2 months ago

Operation Sindoor 2.0 India Pakistan Attack Highlights: पहलगाम हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान में सौफ तौर पर बौखलाहट देखी जा रही है. ऊपर से पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना की ओर से हमले की कोशिश की जा रही है. गुरुवार को रात में जम्मू, पठानकोट, जैसलमेर समेत कई हिस्सों में पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश की, जिसे भारत के एस-400 डिफेंस सिस्टम ने पूरी तरह से नाकाम कर दिया है. साथ ही भारत ने पाकिस्तान के दो फाइटर जेट F16 और JF17 विमान को भी मार गिराया है. 

अरब सागर से इंडियन नेवी का एक्शन

इंडियन नेवी ने अरब सागर से पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. अरब सागर से की गई भारतीय नौसेना की कार्रवाई में पाकिस्तान में कई ठिकानों को निशाना बनाया गया. भारत ने भी पाकिस्तानी हमले की कोशिश में जवाबी कार्रवाई की है. इस्लामाबाद के साथ लाहौर में बड़ा धमका हुआ है.

कई राज्यों में शिक्षण संस्थान बंद

पाकिस्तान के बहावलनगर में भी ड्रोन हमला किया गया है. बहावलनगर आतंकियों का ठिकाना रहा है. पाकिस्तानी हमले को देखते हुए भारत के सीमावर्ती राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. जम्मू और पंजाब में शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी हुआ है. 

May 09, 2025 23:15 (IST)

भारत के 26 जगहों पाकिस्तान ने किया हमला

भारत में बारामूला से लेकर भुज तक 26 जगहों पर पाकिस्तान की ओर से हमला किया गया है. इसमें बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लाखी नाला शामिल हैं.

May 09, 2025 22:34 (IST)

धर्मशाला से दिल्ली वापस लौटे IPL के खिलाड़ी

डेल्ही कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीमें धर्मशाला से दिल्ली वापस लौटीं. उनका IPL मैच 8 मई को हमलों की वजह से बीच में ही रोककर धर्मशाला स्टेडियम को खाली करवा लिया गया था. IPL को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है. 

May 09, 2025 22:32 (IST)

India Pakistan Tension: श्रीनगर एयरपोर्ट पर 15 ड्रोन से हमला

श्रीनगर में पाकिस्तानी ड्रोन से हमला किया जा रहा है. यहां करीब 15 ड्रोन से हमला किया गया है. हालांकि सभी ड्रोन को मार गिराया गया है.

May 09, 2025 22:17 (IST)

सीएम उमर अब्दुल्ला ने लोगों से की शांति की अपील

जम्मू और कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, "जम्मू और उसके आसपास के सभी लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि कृपया सड़कों पर न निकलें, घर पर रहें या किसी ऐसे नजदीकी स्थान पर रहें जहां आप अगले कुछ घंटों तक आराम से रह सकें. अफवाहों पर ध्यान न दें, बेबुनियाद या असत्यापित कहानियां न फैलाएं और हम सब मिलकर इससे निपट लेंगे."

Advertisement
May 09, 2025 22:15 (IST)

श्रीनगर हवाई अड्डे के पास धमाका

श्रीनगर हवाई अड्डे के पास धमाके की आवास सुनाई दी गई है. यहां एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय कर दिया गया है. यहां ड्रोन मूवमेंट दिख रहा है.

May 09, 2025 22:08 (IST)

भारत ने पाकिस्तान को IMF को कर्ज देने का किया विरोध

भारत ने पाकिस्तान को IMF की ओर से नया कर्ज दिए जाने पर आपत्ति जताई है. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि इस फंड का सीमापार आतंकवाद के लिए दुरुपयोग हो सकता है.

Advertisement
May 09, 2025 21:52 (IST)

पंजाब के फिरोजपुर में ड्रोन हमला

पंजाब के फिरोजपुर में एक रिहायशी इलाके में पाकिस्तानी ड्रोन ने हमला किया. जिसमें एक परिवार घायल हो गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

May 09, 2025 21:22 (IST)

पठानकोट में पाकिस्तानी ड्रोन को रोका गया

पठानकोट में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका, लाल धारियाँ दिखीं और विस्फोटों की आवाज़ सुनाई दी गई.

