र में उत्तरी हवाओं की रफ्तार कम होने से दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी जरूर हुई है, जिससे 'दिन की सर्दी' से थोड़ी राहत मिली है.
19 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक 8 जनवरी तक मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहेगा और आसमान साफ रहेगा.19 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होने की संभावना है. इसके प्रभाव से जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में बादल छा सकते हैं और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. यह स्थिति अगले 2-3 दिनों तक बनी रह सकती है.
खेती और सेहत पर असर
तापमान गिरने और ओस जमने से रबी की फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है. विशेषज्ञों ने किसानों को फसलों को पाले से बचाने के लिए हल्की सिंचाई करने या धुंआ करने की सलाह दी है. वहीं, आम लोगों को सलाह दी गई है कि कोहरे के दौरान वाहन सावधानी से चलाएं और ठंड से बचाव के उचित उपाय करें.
यह भी पढ़ें; बीजेपी छोड़ते ही महेंद्रजीत मालवीया के ठिकानों पर ACB रेड, कहा- सरकार को बताना चाहिए छापेमारी में क्या मिला