विज्ञापन

"बीजेपी की औकात नहीं कि संभाग-जिले रद्द कर दे"- डोटासरा बोले; बताया आगे का प्लान, सीकर से करेंगे शुरुआत

Rajasthan Politics: डोटासरा ने इंडिया गठबंधन की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मंदिरों में घूमते हैं, पर्चियों से चलते हैं.

"बीजेपी की औकात नहीं कि संभाग-जिले रद्द कर दे"- डोटासरा बोले; बताया आगे का प्लान, सीकर से करेंगे शुरुआत

Govind Singh Dotasra: आगामी 4 जनवरी को सीकर बंद के ऐलान के लिए इंडिया गठबंधन के बैनर तले बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हमारे संघर्ष की जीत होगी. यह संभाग और जिले वापस बनेंगे. बीजेपी की औकात नहीं है कि यह सीकर को संभाग और नीमकाथाना को जिला खत्म कर दें. यह पर्चियों से चलने वाले लोग हैं. इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) की सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "मंदिरों में घूमते हैं, पर्चियों से चलते हैं. हम इनके घुटने टिका देंगे. इनसे संभाग भी लेंगे और नगर निगम भी लेंगे. इस संघर्ष में पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. यह आंदोलन एक बड़ा जन-आंदोलन बनेगा और पूरे सीकर संभाग के लोगों की जीत होगी. यह किसी पॉलिटिकल पार्टी की जीत नहीं होगी." 

भजनलाल सरकार की कील ठोक देंगे- डोटासरा

इस दौरान चूरू, नीमकाथाना, झुंझुनूं के नेता और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. साथ ही छात्र संगठन, बार संघ और किसान संगठन भी इस सभा में शामिल हुए. पीसीसी चीफ ने सीकर के प्रधानजी का जाव की इस सभा में सीएम भजनलाल पर जमकर तंज कसे. उन्होंने कहा कि हम राजस्थान की पर्ची सरकार के घुटने टिका कर रहेंगे, इस भजनलाल सरकार के कील ठोक देंगे. यह बीजेपी वाले राइजिंग राजस्थान के नाम से हमारी जमीन बड़े-बड़े उद्योगपतियों को लुटवा रहे हैं.

"संभाग होता तो कई बड़ी यूनिवर्सिटी खुलती"

डोटासरा ने कहा कि सीकर संभाग बना तो उसमें एम्स भी आता और आईआईटी भी आता. बड़े लेवल की परीक्षाएं भी संभाग स्तर पर होती. संभाग के कारण चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में हमें बहुत फायदा होता. एजुकेशन नगरी सीकर में संभाग बनने के बाद बड़े-बड़े घराने यूनिवर्सिटी और कॉलेज खोलने के लिए आए, लेकिन आज वह क्या निर्णय लेंगे वह जाने. हमारी इस बढ़ती हुई रफ्तार और ग्रोथ को बीजेपी की इस निकम्मी सरकार ने खत्म करने का काम किया है.

डोटासरा, कस्वां और अमराराम के नेतृत्व में होगा जनआंदोलन

आगामी 4 जनवरी को सीकर बंद के आह्वान के बाद 7 जनवरी को सीकर जिले के उपखंड कार्यालय में ज्ञापन भी दिया जाएगा. इस जनआंदोलन का नेतृत्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सीकर सांसद अमराराम, चूरू सांसद राहुल कस्वां और अभिभाषक संघ के अध्यक्ष करेंगे. 

यह भी पढ़ेंः "थारो साथ न मिलतो तो काका की खाज मिटती कोनी", राहुल कस्वां ने राजेंद्र राठौड़ पर फिर बोला हमला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close