विज्ञापन

Rajasthan Honey Trap: 'मैं डॉक्टर हूं, लिफ्ट दे दो..', उज्जैन की महिला ने जयपुर-अलवर में 27 लोगों को बनाया हनी ट्रैप का शिकार

थाना प्रभारी विनोद सामरिया ने बताया कि यह महिला मध्य प्रदेश के उज्जैन के नानाखेड़ा स्थित एकता नगर कॉलोनी की रहने वाली है, जो कभी किसी को तृषा खान तो कभी किसी को तृषा राठौर बनकर ठगती रही है.

Rajasthan Honey Trap: 'मैं डॉक्टर हूं, लिफ्ट दे दो..', उज्जैन की महिला ने जयपुर-अलवर में 27 लोगों को बनाया हनी ट्रैप का शिकार
पुलिस ने हनी ट्रैप करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले के शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने एक शातिर महिला को गिरफ्तार किया है, जो महंगी गाड़ी में सवार अनजान लोगों को लिफ्ट मांगकर हनी ट्रैप के जाल में फंसाती थी और फिर धमकी देकर रुपये ठगती थी. इस महिला ने अलवर में करीब 15 लोगों से ठगी की है.

डॉक्टर बनकर लिफ्ट मांगी

थाना प्रभारी विनोद सामरिया ने बताया कि परिवादी ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें उसने बताया था, 'मैं 23 जून 2025 को रात 10:00 बजे अपनी दुकान से घर जा रहा था. इसी दौरान मंगलम सिटी के सामने 200 फीट रोड पर कार के आगे एक महिला आ गई. उसने अपने आप को डॉक्टर बता कर लिफ्ट मांगी. इसके बाद मैंने उसे अंसल टाउन छोड़ दिया. कार में लिफ्ट के दौरान उसने बात करने के लिए नंबर एक्सचेंज किए. उसके बाद कॉल व मैसेज पर बात होती रही. एक दिन महिला ने बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करने की धमकी देकर 45000 रुपये की मांग की. मैंने ₹25000 पहले दे दिए. इसके बाद मैंने पुलिस सब बता दिया.' 

जयपुर में दर्ज हैं 14 मुकदमें

थाना प्रभारी ने बताया, 'परिवादी की शिकायत पर हमने महिला को फंसाने के लिए जाल बिछाया. ₹500 के 40 नोट यानी कुल 20 हजार रुपये लेकर बीएसआर कॉलेज के पास परिवार को भेजा गया. उसके साथ सादा कपड़ों में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों भी भेजे गए. इसके बाद उसे नोट लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. मौके से मिले पैसै जब्त कर लिए गए. जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पूछताछ में सामने आया कि महिला 20 साल से इस काम में लगी हुई है और अलग-अलग नाम से लोगों को ठगती है. जयपुर के कई थानों में 14 मुकदमे दर्ज हैं.

उज्जैन की रहने वाली है महिला

थाना प्रभारी विनोद सामरिया ने बताया कि यह महिला मध्य प्रदेश के उज्जैन के नानाखेड़ा स्थित एकता नगर कॉलोनी की रहने वाली है, जो कभी किसी को तृषा खान तो कभी किसी को तृषा राठौर बनकर ठगती रही है. यह महिला कार में लिफ्ट लेने के बाद बताती है कि वह सरिस्का घूमने आई है और अपनी बातों से कार सवार को प्रभावित करती है. अलवर में भी वह 15 लोगों को ठग चुकी है. कार में सवार होने के बाद यह महिला कार सवार से नंबर लेती है फिर बातें करना शुरू करती है. बाद में धमकी देकर कहती है कि मैंने तुम्हारे खिलाफ सबूत इकट्ठा कर लिए हैं. अब मैं बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराऊंगी. उसके बाद परिवादी घबराकर इसको पैसे दे देता है.

ये भी पढ़ें:- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूर किया जगदीप धनखड़ का इस्तीफा, अब जारी होगा गजट नोटिफिकेशन

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close