Rajasthan: युवती ने 6 मह‍ीने पहले घर से भागकर की थी शादी, अब फंदे पर लटकते म‍िली लाश; प‍िता बोले-दहेज के ल‍िए बेटी को मार डाला

Rajasthan:  जुलाई में युवती ने पंकज मोदी से नोएडा में आर्य समाज में शादी की थी. घटना से पहले युवती ने अपने चचेरे भाई को फोन करके कहा क‍ि ससुराल वाले मुझे मार देंगे, इन्‍हें पैसे दे दो. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हर्ष‍िता ने पंकज मोदी से लव मैर‍िज की थी.

Rajasthan: जयपुर में युवती की लाश फंदे से लटकती म‍िली. युवती के प‍िता ने पत‍ि और ससुराल वालों पर हत्‍या का आरोप लगाया है. उनका आरोप है क‍ि घर वालों ने हत्‍या के बाद शव को कमरे में फंदे से लटका द‍िया. युवती के प‍िता का दावा है क‍ि उसके शरीर पर चोट के न‍िशान थे. 15 दिसंबर की दोपहर को हर्षिता की लाश फंदे से लटकती हुई म‍िली थी. हर्षिता के पिता ने 17 द‍िसंबर को रामनगर‍िया थाने में मामला दर्ज कराया था. 

हर्ष‍िता के पि‍ता की जयपुर में सब्‍ज‍ियों की दुकान 

हर्ष‍िता के प‍िता अशोक तंवर जयपुर के नंदपुरी इलाके में रहते हैं. वे मूलरूप से यूपी के हैं. उनका सब्‍ज‍ियों का काम है. जुलाई 2024 में बेटी ने पंकज मोदी के साथ भाग कर शादी की थी. दोनों ने नोएडा में आर्य समाज के मंदिर में शादी की थी. पिता ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद ही परिवार ने दोनों को स्वीकार कर लिया था और दशहरे पर बेटी और दामाद घर भी आए थे. 

Advertisement

हर्ष‍िता की लाश फंदे से लटकते हुए म‍िली.

15 द‍िसंबर को ह‍र्ष‍िता की लाश फंदे से लटकते हुए म‍िली थी 

15 दिसंबर को रामनगरिया थाना इलाके के प्रताप नगर के सीबीआई कॉलोनी में रात 8:00 हर्षिता कश्यप फंदे से लटकता हुआ मिला. इसके बाद पति पंकज उसे जयपुरिया हॉस्पिटल लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उस मृत घोषित कर दिया. अस्पताल स्टाफ ने हर्षिता के ताऊ को कॉल कर मौत की सूचना दी थी.

Advertisement

युवती के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज 

घटना की जांच कर रहे एसीपी सांगानेर विनोद कुमार का कहना है की घटना के बाद पिता अशोक तंवर की ओर से रामनगरिया थाना में पंकज समेत उसके परिवार के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है. मामला दर्ज होने के बाद 17 दिसंबर को एफएसएल टीम सीबीआई कॉलोनी पहुंची और सबूत जुटाए. पिता ने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी मिली हम जयपुरिया अस्पताल पहुंचे. हर्षिता का पति अपने दोस्तों के साथ खड़ा था, जब हमने हर्षिता का शव देखा तो उस पर चोट के निशान थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने की नरेश मीणा की र‍िहाई के ल‍िए गुप्‍त मीट‍िंग, करेंगे बड़ा आंदोलन; महापंचायत का ऐलान