Advertisement
May 09, 2025 21:20 (IST)

पीएम आवास पर बैठक खत्म

भारत पाक बढ़ते तनावों के लोकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेनाओं के प्रमुख, सीडीएस अनिल चौहान और एनएसए अजीत डोभाल मौजूद रहे. थोड़ी देर पहले रक्षा मंत्री प्रधानमंत्री मोदी के आवास 7, लोक कल्याण मार्ग से रवाना हुए.

May 09, 2025 21:10 (IST)

राजस्थान के जैसलमेर के साथ बाड़मेर में भी धमाके की आवाज

राजस्थान के सरहदी क्षेत्र जैसलमेर और बाड़मेर में धमाकों की आवाजें सुनाई दे रही है. बाड़मेर में लगातार सायरन के साथ विमान और ड्रोन जैसी चीजें दिखाई दे रही है. इसके साथ ही धमाके की आवाज भी सुनाई दे रही है. जबकि जैसलमेर के पोकरण में भी धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है.

May 09, 2025 20:54 (IST)

राजस्थान के जैसलमेर में भी धमाकों की आवाजें

एक तरफ जम्मू, सांभा, पठानकोट सेक्टर में हमला शुरू हो गया है. वहीं राजस्थान के जैसलमेर के पोकरण में भी हमले की सूचना मिल रही है. यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि पोकरण शहर सहित आस-पास के इलाके में भी धमाके जैसी आवाज शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि एक साथ 5 से 7 धमाकों की आवाज सुनाई दी है.

May 09, 2025 20:47 (IST)

पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमला शुरू

पाकिस्तान की ओर से फिर ड्रोन हमला शुरू हो गया है. डिफेंस सूत्रों से कहा जा रहा है कि जम्मू, सांबा, पठानकोट सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं.

May 09, 2025 20:41 (IST)

जम्मू में दूसरी रात गोलाबारी फिर शुरू

जम्मू में दूसरे दिन फिर से गोलाबारी शुरू हो गई है. रात करीब 8.20 बजे गोलाबारी शुरु हुई है. LoC पर पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी की जा रही है. सांबा में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा बलों द्वारा पाकिस्तानी ड्रोनों को रोकने के दौरान विस्फोटों की आवाज सुनी गई. वहीं जम्मू संभाग के अखनूर में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है तथा सायरन की आवाजें सुनी जा रही हैं.

May 09, 2025 20:13 (IST)

सिंधु जल समझौता पर फिर होगा बड़ा एक्शन

सिंधु जल समझौता को लेकर बड़ा एक्शन लेने क नीति बनाई जा रही है. जल शक्ति मंत्रालय में इसे लेकर अहम बैठक की गई है. अब सिंध के पानी को राज्यों में बांटने की योजना बनाई जा रही है. जिसमें राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली शामिल है. बताया जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह की निगरानी में मिशन को पूरा किया जाएगा.

May 09, 2025 19:51 (IST)

कुपवाड़ा और पुंछ में पाक ने की गोलीबारी

कुपवाड़ा और पुंछ में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी होने की खबर मिल रही है. बताया जा रहा है कि शाम 5-5.30 बजे पाक की ओर से 3 सेक्टरों में गोलीबारी की गई है

May 09, 2025 19:40 (IST)

पीएम आवास पर रक्षा मंत्री और NSA की अहम बैठक जारी

पाकिस्तान से तनाव के बीच पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री और NSA के साथ बैठक चल रही है. यह बैठक पीएम आवास पर की जा रही है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में तीनों सेना प्रमुख और CDS भी मौजूद हैं.

May 09, 2025 18:15 (IST)

करतारपुर साहिब की तीर्थ यात्रा अगले आदेश तक के लिए निलंबित

करतारपुर साहिब की तीर्थ यात्रा को सरकार ने अगले आदेश तक के लिए निलंबित कर दिया है. भारत के विदेश मंत्रालय ने सवाल के जवाब में यह जानकारी दी है. 

