Maha Kumbh Viral Monalisha: प्रयागराज में महाकुंभ के आगाज के साथ इसके अलग-अलग रंग दिख रहे हैं. महाकुंभ वैसे तो सैकड़ों सालों से अनुठा है. जिसे देखने के लिए लाखों की भीड़ प्रयागराज में जुटती है. लेकिन सोशल मीडिया के दौर में अब महाकुंभ का नजारा और अलग-अलग रंग आसानी से देखने को मिल जाता है. हाल ही में महाकुंभ में सबसे सुंदर साध्वी के रूप में हर्षा रिछारिया वायरल हुई, जबकि आईआईटीयन बाबा भी खूब वायरल हुए. लेकिन अब एक और सुंदर लड़की वायरल हो रही है. जिसका नाम है मोनालिसा.
मोनालिसा को महाकुंभ में देखा गया है जो काफी खूबसूरत है. उसकी खूबसूरती को देख सभी लोग उसकी तुलना बड़े-बड़े कलाकारों से कर रहे हैं. जबकि मोनालिसा का इंटरव्यू भी किया जा रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर उसकी खूबसूरती देख सभी हैरान हो रहे हैं.
मोनालिसा कहां से आई है
मोनालिसा महाकुंभ में अपने जीवन यापन के लिए आई है. वह भीड़ में माला बेचने का काम करती है. उसने खुद बताया है कि उसका नाम मोनालिसा है और वह इंदौर से आई है. यानी मोनालिसा भी मध्य प्रदेश से है. बता दें, हर्षा रिछारिया भी मध्य प्रदेश की भोपाल से है जो अपनी खूबसूरती के लिए वायरल हो रही है. हालांकि हर्षा रिछारिया को लेकर महाकुंभ में विवाद भी हो गया है.
Indian Monalisa…spotted at Maha Kumbh Mela 2025 💫 pic.twitter.com/IvSnrtxjVb
— 𝑩𝒓𝒂𝒊𝒏𝑩𝒊𝒕𝒆𝒔 (@PublicHaiHum) January 17, 2025
मोनालिसा क्या करती है
मोनालिसा इंदौर में रहती है. वह महाकुंभ में परिवार की कमाई के लिए आई है. वह कुंभ में माला बेचती है. लेकिन मोनालिसा अपनी खूबसूरती, आखों के रंग और अपनी मुसकुराहट के लिए चर्चाओं में आ गई है. मोनालिसा आंखों की वजह से कुंभ में छाई हुई है. उसकी आखों की तारीफ हर कोई कर रहा है. उसका पहनावा और उस पर से ज्वेलरी उसके लुक को और भी आकर्षक बना रहा है. वह भीड़ में काफी अलग दिख रही है.
मोनलिसा की आखों की तुलना हर्षा रिछारिया से की जा रही है. हर्षा रिछारिया की आंखे भी ग्रीन है जिसकी काफी तारीफ हुई है.
इनसे मिलिए ये हैं महाकुंभ मेला में माला बेचने वाली वायरल गर्ल मोनालिसा..
— प्रिया..🇮🇳🚩🚩 (@ipriyasharma21) January 17, 2025
इनकी आंखे बहुत सुंदर है..
इसको कहते हैं किस्मत बदलते देर नहीं लगती..#महाकुम्भ_अमृत_स्नान #महाकुंभ2025 #MahaKumbhMela2025 pic.twitter.com/w4ohGTCa7z
यह भी पढ़ेंः कौन हैं हर्षा रिछारिया? ग्लैमर छोड़ क्यों अपनाया आध्यात्म... महाकुंभ की 'सबसे सुंदर साध्वी' का Exclusive इंटरव्यू