विज्ञापन

IIFA 2025 में आपके फेवरेट सितारे, माधुरी-नोरा से लेकर शाहिद-श्रेया पहुंचे जयपुर; लगेगा सैकड़ों फिल्मस्टार का जमावड़ा

Bollywood Stars in Jaipur: IIFA अवॉर्ड्स 2025 में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के दिग्गज सितारों का जयपुर में आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इस दौरान शाहिद कपूर, नोरा फतेही, श्रेया घोषाल सहित कई सितारे जयपुर पहुंच चुके हैं. वहीं शाहरुख खान की भी जल्द पहुंचने की संभावना है.

IIFA 2025 में आपके फेवरेट सितारे, माधुरी-नोरा से लेकर शाहिद-श्रेया पहुंचे जयपुर; लगेगा सैकड़ों फिल्मस्टार का जमावड़ा
IIFA 2025 में शामिल होने जयपुर पहुंचे बॉलीवुड सितारे

IIFA 2025: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स का सिल्वर जुबली समारोह 8 और 9 मार्च को जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है. इस मेगा इवेंट में बॉलीवुड के कई नामी सितारे हिस्सा ले रहे हैं. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शुक्रवार को शाहिद कपूर, नोरा फतेही, निमरत कौर, करिश्मा तन्ना, श्रेया घोषाल और मीका सिंह जयपुर पहुंचे. वहीं सुपरस्टार शाहरुख खान भी शनिवार को जयपुर आएंगे. वे तीन दिन तक यहां रहेंगे और 9 मार्च को IIFA अवॉर्ड्स में जबरदस्त परफॉर्मेंस देंगे.

IIFA में महिलाओं के योगदान पर खास सत्र

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर IIFA की ओर से 'द जर्नी ऑफ वीमेन इन सिनेमा' संवाद सत्र आयोजित किया जाएगा. इसमें माधुरी दीक्षित और ऑस्कर विजेता निर्माता गुनीत मोंगा एक मंच साझा करेंगी. यह कार्यक्रम होटल हयात रीजेंसी, मानसरोवर में होगा, जहां IIFA की वाइस प्रेसिडेंट नूरीन खान इस चर्चा का संचालन करेंगी.

रेखा, करीना, करण जौहर और कार्तिक आर्यन भी होंगे शामिल

IIFA के ऐतिहासिक 25वें संस्करण में रेखा, करीना कपूर, करण जौहर, कार्तिक आर्यन जैसे दिग्गज भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. रेखा की मौजूदगी इस समारोह को और खास बनाएगी, क्योंकि वह भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित हस्तियों में से एक हैं.

डिजिटल अवॉर्ड्स और ग्रैंड फिनाले

IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स का आयोजन 8 मार्च को होगा, जिसे अपारशक्ति खुराना, विजय वर्मा और अभिषेक बनर्जी होस्ट करेंगे. वहीं 9 मार्च को IIFA अवॉर्ड्स का ग्रैंड फिनाले होगा, जिसे करण जौहर और कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे. इस दौरान बॉलीवुड के कई बड़े सितारे धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे.

आमेर महल में IIFA का शूट

IIFA के लिए जयपुर के ऐतिहासिक आमेर महल में भी शूटिंग की गई. इस दौरान नुसरत भरूचा और पारुल गुलाटी नजर आईं. दोनों एक्ट्रेस ने आमेर महल की सीढ़ियों पर एक खास सीन शूट किया, जिसमें उन पर फूल बरसाए गए.

IIFA 2025 की थीम 'Silver Is The New Gold' है, जो इसके 25 वर्षों के शानदार सफर का जश्न मनाने का प्रतीक है. जयपुर इस ऐतिहासिक आयोजन का गवाह बनने जा रहा है, जहां बॉलीवुड का पूरा सितारों का कारवां अपनी चमक बिखेरेगा.

ये भी पढ़ें- जयपुर में IIFA अवॉर्ड्स 2025: बॉलीवुड सितारों की धूम, राजस्थान में जोरों पर है तैयारियां

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close