May 09, 2025 18:10 (IST)

LOC पर पाकिस्तानी गोलाबारी में भारतीय सेना के जवान हताहत हुए -MEA

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के तंगधार, उरी, पुंछ, मेंढर, राजौरी, अखनूर और उधमपुर में भारी कैलिबर आर्टिलरी गन और सशस्त्र ड्रोन का उपयोग करके नियंत्रण रेखा के पार गोलीबारी भी की. जिसके परिणाम स्वरूप भारतीय सेना के कुछ जवान हताहत हुए और घायल हुए. भारतीय जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया गया है. 

May 09, 2025 18:07 (IST)

पाकिस्तान के सशस्त्र UAV ने बठिंडा सैन्य स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश की

रात में पाकिस्तान के सशस्त्र UAV(मानव रहित हवाई वाहन) ने बठिंडा सैन्य स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश भी की जिसे पकड़ कर निष्क्रिय कर दिया गया. पाकिस्तानी हमले के जवाब में पाकिस्तान में 4 हवाई रक्षा स्थालों पर सशस्त्र ड्रोन लॉन्च किए गए. इनमें से एक ड्रोन AD रडार को नष्ट करने में सक्षम रहा. -कर्नल सोफिया कुरैशी 

May 09, 2025 18:02 (IST)

भारतीय सशस्त्र बलों ने आनुपातिक, पर्याप्त और जिम्मेदारी से जवाब दिया- MEA

May 09, 2025 17:56 (IST)

MEA की प्रेस ब्रीफिंग

May 09, 2025 17:53 (IST)

भारत ने पाकिस्तान के चार एयर डिफेंस साइट पर ड्रोन हमले किए- MEA

पाकिस्तान के हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के चार एयर डिफेंस साइट पर ड्रोन हमले किए, इनमें एक ड्रोन एक एडी रडार को नष्ट करने में कामयाब रहा.

May 09, 2025 17:51 (IST)

पाकिस्तान नागरिक विमान को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है-विंग कमांडर व्योमिका सिंह

पाकिस्तान ने 7 मई को शाम 08:30 बजे एक असफल अकारण ड्रोन और मिसाइल हमला करने के बावजूद अपना नागरिक हवाई क्षेत्र बंद नहीं किया. पाकिस्तान नागरिक विमान को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है, क्योंकि वह अच्छी तरह जानता है कि भारत पर उसके हमले से हवाई रक्षा की तीव्र प्रतिक्रिया होगी.

May 09, 2025 17:46 (IST)

पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारी कैलिबर के हथियारों से भी गोलीबारी की- कर्नल सोफिया कुरैशी

पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारी कैलिबर के हथियारों से भी गोलीबारी की. 36 स्थानों पर घुसपैठ की कोशिश करने के लिए करीब 300 से 400 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. भारतीय सशस्त्र बलों ने इनमें से कई ड्रोन को मार गिराया. 

May 09, 2025 17:42 (IST)

पाकिस्तानी सेना ने पश्चिमी सीमाओं पर सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने की कोशिश की

8 और 9 मई की मध्य रात्रि को पाकिस्तानी सेना ने पश्चिमी सीमाओं पर सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने की कोशिश की. लेह से लेकर सर क्रीक तक पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठ के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया-कर्नल सोफिया कुरैशी

May 09, 2025 17:38 (IST)

ऑपरेशन सिंदूर पर MEA की प्रेस ब्रीफिंग

पाकिस्तान द्वारा भारत में छोड़े गए ड्रोन के तुर्की के होने की संभावना है- कर्नल सोफिया कुरैशी 

May 09, 2025 17:25 (IST)

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर शाम 5:30 बजे MEA की प्रेस ब्रीफिंग

May 09, 2025 17:20 (IST)

चंडीगढ़ में 9 मई से 7 जुलाई तक किसी भी प्रकार की आतिशबाजी पर प्रतिबंध

May 09, 2025 16:18 (IST)

दिल्ली में ऊंची इमारतों पर लगाई जाएंगी 50 सायरन, एक साथ बजाई जा सकेंगी

May 09, 2025 14:10 (IST)

भारत के एयरस्ट्राइक से घबराया दाऊद इब्राहिम, जान बचाने के लिए छोड़ा पाकिस्तान

May 09, 2025 13:41 (IST)

पाकिस्तान से तनाव के बीच दिल्ली में सभी मंत्रालयों की हो रही है बैठक

दिल्ली में चल रही बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह समेत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद हैं. इस बैठक में पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच ताजा हालात पर चर्चा की जा रही है.

