विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2025

Rajasthan: राज्यपाल ने हल्दीघाटी की मिट्टी से किया तिलक, महाराणा प्रताप और चेतक को किया याद

Maharana Pratap: राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े हल्दीघाटी से गुजरे तो वहां रूककर इतिहास की गाथाओं के बारे में जाना और मिट्टी को नमन भी किया.

Rajasthan: राज्यपाल ने हल्दीघाटी की मिट्टी से किया तिलक, महाराणा प्रताप और चेतक को किया याद

Haldighati: राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े हाल ही में इतिहास पर बयान के चलते चर्चा में रहे. अब जब वह हल्दीघाटी पहुंचे तो उन्होंने वहां की मिट्टी से तिलक भी किया. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप और चेतक की भूमि को नमन भी किया. दरअसल, वह बेहद अल्पकालिक दौरे के चलते यहां पहुंचे थे. उनका कार्यक्रम चित्तौड़गढ़ का था, लेकिन राजसमंद के हल्दीघाटी से गुजरे तो वहां रूककर इतिहास की गाथाओं के बारे में जाना और मिट्टी को नमन भी किया. इसके बाद चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हुए. 

राज्यपाल ने हल्दीघाटी दर्रे की पावन मिट्टी से तिलक कर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने महाराणा प्रताप स्मारक स्थल पर माल्यार्पण कर उनकी वीरगाथा का स्मरण भी किया. राज्यपाल ने प्रसिद्ध चेतक समाधि स्थल का अवलोकन भी किया और चेतक की वीरता को भी नमन किया.

Latest and Breaking News on NDTV

यहां का इतिहास सुन भावुक हुए राज्यपाल

इसके बाद उन्होंने महाराणा प्रताप संग्रहालय का भ्रमण किया. यहां शॉर्ट फिल्म के माध्यम से महाराणा प्रताप के त्याग, तपस्या और बलिदान की गाथा प्रदर्शित की गई. राष्ट्रीय स्मारक और रक्ततलाई का इतिहास सुन राज्यापल भावुक हो गए. 

राज्यपाल के आगमन पर जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा और पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक, तहसीलदार आशीष सोनी, खमनौर विकास अधिकारी हनुवीर सिंह, संग्रहालय से जुड़े उपेंद्र श्रीमाली समेत कई लोग मौजूद थे. 

यह भी पढ़ेंः 'झाड़ू लेकर शहर में निकल गईं मैडम', दुकानों के बाहर सफाई करती नजर आईं IAS टीना डाबी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close