विज्ञापन

Rajasthan Politics: हनुमान बेनीवाल ने मंत्री केके बिश्नोई को दी खुली चुनौती, कहा- 'फड़फड़ाहट खत्म कर दूंगा, कार्यकाल पूरा नहीं करने दूंगा'

Rajasthan News: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को बाड़मेर के धोरीमना में तेजा दशमी के अवसर पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राजस्थान की राजनीति में हलचल मचा दी है.

Rajasthan Politics: हनुमान बेनीवाल ने मंत्री केके बिश्नोई को दी खुली चुनौती, कहा- 'फड़फड़ाहट खत्म कर दूंगा, कार्यकाल पूरा नहीं करने दूंगा'
hanuman beniwal

MP Hanuman Beniwal News: नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को बाड़मेर के धोरीमना में तेजा दशमी के अवसर पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राजस्थान की राजनीति में हलचल मचा दी है. भीमथल गांव के तेजाजी मंदिर मेले में अपने तीखे तेवरों से बेनीवाल ने राजस्थान सरकार और उसके मंत्रियों पर सीधा हमला बोला.

राज्य मंत्री केके बिश्नोई को मिली खुली चुनौती

 उन्होंने राजस्थान के वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री केके बिश्नोई को खुली चुनौती देते हुए कहा, "मंत्री की फड़फड़ाहट मिटा देंगे, उनका कार्यकाल पूरा नहीं होने दूंगा." वहीं उन्होंने बीच सभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर भी निशाना साधा और कहा कि तेजा दशमी के दिन कह रहा हूं, भजनलाल की उलटी गिनती शुरू हो गई है."

 युवाओं के मुद्दे उठाए

धोरीमना के भीमथल में आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने युवाओं के सपनों को कुचला, लेकिन हाई कोर्ट से एसआई भर्ती रद्द हुई, जो तेजा भक्तों के लिए बड़ी जीत है. उन्होंने राजस्थान को "फर्जी डिग्रियों का गढ़" बताते हुए कहा कि दिल्ली में अन्य सांसद उनसे उनकर बच्चों को राजस्थान से फर्जी डिग्री की बात करते हैं. बेनीवाल ने ठोस लहजे में कहा, "हनुमान बेनीवाल थकने वाला नहीं है, सबको ठीक करेंगे."

जाट समाज पर टिप्पणी 

बेनीवाल ने जाट समाज के साथ कथित राजनीतिक भेदभाव का मुद्दा उठाते हुए कहा, "70 साल में जाट समाज से कोई गृह मंत्री तक नहीं बना, मोदी के पहला मंत्रिमंडल है जिसमें एक भी जाट कैबिनेट मंत्री नहीं." उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को हटाए जाने पर भी तंज कसा और कहा, "धनखड़ साहब, बोलो, दिल्ली घेर लेंगे।" उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला, कर्नल सोनाराम चौधरी के निधन पर अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने उनके पार्थिव शरीर को सम्मान तक नहीं दिया.

कांग्रेस भाजपा के नेताओं को RLP में शामिल होने का न्योता

बेनीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं से आरएलपी में शामिल होने का आह्वान किया और कहा, "कब तक दूसरों के दल में रहोगे, आओ, कंधे से कंधा मिलाकर राजस्थान के लिए लड़ें।" उन्होंने बाड़मेर में अपने समर्थकों के छोड़कर जाने की पीड़ा जताई, लेकिन जोश भरे अंदाज में कहा, "मैं और नये लोग तैयार करूंगा."

यह भी पढ़ें; Rajasthan Assembly LIVE Updates: काली पट्टी बांधकर कांग्रेस विधायकों ने किया प्रदर्शन, लगाए 'शिक्षा मंत्री इस्तीफा दो' के ना

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close