Operation Sindoor 2.0 Live India Pakistan Attack Updates: पहलगाम हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान में सौफ तौर पर बौखलाहट देखी जा रही है. ऊपर से पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना की ओर से हमले की कोशिश की जा रही है. गुरुवार को रात में जम्मू, पठानकोट, जैसलमेर समेत कई हिस्सों में पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश की, जिसे भारत के एस-400 डिफेंस सिस्टम ने पूरी तरह से नाकाम कर दिया है. साथ ही भारत ने पाकिस्तान के दो फाइटर जेट F16 और JF17 विमान को भी मार गिराया है.
अरब सागर से इंडियन नेवी का एक्शन
इंडियन नेवी ने अरब सागर से पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. अरब सागर से की गई भारतीय नौसेना की कार्रवाई में पाकिस्तान में कई ठिकानों को निशाना बनाया गया. भारत ने भी पाकिस्तानी हमले की कोशिश में जवाबी कार्रवाई की है. इस्लामाबाद के साथ लाहौर में बड़ा धमका हुआ है.
कई राज्यों में शिक्षण संस्थान बंद
पाकिस्तान के बहावलनगर में भी ड्रोन हमला किया गया है. बहावलनगर आतंकियों का ठिकाना रहा है. पाकिस्तानी हमले को देखते हुए भारत के सीमावर्ती राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. जम्मू और पंजाब में शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी हुआ है.
स्थानीय ने बताया-रात में विस्फोट की बहुत तेज आवाज थी
राजस्थान जैसलमेर के एक स्थानीय ने कहा, "...सभी पाकिस्तानी मिसाइल को नष्ट कर दिया गया...अभी शांति का माहौल है. हम भारतीय वायुसेना और सेना के साथ हैं. रात में विस्फोट की बहुत तेज आवाज थी लेकिन एक भी विस्फोट जमीन पर नहीं हुआ."
#WATCH राजस्थान: एक स्थानीय ने कहा, "...सभी पाकिस्तानी मिसाइल को नष्ट कर दिया गया...अभी शांति का माहौल है। हम भारतीय वायुसेना और सेना के साथ हैं। रात में विस्फोट की बहुत तेज आवाज थी लेकिन एक भी विस्फोट जमीन पर नहीं हुआ।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
कल रात जैसलमेर में भारतीय वायु रक्षा द्वारा पाकिस्तानी… pic.twitter.com/Y8KXzdhdbh
उरी सेक्टर में डर का माहौल, मस्जिद में बिताई रात
पाकिस्तान द्वारा भारत के उरी सेक्टर में लगातार भारी फायरिंग की गई, विशेषकर सीमा के निकटवर्ती गांवों को निशाना बनाया गया. स्थानीय लोगों ने मस्जिद में रात बिताई. उरी सेक्टर में डर का माहौल है.
जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान द्वारा भारत के उरी सेक्टर में लगातार भारी फायरिंग की जा रही है, विशेषकर सीमा के निकटवर्ती गांवों को निशाना बनाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने मस्जिद में रात बिताई। उरी सेक्टर में डर का माहौल है। pic.twitter.com/sCQdQeryqo
— IANS Hindi (@IANSKhabar) May 9, 2025
दिल्ली साउथ ब्लॉक पहुंचे तीनों सेना के प्रमुख, कुछ ही देर में होगी बड़ी बैठक
तीनों सेना के प्रमुख दिल्ली साउथ ब्लॉक पहुंचे. कुछ ही देर में बड़ी बैठक शुरू होगी. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ होगी चर्चा.
India Pakistan Attack News LIVE: पाकिस्तान ने भारत के हमले के आरोप को नकारा
पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार को भारतीय मीडिया में आई उन खबरों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया है कि उसने भारत में कई जगहों पर हमला किया है. पाकिस्तान ने ऐसे दावों को ‘पूरी तरह से निराधार’ करार देते हुए कहा कि यह ‘लापरवाह दुष्प्रचार अभियान’ का हिस्सा हैं. विदेश कार्यालय ने आधी रात को जारी बयान में कहा कि इस तरह की कार्रवाइयां क्षेत्रीय शांति को और अधिक खतरे में डालती हैं.
अधिकारियों के अनुसार, 'भारत ने बृहस्पतिवार को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और कुछ अन्य स्थानों पर मिसाइलों और ड्रोन से सैन्य ठिकानों पर हमला करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिश को नाकाम कर दिया.'
