विज्ञापन

Maha Kumbh 2025 Last Snan: महाकुंभ में आज आख‍िरी स्‍नान, महाश‍िवरात्र‍ि पर संगम में डुबकी लगाने को उमड़े श्रद्धालु

Maha Kumbh 2025 Last Snan: महाकुंभ में आज (26 फरवरी) आख‍िरी स्‍नान है. सुबह 3 बजे से ही श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा रहे हैं. शिवरात्र‍ि पर 3 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है.  

Maha Kumbh 2025 Last Snan: महाकुंभ में आज आख‍िरी स्‍नान, महाश‍िवरात्र‍ि पर संगम में डुबकी लगाने को उमड़े श्रद्धालु
महाकुंभ प्रयागराज में महाश‍िवरात्र‍ि पर संगम में डुबकी लगाई.

Maha Kumbh 2025 Last Snan: महाश‍िवरात्र‍ि पर आज (26 फरवरी) आख‍िरी स्‍नान के साथ 45 द‍िनों तक चलने वाला महाकुंभ का समापन हो जाएगा. इस बार महाकुंभ में 66 करोड़ से अध‍िक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. प्रयागराज शहर में 25 फरवरी की शाम से ही वाहनों की नो-एंट्री कर दी गई है. मेले के अंदर वाहन नहीं चल रहे हैं. रात से ही संगम जाने वाले रास्‍तों पर भारी भीड़ है. स्‍नान के बाद तुरंत बाद घाट खाली कराए जा रहे हैं, ज‍िससे भीड़ न उमड़े.   

यूपी के सीएम योगी ने महाश‍िवरात्र‍ि की बधाई दी 

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने श्रद्धालुओं को महाश‍िवरात्र‍ि की बधाई दी. उन्होंने सोशल मीड‍िया X पर ल‍िखा,  "महाकुंभ में भगवान भोलेनाथ की उपासना को समर्पित महाशिवरात्रि के पावन स्नान पर्व पर आज त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने हेतु पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! त्रिभुवनपति भगवान शिव और पुण्य सलिला माँ गंगा सभी का कल्याण करें, यही प्रार्थना है." 

सुबह 4 बजे से सीएम योगी कर रहे मॉन‍िटर‍िंंग 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह 4 बजे से मॉनिटरिंग रूम से महाकुंभ के इंतजामों पर नजर रखे हुए हैं. वह लगातार स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. 

सीएम योगी सुबह 4 बजे से ही मॉन‍िट‍र‍िंग कर रहे हैं.

सीएम योगी सुबह 4 बजे से ही मॉन‍िट‍र‍िंग कर रहे हैं.

महाशिवरात्रि पर स्नान के लिए व्यापक इंतजाम

महाकुंभ में बुधवार को महाशिवरात्रि पर स्नान के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं और अधिकारियों ने लोगों से संगम पर एकत्र होने के बदले नजदीकी घाट पर पवित्र स्नान करने की अपील की है. अंतिम स्नान के लिए श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए मंगलवार शाम चार बजे से पूरे मेला क्षेत्र को 'नो व्हीकल जोन' घोषित कर दिया गया है.

महाश‍िवरात्र‍ि पर दुर्लभ संयोग बना है 

इस बाद महाश‍िवरात्रि‍ पर ग्रह-नक्षत्रों का दुर्लभ संयोग बना हुआ है. ऐसी मान्‍यता है क‍ि संगम में स्‍नान करने से सभी पाप धुल जाते हैं. ग्रहों के नकारात्‍मक प्रभाव से भी मुक्‍त‍ि म‍िलती है. इतना ही नहीं ऐसी भी मान्‍यता है क‍ि महाश‍िवरात्र‍ि पर कुंभ स्‍नान करने से प‍ितरों की आत्‍मा को शांत‍ि म‍िलती है, कुंडली से प‍ितृदोष भी दूर होता है. 

यह भी पढ़ें: राजस्‍थान में झमाझम बार‍िश के साथ ओलावृष्‍टि‍ का अलर्ट, जानें अपने ज‍िले के मौसम का हाल 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close