विज्ञापन

राहुल गांधी को शादी की एडवाइज देने पर भड़के डोटासरा, बोले- सुम‍ित गोदारा का संस्‍कार दर्शाता है

कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने राहुल गांधी को शादी करने की सलाह दे डाली थी. इसके बाद पीसीसी चीफ गोव‍िंद स‍िंह डोटासरा और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने हमला बोला.

राहुल गांधी को शादी की एडवाइज देने पर भड़के डोटासरा, बोले- सुम‍ित गोदारा का संस्‍कार दर्शाता है
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा.

राजस्‍थान कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष गोव‍िंद स‍िंह डोटासरा और प्रताप सिंंह खाचरियावास ने मंत्री सुमित गोदारा पर तीखा हमला बोला है. डोटासरा ने कहा कि सरकार के मंत्री जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह उनकी सोच और संस्कारों को दर्शाता है. डोटासरा ने कहा कि आरएसएस की पाठशाला में इस तरह की बातें सिखाई जाती है.

"कोई विजन नहीं, अनर्गल बयानबाजी"

उन्होंने मंत्री गोदारा के बयान पर सवाल उठाया कि किसी के निजी जीवन पर टिप्पणी करने का अधिकार आखिर उन्हें किसने दिया है. डोटासरा ने आरोप लगाया कि सरकार के पास विकास का कोई विजन नहीं है, इसी वजह से अनर्गल बयानबाजी की जा रही है.

खाचरियावास बोले- ओछा बोलोगे तो ओछा सुनोगे 

पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने तल्ख प्रतिक्रिया दी है. खाचरियावास ने कहा कि सुमित गोदारा जैसे मंत्रियों को शर्म करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हर नेता हर मंत्री को अपनी हद में रहकर बात करनी चाहिए. सुमित गोदारा जैसे लोग जो फालतू की बात करते हैं, उनको खुद के बारे में भी सोच लेना चाहिए. उन्होंने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा, "ओछा बोलोगे तो ओछा सुनोगे."

रेहान वाड्रा ने अवीवा वेग से सगाई की 

प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा और अवीवा बेग की सगाई पर मंत्री सुम‍ित गोदारा ने मंगलवार को कहा था क‍ि अब राहुल गांधी भी शादी करें. सुम‍ित गोदारा जयपुर में बीजेपी मुख्‍यालय पर जनसुनवाई कर रहे थे. इस दौरान पत्रकारों ने रेहान वाड्रा की सगाई पर सवाल पूछा.

"राहुल गांधी भी शादी करें"

पत्रकारों के सवाल पर मंत्री सुम‍ित गोदारा ने कहा, "इसमें मैं क्या कह सकता हूं, सगाई हो रही है अच्छी बात है. शादी भी हो. हम तो यह कहेंगे राहुल गांधी की भी सगाई हो, राहुल गांधी भी शादी करें. राहुल गांधी भी शादी के बाद सही रास्‍ते पर चलेंगे. अभी वह सही नहीं चल रहे हैं. शादी होगी तो सही चलेंगे."

यह भी पढ़ें: "भांजे की सगाई हो गई अब राहुल गांधी भी जल्‍दी शादी करें," सुम‍ित बोले- शादी होगी तो सही रास्‍ते पर चलेंगे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close