हरियाणा की महिला से राजस्थान में गैंगरेप, नौकरी के बहाने ले गए 3 लोग; बारी-बारी से किया दुष्कर्म

आरोपियों ने महिला को लगभग एक घंटे तक जबरन बंधक बनाए रखा. इसके बाद वे उसे वापस उसकी गाड़ी में उसके गांव छोड़ गए. जाते समय आरोपियों ने महिला को धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वे उसे जान से मार देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
हरियाणा की महिला से राजस्थान में गैंगरेप

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं में पिस्तौल की नोंक पर एक महिला को बंधक बनाकर गैंगरेप की वारदात हुई है. गैंगरेप के बाद आरोपियों ने महिला को धमकी दी कि अगर वह किसी को घटना के बारे में बताया तो जान से मार देंगे. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है. बाकी दो आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं.

भगेरिया टॉवर के फ्लैट में गैंगरेप

पुलिस के मुताबिक, हरियाणा की महिला के साथ चिड़ावा कस्बे की मंड्रेला रोड पर स्थित भगेरिया टॉवर के एक फ्लैट में गैंगरेप हुआ. पुलिस को दी रिपोर्ट में महिला ने बताया कि तीन युवकों ने बंदूक की नोक पर उसके साथ गैंग रेप किया है. यह घटना तब हुई, जब महिला को सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का झांसा देकर पिलानी बुलाया गया और फिर चिड़ावा लाकर मंड्रेला रोड पर स्थित भगेरिया टॉवर के एक फ्लैट में उसके साथ गैंग रेप किया गया.

पीड़ित महिला ने बताया कि वह गांव में सिलाई का काम करती है. करीब 15-20 दिन पहले उसने गलती से एक नंबर पर कॉल कर दिया था. जिसे जब्बार नाम के एक युवक ने उठाया. रॉन्ग नंबर बताने के बाद भी जब्बार ने उसे लगातार कॉल और व्हाट्सएप मैसेज भेजना शुरू कर दिया. जब्बार ने महिला को बताया कि उसकी अच्छी जान-पहचान है और वह उसे सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दिला देगा.

नौकरी के इंटरव्यू के लिए बुलाया

इंटरव्यू के लिए उसने महिला से अच्छे कपड़े पहनकर आने को कहा और जब महिला ने पैसे न होने की बात तो जब्बार ने फोन-पे के जरिए उसे सूट खरीदने के लिए पैसे भी भेजे. 27 अगस्त को जब्बार महिला के गांव गया और नौकरी के लिए उसका कद और वजन लेने के बाद उसे आने-जाने के लिए 1000 रुपए का किराया भी दिया. 28 अगस्त को जब्बार ने महिला को नौकरी के इंटरव्यू के लिए पिलानी बुलाया.

Advertisement

महिला दोपहर 3:30 बजे पिलानी पहुंची. जहां काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में जब्बार उसे लेने आया. गाड़ी में जब्बार के साथ उसके दो दोस्त और भी थे. पिलानी से तीनों युवक महिला को अपने साथ चिड़ावा ले आए. चिड़ावा में वे उसे एक ऐसी बिल्डिंग में ले गए, जिसके नीचे एक गोदाम और ऊपर एक फ्लैट था. महिला के अनुसार, फ्लैट में ले जाने के बाद जब्बार ने उसके सिर पर पिस्तौल तान दी और कपड़े उतारने को कहा.

बंधक बनाकर तीनों ने किया दुष्कर्म

इसके बाद जब्बार ने खुद और फिर उसके दोनों साथियों, भांजा और सोनू ने भी बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपियों ने महिला को लगभग एक घंटे तक जबरन बंधक बनाए रखा. इसके बाद वे उसे वापस उसकी गाड़ी में उसके गांव छोड़ गए. जाते समय आरोपियों ने महिला को धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वे उसे जान से मार देंगे. घर पहुंचने पर पीड़ित महिला ने अपने भाई को पूरी घटना के बारे में बताया.

Advertisement

इसके बाद शनिवार को परिवार के लोग उसे लेकर चिड़ावा थाने पहुंचे और जब्बार, भांजा और सोनू के खिलाफ सामूहिक बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया और महिला को मेडिकल जांच के लिए चिड़ावा उप-जिला अस्पताल ले जाया गया. पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बाकी दो आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं. चिड़ावा के डीएसपी विकास धींधवाल कर रहे हैं.

यह भी पढे़ं- 

बूंदी: मोबाइल टावर की चोटी पर चढ़कर बैठ गया युवक, वजह जानकार हैरान रह गया प्रशासन

पति बना SI और पत्नी बनी फर्स्ट ग्रेड टीचर, दोनों ने ली फर्जी तरीके से नौकरी; अब SOG ने की बड़ी कार्रवाई

Advertisement