विज्ञापन

बूंदी: मोबाइल टावर की चोटी पर चढ़कर बैठ गया युवक, वजह जानकार हैरान रह गया प्रशासन

राजस्थान के बूंदी जिले में बाढ़ से घर टूटने के बाद कमल कोली ने मुआवजे की मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़कर हंगामा किया. जिसमें प्रशासन ने समझाइश के बाद मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया.

बूंदी: मोबाइल टावर की चोटी पर चढ़कर बैठ गया युवक, वजह जानकार हैरान रह गया प्रशासन
बूंदी में टावर की चोटी पर चढ़ा युवक.

Rajasthan News: राजस्थान में बूंदी जिले के देई कस्बे में बाढ़ से हुए नुकसान के बाद मुआवजे की मांग को लेकर एक युवक ने अनोखा कदम उठाया. कोली मोहल्ला निवासी कमल कोली अपने घर के टूटने से परेशान होकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया और हंगामा शुरू कर दिया. इस हाई वोल्टेज ड्रामे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.  

मुआवजे की मांग, नहीं मिला जवाब

कमल कोली का कहना था कि भारी बारिश और बाढ़ ने उनके घर को पूरी तरह बर्बाद कर दिया. उन्होंने प्रशासन से कई बार मुआवजे की गुहार लगाई लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. अधिकारियों के पास चक्कर काटने के बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हुई. हताश होकर कमल ने मोबाइल टावर पर चढ़कर अपनी बात रखने का फैसला किया. वह करीब एक घंटे तक टावर पर चढ़ा रहा और अपनी मांगों को जोर-शोर से उठाता रहा.  

करीब 1 घंटे बाद उतरा युवक

सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. नायब तहसीलदार रामकिशोर ने कमल को समझाने की कोशिश की. करीब एक घंटे की समझाइश के बाद अधिकारियों ने उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया. इसके बाद कमल टावर से नीचे उतर आया.

नायब तहसीलदार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पंचायत स्तर पर राहत शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. कमल का मामला भी इन शिविरों में दस्तावेजों के साथ देखा जाएगा और क्षतिग्रस्त मकान का मुआवजा दिलवाया जाएगा.  

लोगों में चर्चा बनी घटना 

इस घटना ने स्थानीय लोगों में प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए. कमल जैसे कई पीड़ितों का कहना है कि बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे जल्दी और पारदर्शी तरीके से होना चाहिए. वहीं प्रशासन ने अब तेजी से कार्रवाई का वादा किया है ताकि प्रभावित लोगों को जल्द राहत मिल सके. 

यह भी पढ़ें- जगदीप धनखड़ ने पूर्व विधायक के तौर पर फिर मांगी पेंशन, क्या पूर्व उपराष्ट्रपति की भी पेंशन मिलेगी?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close