IITian Baba News: हर्षा रिछारिया के बाद IITian बाबा ने भी क्यों छोड़ा महाकुंभ, जानें पूरा मामला

Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ में इंटरव्यू से वायरल हुए IITian बाबा अभय सिंह ने महाकुंभ छोड़ दिया है. इससे पहले भी वायरल हुए हर्षा रिछारिया ने महाकुंभ छोड़ने का ऐलान किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IITian बाबा और हर्षा रिछारिया

IITian Baba left Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ में इस बार करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी बीच कई बाबाओं का वीडियो भी सामने आया जिसे लोग काफी सराह रहे हैं. ऐसे ही एक बाबा जो लगातार मीडिया में इंटरव्यू देकर लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुए और अब वह अज्ञात जगह पर चले गए. सोशल मीडिया पर IIT बाबा के नाम से मशहूर हुए अभय सिंह (Abhay Singh) अब महाकुंभ छोड़कर चले गए हैं. जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात IIT बाबा के माता-पिता उन्हें ढ़ूंढ़ते हुए जूना अखाड़े के 16 मड़ी आश्रम पहुंचे, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. इससे पहले खुद को निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंदगिरि जी की शिष्या बताने वाली हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) ने भी महाकुंभ छोड़ दिया था. 

परिजनों के आने से पहले IITian बाबा ने छोड़ा महाकुंभ 

IITian बाबा अभय सिंह हरियाणा के रहने वाले हैं. बचपन से ही वह बुद्धिमान थे जिसकी वजह से उन्होंने देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक IIT की परीक्षा पास की. और उन्होंने IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. उनका जॉब कनाडा की एक बड़ी कंपनी में लगा, फिर वह अचानक अपने घर वापस आ गए और फिर घर वालों को उनका कुछ पता नहीं चला. महाकुंभ मेले के दौरान अचानक उनकी एक वीडियो वायरल हुई जिसे देखकर उनके परिवार वाले उन्हें ढ़ूढ़ने प्रयागराज आए. लेकिन उससे पहले वह अपना स्थान छोड़कर अज्ञात जगह पर चले गएं.

Advertisement

हर्षा रिछारिया ने भी छोड़ा महाकुंभ

इससे पहले हर्षा रिछारिया भी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही थी. कई जगहों पर उनका इंटरव्यू भी चल रहा था. यह वायरल होना उनके लिए एक बड़ी मुसीबत बन गया और उनके खिलाफ संतो ने बयान दिया. जिसके बाद हर्षा रिछारिया ने महाकुंभ छोड़ते हुए संत आनंद स्वरूप पर उन्हें ऐसा करने पर मजबूर करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025 Viral Monalisha: हर्षा रिछारिया के बाद वायरल हो रही 'मोनालिसा', जानें कहां से आई और क्या करती है

Advertisement