विज्ञापन

शादी के बाद पहली ही रात बहन के साथ फरार हुई दुल्हन, पति और पूरे परिवार को किया बेहोश

दुल्हन ने पूरे परिवार को खाने में  नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया था. इसके बाद बड़ी बहन के साथ दुल्हन फरार हो गई. सुबह जब परिजनों को होश आया तो घर में सामान बिखरा हुआ देख होश उड़ गए.

शादी के बाद पहली ही रात बहन के साथ फरार हुई दुल्हन, पति और पूरे परिवार को किया बेहोश

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है. यहां कोलारी थाना क्षेत्र के पेपहेरा गांव में शादी के बाद पहली ही रात को पति और पूरे परिवार को बेहोश कर फरार हो गई. दुल्हन ने पूरे परिवार को खाने में  नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया था. इसके बाद बड़ी बहन के साथ दुल्हन फरार हो गई. सुबह जब परिजनों को होश आया तो घर में सामान बिखरा हुआ देख होश उड़ गए. पति एवं अन्य परिजनों को अस्पताल में भर्ती कराकर मामले से पुलिस को अवगत कराया गया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देख दुल्हन उसकी बड़ी बहन एवं बिचौलियों को पकड़ने के लिए दबिश दी. आगरा से पुलिस ने बिचौलिये को दबोच लिया है.

कैसे हुई थी शादी

पीड़ित पति पिपहेरा गांव निवासी सोनू कुमार ने बताया 6 दिसंबर 2025 को उसकी शादी झारखंड की युवती मंजू के साथ आगरा में संपन्न हुई थी. कोर्ट मैरिज के साथ मंदिर में शादी की रस्में अदा हुई थी. शादी संपन्न होने के बाद दुल्हन को विदा करा कर घर लेकर आ गए. घर पर भी शादी की सभी रस्में निभाई गई. सोमवार देर शाम को दुल्हन ने पहली बार परिवार के सभी सदस्यों के लिए खाना बनाया था. खाने के अंदर दुल्हन मंजू एवं उसकी बड़ी बहन ने कोई नशीला पदार्थ मिला दिया. सोनू ने बताया फर्स्ट नाईट होने की वजह से उसके काफी अरमान थे. खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सोने चले गए. सोनू एवं उसकी पत्नी मंजू भी एक कमरे में आराम करने चले गए. रात 11:00 बजे के आसपास घर के सभी सदस्य अचेत और बेहोश हो गए. 

परिवार के सभी लोग बेहोश हो जाने के बाद दुल्हन मंजू एवं उसकी बड़ी बहन ने अलमारी बक्सों की तलाशी ली. लेकिन सामान उनको कुछ भी हासिल नहीं हुआ. घर गृहस्थी के सामान को मकान में फेंक कर दुल्हन एवं उसकी बड़ी बहन फरार हो गई. मंगलवार सुबह परिजनों को होश आया. दुल्हन एवं उसकी बड़ी बहन घर से गायब होने के साथ सामान बिखरा हुआ देख परिजनों के होश उड़ गए. पति सोनू एवं उसके पिता सुरेश की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. जिन्हें परिजनों ने बसई नवाब सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलने के बाद बसई नवाब चौकी इंचार्ज वीर विक्रम सिंह मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना कर एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया. एफएसएल टीम ने खाद्य सामग्री के नमूने लिए हैं. वही सोनू एवं उसके पिता सुरेश की सेहत में सुधार होने पर अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

1 लाख 20 हजार में हुआ सौदा

पीड़ित युवक सोनू ने बताया आगरा में किसी रिश्तेदार के मार्फत बिचौलिया के जरिए यह रिश्ता झारखंड की युवती मंजू के साथ 120000 रुपए में तय कराया था. अमुक राशि दुल्हन मंजू के परिजनों को सौंपी गई थी. इसके अलावा शादी में करीब 100000 रुपये का अतिरिक्त खर्च आया था. 6 दिसंबर 2025 को कोर्ट मैरिज एवं मंदिर में शादी हुई थी. लेकिन फर्स्ट नाइट को दुल्हन खाद्य पदार्थ में नशीला पदार्थ खिलाकर एवं दगा देकर घर से फरार हो गई.

कर्जा लेकर की शादी

पीड़ित सोनू ने बताया उसके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है. शादी करने के लिए उसके पिता सुरेश ने करीब ढाई लाख रुपए का कर्जा लिया था. 120000 रुपए नगद दुल्हन पक्ष को दे दिए वहीं ₹100000 का अतिरिक्त खर्च शादी में आया था.

बिचौलिया दबोचा

वसई नवाब चौकी इंचार्ज वीर विक्रम सिंह ने बताया मामले की गंभीरता को देख पुलिस ने कई टीम गठित की है. पुलिस ने दबिश देकर शादी कराने वाले बिचौलिया को दबोच लिया है. दुल्हन एवं उसकी बड़ी बहन की पुलिस तलाश कर रही है. उन्होंने बताया दोषियों को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Looteri Dulhan: लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश, कोमल' निकली 'सलोनी', पति के साथ मिलकर करती थी ठगी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close