May 09, 2025 13:24 (IST)

पाकिस्तान से तनाव के बीच गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे NSA डोभाल और IB चीफ

पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है. इस बीच NSA डोभाल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे. इस बैठक में IB चीफ भी मौजूद हैं.

May 09, 2025 12:38 (IST)

सांबा में 7 आतंक‍ियों को मारने का वीडियो जारी

8-9 मई 2025 को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को बीएसएफ ने नाकाम कर दिया. इस दौरान कम से कम 7 आतंकवादियों को मार गिराया गया और पाकिस्तान की ढांढर चौकी को भारी नुकसान पहुंचाया गया.

May 09, 2025 12:24 (IST)

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) -2025 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद गुरुवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच रद्द होने के बाद से चल रहे संस्करण के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे थे. 

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, "यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश में युद्ध चल रहा हो, तब क्रिकेट चल रहा हो.''

May 09, 2025 11:53 (IST)

उत्‍तराखंड सरकार ने क‍िया हाई अलर्ट, अस्‍पताल में ICU और वेंट‍िलेटर तैयार रखने के न‍िर्देश

उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. अस्पतालों में डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के बाद उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर राज्य को सभी अस्पतालों में 12000 बेड चिह्नित करने और सभी आईसीयू व वेंटिलेटर तैयार रखने के निर्देश दिए हैं. 

May 09, 2025 11:43 (IST)

चंडीगढ़ के बाद अब पंचकूला में अलर्ट, घरों में रहने की अपील

चंड़ीगढ़ के बाद अब पंचकूला में हमले की आशंकाओं के बीच अलर्ट जारी क‍िया गया है. लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है. 10 मई तक सभी श‍िक्षण संस्‍थानों को बंद कर द‍िया गया है.   

May 09, 2025 10:59 (IST)

'मेड इन इंडिया' आकाश मिसाइलों ने नाकाम किया पाकिस्तानी हमला

समाचार एजेंसी ANI ने रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारत की सेनाओं ने पाकिस्तानी हमलों को नाकाम करने के लिए आकाश मिसाइलों का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया. सतह से हवा में मार करनेवाली आकाश मिसाइल देश में ही बनी है. सेना और वायुसेना ने पाकिस्तान से लगी पूरी सीमा पर आकाश मिसाइल को तैनात किया हुआ है.

May 09, 2025 09:54 (IST)

भारत-पाक‍िस्‍तान तनाव पर आया चीन का बयान

भारत-पाकिस्तान तनाव पर चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से प्रतिक्रिया आई है और कहा है कि चीन किसी भी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा, "चीन मौजूदा घटनाक्रमों से चिंतित है. भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के पड़ोसी हैं, और हमेशा रहेंगे. वे दोनों चीन के पड़ोसी भी हैं. चीन सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है. हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में काम करने, संयुक्त राष्ट्र चार्टर सहित अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करने, शांत रहने, संयम बरतने और ऐसी कार्रवाई करने से बचने का आग्रह करते हैं, जो स्थिति को और जटिल बना सकती है. हम मौजूदा तनाव को कम करने में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए बाकी अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ काम करने के लिए तैयार हैं."

May 09, 2025 09:39 (IST)

सांबा में 7 आतंक‍ियों को क‍िया ढेर

जम्‍मू-कश्‍मीर के सांबा में बीएसएफ ने 7 आतंक‍ियों को ढेर क‍िया. घुसपैठ को क‍िया नाकाम. 

