Rajasthan: जयपुर में युवती की लाश फंदे से लटकती मिली. युवती के पिता ने पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि घर वालों ने हत्या के बाद शव को कमरे में फंदे से लटका दिया. युवती के पिता का दावा है कि उसके शरीर पर चोट के निशान थे. 15 दिसंबर की दोपहर को हर्षिता की लाश फंदे से लटकती हुई मिली थी. हर्षिता के पिता ने 17 दिसंबर को रामनगरिया थाने में मामला दर्ज कराया था.
हर्षिता के पिता की जयपुर में सब्जियों की दुकान
हर्षिता के पिता अशोक तंवर जयपुर के नंदपुरी इलाके में रहते हैं. वे मूलरूप से यूपी के हैं. उनका सब्जियों का काम है. जुलाई 2024 में बेटी ने पंकज मोदी के साथ भाग कर शादी की थी. दोनों ने नोएडा में आर्य समाज के मंदिर में शादी की थी. पिता ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद ही परिवार ने दोनों को स्वीकार कर लिया था और दशहरे पर बेटी और दामाद घर भी आए थे.
15 दिसंबर को हर्षिता की लाश फंदे से लटकते हुए मिली थी
15 दिसंबर को रामनगरिया थाना इलाके के प्रताप नगर के सीबीआई कॉलोनी में रात 8:00 हर्षिता कश्यप फंदे से लटकता हुआ मिला. इसके बाद पति पंकज उसे जयपुरिया हॉस्पिटल लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उस मृत घोषित कर दिया. अस्पताल स्टाफ ने हर्षिता के ताऊ को कॉल कर मौत की सूचना दी थी.
युवती के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
घटना की जांच कर रहे एसीपी सांगानेर विनोद कुमार का कहना है की घटना के बाद पिता अशोक तंवर की ओर से रामनगरिया थाना में पंकज समेत उसके परिवार के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है. मामला दर्ज होने के बाद 17 दिसंबर को एफएसएल टीम सीबीआई कॉलोनी पहुंची और सबूत जुटाए. पिता ने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी मिली हम जयपुरिया अस्पताल पहुंचे. हर्षिता का पति अपने दोस्तों के साथ खड़ा था, जब हमने हर्षिता का शव देखा तो उस पर चोट के निशान थे.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने की नरेश मीणा की रिहाई के लिए गुप्त मीटिंग, करेंगे बड़ा आंदोलन; महापंचायत का ऐलान