विज्ञापन

Rajasthan: हेड कांस्‍टेबल ने राजगढ़ थाना पुल‍िस पर मारपीट के लगाए आरोप, बोले- नहीं सुनी हमारी फर‍ियाद 

Rajasthan: आरोपी मह‍िला ने हेड कांस्‍टेबल को घर बुलाया और उसकी आपत्‍तिजनक तस्‍वीरें और वीड‍ियो अपने मोबाइल में र‍िकॉर्ड कर ल‍िए. वायरल करने की धमकी देने लगी. 

Rajasthan: हेड कांस्‍टेबल ने राजगढ़ थाना पुल‍िस पर मारपीट के लगाए आरोप, बोले- नहीं सुनी हमारी फर‍ियाद 
हेड कांस्‍टेबल रव‍ि ने राजगढ़ थाने के पुल‍िस वालों पर मारपीट का आरोप लगाया.

Rajasthan: पटना पुलिस के हेड कांस्टेबल रव‍ि ने राजगढ़ थाना पुलिस के स्टाफ पर मारपीट का आरोप लगाया है. घटना 22 फरवरी की है. पीड़ित हेड कांस्टेबल रव‍ि ने बताया क‍ि एक मह‍िला उसका पीछा करते हुए राजगढ़ पहुंच आई. उसने जब अलवर एसपी कार्यालय में फोन किया तो उसे थाना प्रभारी या सीओ को शिकायत देने के ल‍िए कहा गया. जब रव‍ि थाने पहुंचा तो वहां पर इसकी सुनवाई नहीं हुई. आरोप लगाया क‍ि राजगढ़ थाना पुल‍िस ने मारपीट की. रव‍ि ने अब एसपी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. इस मामले की जांच डीएसपी राजगढ़ को दी गई है. 

हनी ट्रैप का श‍िकार है हेड कांस्‍टेबल  

हेड कांस्टेबल रव‍ि ने बताया कि करीब 8 साल पहले वह मसौढ़ी थाने में नियुक्त था. उस दौरान एक महिला से उसका परिचय हुआ. आरोपी महिला उसे फोन करने लगी. आरोपी महिला ने एक दिन उसे अपने घर बुलाया और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिए. इन्हें वायरल करने की धमकी देकर वह उसे ब्लैकमेल कर रुपए मांगने लगी. पहले 16 लाख रुपए ले लिए, फिर आपत्तिजनक वीडियो और फोटो नष्ट करने के एवज में 10 लाख रुपए और लिए.

फोटो-वीड‍ियो हेड कांस्‍टेबल के पर‍िजनों को शेयर क‍िए  

इसके बाद मह‍िला 5 लाख रुपए और मांगने लगी. जब पैसे नहीं द‍िए तो फोटो और वीडियो उसके परिजनों और दोस्तों को शेयर कर दिए. परेशान होकर वह दिल्ली से राजगढ़ अपने परिजनों के पास पहुंच गया. महिला उसकी लोकेशन पता कर राजगढ़ पहुंच गई. जब पीड़ित शिकायत देने राजगढ़ थाने पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने मदद की जगह उससे मारपीट कर दी.

ASI सह‍ित अन्य पुल‍िसकर्म‍ियों पर मारपीट का आरोप लगाया 

पीड़ित ने ASI धारा सिंह और अन्य स्टाफ पर मारपीट के आरोप लगाया. पीड़ित हेड कांस्टेबल रव‍ि का कहना है कि वह पटना के एक संगठित हनी ट्रैपिंग गिरोह के जाल में फंसा है. इस संबंध में पटना के न्यायालय में सूचनात्मक याचिका भी दायर की हुई है. इसके अलावा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भी लिखित शिकायत दे रखी है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में आज उठेगा पुराने ट्रैक्टर पर टैक्स कम करने का मुद्दा, दिया कुमारी देंगी जवाब

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close