विज्ञापन

Rajasthan Politics: “मेरे ल‍िए जेल जाओगे तो कामयाब करूंगा”, हनुमान बेनीवाल बोले- बाहर म‍िलावट वाला खाना है, जेल का ठीक है

Rajasthan Politics: हनुमान बेनीवाल ने कहा क‍ि पुलिस वाले कानून हाथ में लेने की कोश‍िश करें और गुंडागर्दी करें तो जवाब देना सीखो.

Rajasthan Politics: “मेरे ल‍िए जेल जाओगे तो कामयाब करूंगा”, हनुमान बेनीवाल बोले- बाहर म‍िलावट वाला खाना है, जेल का ठीक है
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मेरे लिए जेल जाओगे तो कामयाब कर दूंगा.

Rajasthan Politics: आरएलपी के नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का सोशल मीड‍िया पर एक वीड‍ियो क्लिप वायरल हो रहा है. इस वीड‍ियो में वो लोगों से कहते दिख रहे हैं क‍ि अब डरने की जरूरत नहीं है, पुल‍िस वाले गुंडागर्दी करें तो लोकतंत्र में जवाब देना सीखो. वो कहते हैं,"जवाब दोगे कf नहीं दोगे? पीछे मैं खड़ा हूं. ना डरना और ना दबना. घंटे दो घंटे थाने में रह भी जाओगे तो क्‍या फर्क पड़ जाएगाय़ कौन सी मेहंदी तुम्‍हारी उतर जाएगी?"

"थाने में रहोगे तो होश‍ियार हो जाओगे"

हनुमान बेनीवाल ने कहा, “थाने में रहोगे तो होश‍ियार हो जाओगे. जेल जाओगे तो नेता बन बनोगे. इंद‍िरा गांधी के साथ, जो-जो जेल गए वो एमपी-एमएलए बन गए. और मेरे ल‍िए जो-जो जेल जाएगा. मैं उन सभी को कामयाब करूंगा. तयशुदा बात है. और जेल में लंब समय तक रहने भी नहीं दूंगा. केस और मुकदमा भी मैं ही लडूंगा.”

"जेल के अंदर ठीक खाना मिलता है"

उन्होंने कहा, “च‍िंता मत करना. बाहर खाली बैठे हो. बाहर भी खाना म‍िलता है जेल में भी खाना म‍िलेगा. बाहर म‍िलावट वाला खाना है. जेल के अंदर का खाना ठीक है. जेल के अंदर का खाना आजकल हमने सुधार करवाया है. वहां तुम एक्‍सरसाइज भी कर सकते हो, और ध्‍यान-योग भी कर सकते हो. बाहर मोटरसाइकिल लेकर घूमते रहते हो और रील देखते रहते हो. अगर जेल जाना पड़े तो उससे भी पीछे नहीं हटना."

"हनुमान बेनीवाल को कोई झुका नहीं सकता"

हनुमान बेनीवाल ने कहा क‍ि सच‍िन पायलट का एक नेता कहता है क‍ि हमे पता है हनुमान बेनीवाल कहां-कहां सरेंडर करता है. उन्होंने कहा," हां मैं सरेंडर करता हूं, लेक‍िन राजस्‍थान के जवान और क‍िसान के सामने सरेंडर करता हूं. बाकी दुनिया की कोई ताकत नहीं जो हनुमान को पद का कोई लालच देकर या कोई दूसरा प्रलोभन देकर झुका सके और रोक सके."

यह भी पढ़ें: "अध‍िकारी और बीजेपी व‍िधायकों ने जेल में मेरी मदद की", नरेश मीणा बोले- हनुमान बेनीवाल को स्पेशल धन्यवाद देता हूं

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close