May 09, 2025 09:37 (IST)

India Pakistan Attack News LIVE: चंडीगढ़ में हवाई हमले के बज रहे सायरन, लोगों को क‍िया अलर्ट

India Pakistan Attack News LIVE: चंडीगढ़ में हवाई हमले के सायरन बज रहे हैं. लोगों को घरों में रहने की ह‍िदायत दी जा रही है. 

May 09, 2025 09:31 (IST)

जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती गांव में दुकानें क्षत‍िग्रस्‍त

जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती गांव में कल रात पाकिस्तान द्वारा की गई भारी गोलाबारी के बाद नागरिक के दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.  

May 09, 2025 09:09 (IST)

"विस्फोट की बहुत तेज आवाज आई थी" - जैसलमेर के स्थानीय व्यक्ति की आंखों-देखी

राजस्थान जैसलमेर के एक स्थानीय ने कहा, "...सभी पाकिस्तानी मिसाइल को नष्ट कर दिया गया...अभी शांति का माहौल है. हम भारतीय वायुसेना और सेना के साथ हैं. रात में विस्फोट की बहुत तेज आवाज थी लेकिन एक भी विस्फोट जमीन पर नहीं हुआ."

May 09, 2025 08:34 (IST)

उरी सेक्‍टर में डर का माहौल, मस्‍ज‍िद में ब‍िताई रात

पाकिस्तान द्वारा भारत के उरी सेक्टर में लगातार भारी फायरिंग की गई, विशेषकर सीमा के निकटवर्ती गांवों को निशाना बनाया गया.  स्थानीय लोगों ने मस्जिद में रात बिताई. उरी सेक्टर में डर का माहौल है. 

May 09, 2025 08:28 (IST)

द‍िल्‍ली साउथ ब्‍लॉक पहुंचे तीनों सेना के प्रमुख, कुछ ही देर में होगी बड़ी बैठक

तीनों सेना के प्रमुख द‍िल्‍ली साउथ ब्‍लॉक पहुंचे. कुछ ही देर में बड़ी बैठक शुरू होगी. रक्षामंत्री राजनाथ स‍िंह के साथ होगी चर्चा. 

May 09, 2025 08:15 (IST)

India Pakistan Attack News LIVE: पाकिस्तान ने भारत के हमले के आरोप को नकारा

पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार को भारतीय मीडिया में आई उन खबरों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया है कि उसने भारत में कई जगहों पर हमला किया है. पाकिस्तान ने ऐसे दावों को ‘पूरी तरह से निराधार’ करार देते हुए कहा कि यह ‘लापरवाह दुष्प्रचार अभियान’ का हिस्सा हैं. विदेश कार्यालय ने आधी रात को जारी बयान में कहा कि इस तरह की कार्रवाइयां क्षेत्रीय शांति को और अधिक खतरे में डालती हैं. 

अधिकारियों के अनुसार, 'भारत ने बृहस्पतिवार को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और कुछ अन्य स्थानों पर मिसाइलों और ड्रोन से सैन्य ठिकानों पर हमला करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिश को नाकाम कर दिया.'

May 09, 2025 08:14 (IST)

क्या यह ऐक्ट ऑफ वॉर है

लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड)  राजीव चोपड़ा इस पर कहते हैं पाकिस्तान ने जिस तरह से भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की है, उसे ऐक्ट ऑफ वॉर ही कहा जाएगा. भारत ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर कोई वार नहीं किया था, लेकिन गुरुवार की रात पाकिस्तान ने अपने सारी हद पार कर दी है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान को इसका करारा जवाब दिया है. भारत ने पहले ही बता दिया था कि जिसे तेजी से यह अटैक करेंगे, हमने इनके हार्टलैंड इस्लामाबाद और लाहौर में काउंटर स्ट्राइक किया है. यह पूरी तरह से सफल रही है. पाकिस्तान के तीन एयरक्राफ्ट दो जेएफ 17 और एक एफ 16 बर्बाद कर दिया है. इसके साथ ही अवॉक्स को भी तबाह कर दिया है.

