विज्ञापन

Rajasthan:'...ऐसे तो गंगाजल कम पड़ जाएगा' दोबारा मंदिर पहुंचे टीकाराम जूली ने ज्ञानदेव आहूजा पर क्या कहा ? 

ज्ञानदेव आहूजा के माफी मांगने के सवाल पर टीकाराम जूली ने कहा कि मुद्दा माफी का नहीं है, बल्कि यह जरूरी है कि इस तरह के भड़काऊ बयान दोहराए न जाएं. उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों से समाज में द्वेष फैलता है और यह स्वीकार्य नहीं होना चाहिए.

Rajasthan:'...ऐसे तो गंगाजल कम पड़ जाएगा' दोबारा मंदिर पहुंचे टीकाराम जूली ने ज्ञानदेव आहूजा पर क्या कहा ? 

Tikaram Jully: अलवर में आज राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर कई मंदिरों में पूजा-अर्चना की और देश की खुशहाली की कामना की. इस दौरान वे कांग्रेस के जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा और कई कार्यकर्ताओं के साथ मोती डूंगरी के पास स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. पूजा के बाद NDTV से खास बातचीत में टीकाराम जूली ने भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने कहा, “अब बात को किसी भी तरीके से घुमाया जा सकता है. कांग्रेस पूरी तरह मेरे साथ है. भाजपा नेता गंगाजल छिड़कते हैं, जबकि टीकाराम जूली तो रोज इतने मंदिरों में जाता है कि गंगाजल ही कम पड़ जाए.”

''ऐसे बयानों से समाज में द्वेष फैलता है''

ज्ञानदेव आहूजा से माफी मांगने के सवाल पर टीकाराम जूली ने कहा कि मुद्दा माफी का नहीं है, बल्कि यह जरूरी है कि इस तरह के भड़काऊ बयान दोहराए न जाएं. उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों से समाज में द्वेष फैलता है और यह स्वीकार्य नहीं होना चाहिए. उन्होंने ज्ञानदेव आहूजा के बहाने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “भारतीय जनता पार्टी की सोच शुरू से ऐसी ही रही है, वो कभी वह मुस्लिम विरोधी बात करती है, कभी हिंदू या सिख विरोधी. कोई न कोई जाति या धर्म हमेशा उनके निशाने पर रहता है.”

''भाजपा की विचारधारा में ही नफरत भरी हुई है''

टीकाराम जूली ने भाजपा के एक अन्य मंत्री के हालिया बयान का हवाला देते हुए कहा, “एक मंत्री कह रहे थे कि आदिवासियों का डीएनए टेस्ट होना चाहिए, यह किस तरह की बयानबाज़ी है?” उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा में ही नफरत भरी हुई है, और यही उसका असली एजेंडा है. जूली ने कांग्रेस के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने कठिन समय में उनका साथ दिया, उन्हें संबल प्रदान किया और उनका मनोबल बढ़ाया.

यह भी पढ़ें-  ट्राले से भिड़ी मंदिर जा रहे परिवार की अनियंत्रित कार, चालक की मौत, पति-पत्नी-बेटी गंभीर घायल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close