May 09, 2025 08:00 (IST)

सीएम उमर अब्‍दुल्‍ला स्थित‍ि का जायजा लेने जा रहे जम्‍मू

जम्‍मू-कश्‍मीर के सीएम उमर अब्‍दुल्‍ला स्‍थ‍ित‍ि का जायजा लेने कार से जम्‍मू जा रहे हैं. उन्होंने सोशल मीड‍िया X पर ल‍िखा, "जम्मू शहर और संभाग के अन्य हिस्सों पर कल रात हुए असफल पाकिस्तानी ड्रोन हमले के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए अब जम्मू जा रहा हूं."

May 09, 2025 07:50 (IST)

सेना ने ड्रोन हमला नाकाम करने का जारी क‍िया वीड‍ियो

भारतीय सेना ने पाक‍िस्‍तानी ड्रोन हमले को नाकाम करने का वीडियो जारी क‍िया है. 

May 09, 2025 07:47 (IST)

सांबा में बीएसएफ का बड़ा एक्‍शन

जम्‍मू-कश्‍मीर के सांबा में बीएसएफ ने बड़ा एक्‍शन ल‍िया. कई घुसपैठ‍ियों को मार ग‍िराए. 

May 09, 2025 07:34 (IST)

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में, स्‍कूल-कॉलेज बंद

जम्मू-कश्मीर: मौजूदा हालात को देखते हुए उधमपुर में आज स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं. 

May 09, 2025 07:31 (IST)

भगवती वैष्णो देवी जम्मू में हैं, डरने की बात नहीं

जम्मू-कश्मीर के एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, "कल रात जैसे ही हमने खाना खाना शुरू किया, हमें कुछ धमाकों की आवाज़ सुनाई दी. सुबह करीब 4:30 बजे फिर से धमाके सुनाई दिए, लेकिन उन्हें भी हमारे सुरक्षा बलों ने बेअसर कर दिया. चिंता की कोई बात नहीं है. हमारे सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं. भगवती वैष्णो देवी जम्मू में विराजमान हैं, डरने की कोई बात नहीं है. नागरिकों पर हमला करना कायरता के अलावा और कुछ नहीं है क्योंकि, उनमें (पाकिस्तान में) हमारी सेना से लड़ने की हिम्मत नहीं है. वे बस इतना ही कर सकते हैं. हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है और हमें उन पर गर्व है."

May 09, 2025 07:24 (IST)

जम्‍मू-कश्‍मीर के उरी में फ‍िर से फायर‍िंग शुरू

जम्‍मू-कश्‍मीर के उरी में फ‍िर से फायर‍िंग शुरू, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब 

May 09, 2025 07:20 (IST)

रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में क्या कहा

रक्षा मंत्रालय की ओर से देर रात जारी बयान के अनुसार, 'गुरुवार देर रात जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों द्वारा जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया. स्थापित मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुरूप ‘काइनेटिक’ और ‘नॉन-काइटनेटिक’ क्षमताओं का उपयोग करके खतरों को तेजी से बेअसर कर दिया गया.' 


भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने बृहस्पतिवार शाम सामरिक रूप से महत्वपूर्ण जम्मू हवाई अड्डे सतवारी समेत जम्मू के सीमावर्ती क्षेत्रों की ओर पाकिस्तान द्वारा दागी गई कम से कम 8 मिसाइल को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया. रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

May 09, 2025 06:45 (IST)

जम्मू-कश्मीर के सांबा में घुसपैठ की कोश‍िश नाकाम

बीएसएफ जम्मू के अनुसार, गुरुवार रात करीब 12 बजे, बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया. 

May 09, 2025 05:55 (IST)

राजौरी, जम्मू और कश्मीर नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास धमाकों की आवाज़

राजौरी, जम्‍मू और कश्‍मीर नियंत्रण रेखा पर धमाकों की आवाज आ रही है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. 

May 09, 2025 05:42 (IST)

जम्‍मू में फि‍र गूंजी सायरन की आवाज

पुंछ में लगातार आ रही धमाकों की आवाज, जम्‍मू में फिर पूरी तरह से ब्‍लैकआउट