क्या यह ऐक्ट ऑफ वॉर है
लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) राजीव चोपड़ा इस पर कहते हैं पाकिस्तान ने जिस तरह से भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की है, उसे ऐक्ट ऑफ वॉर ही कहा जाएगा. भारत ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर कोई वार नहीं किया था, लेकिन गुरुवार की रात पाकिस्तान ने अपने सारी हद पार कर दी है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान को इसका करारा जवाब दिया है. भारत ने पहले ही बता दिया था कि जिसे तेजी से यह अटैक करेंगे, हमने इनके हार्टलैंड इस्लामाबाद और लाहौर में काउंटर स्ट्राइक किया है. यह पूरी तरह से सफल रही है. पाकिस्तान के तीन एयरक्राफ्ट दो जेएफ 17 और एक एफ 16 बर्बाद कर दिया है. इसके साथ ही अवॉक्स को भी तबाह कर दिया है.
सीएम उमर अब्दुल्ला स्थिति का जायजा लेने जा रहे जम्मू
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला स्थिति का जायजा लेने कार से जम्मू जा रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा, "जम्मू शहर और संभाग के अन्य हिस्सों पर कल रात हुए असफल पाकिस्तानी ड्रोन हमले के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए अब जम्मू जा रहा हूं."
Driving to Jammu now to take stock of the situation after last night’s failed Pakistani drone attack directed at Jammu city & other parts of the division. pic.twitter.com/8f8PLA6Vgg
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 9, 2025
सेना ने ड्रोन हमला नाकाम करने का जारी किया वीडियो
भारतीय सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन हमले को नाकाम करने का वीडियो जारी किया है.
OPERATION SINDOOR
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 9, 2025
Pakistan Armed Forces launched multiple attacks using drones and other munitions along entire Western Border on the intervening night of 08 and 09 May 2025. Pak troops also resorted to numerous cease fire violations (CFVs) along the Line of Control in Jammu and… pic.twitter.com/9YcW2hSwi5
सांबा में बीएसएफ का बड़ा एक्शन
जम्मू-कश्मीर के सांबा में बीएसएफ ने बड़ा एक्शन लिया. कई घुसपैठियों को मार गिराए.
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में, स्कूल-कॉलेज बंद
जम्मू-कश्मीर: मौजूदा हालात को देखते हुए उधमपुर में आज स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं.
#WATCH | जम्मू-कश्मीर: मौजूदा हालात को देखते हुए उधमपुर में आज स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
(वीडियो उधमपुर से है।) pic.twitter.com/vF5JCfHt5f
भगवती वैष्णो देवी जम्मू में हैं, डरने की बात नहीं
जम्मू-कश्मीर के एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, "कल रात जैसे ही हमने खाना खाना शुरू किया, हमें कुछ धमाकों की आवाज़ सुनाई दी. सुबह करीब 4:30 बजे फिर से धमाके सुनाई दिए, लेकिन उन्हें भी हमारे सुरक्षा बलों ने बेअसर कर दिया. चिंता की कोई बात नहीं है. हमारे सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं. भगवती वैष्णो देवी जम्मू में विराजमान हैं, डरने की कोई बात नहीं है. नागरिकों पर हमला करना कायरता के अलावा और कुछ नहीं है क्योंकि, उनमें (पाकिस्तान में) हमारी सेना से लड़ने की हिम्मत नहीं है. वे बस इतना ही कर सकते हैं. हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है और हमें उन पर गर्व है."
#WATCH | Jammu & Kashmir | A local says, "As soon as we started dinner last night, we heard the sound of some explosions... Explosions were heard again at around 4:30 a.m., but they were also neutralised by our forces. There is nothing to worry about. Our forces are on alert.… pic.twitter.com/XA3QsvpsG5
— ANI (@ANI) May 9, 2025
जम्मू-कश्मीर के उरी में फिर से फायरिंग शुरू
जम्मू-कश्मीर के उरी में फिर से फायरिंग शुरू, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब
रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में क्या कहा
रक्षा मंत्रालय की ओर से देर रात जारी बयान के अनुसार, 'गुरुवार देर रात जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों द्वारा जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया. स्थापित मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुरूप ‘काइनेटिक’ और ‘नॉन-काइटनेटिक’ क्षमताओं का उपयोग करके खतरों को तेजी से बेअसर कर दिया गया.'
भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने बृहस्पतिवार शाम सामरिक रूप से महत्वपूर्ण जम्मू हवाई अड्डे सतवारी समेत जम्मू के सीमावर्ती क्षेत्रों की ओर पाकिस्तान द्वारा दागी गई कम से कम 8 मिसाइल को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया. रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
Military stations at Jammu, Pathankot & Udhampur were targeted by Pakistani-origin #drones and missiles along the International Border in J&K today.
— Ministry of Defence, Government of India (@SpokespersonMoD) May 8, 2025
The threats were swiftly neutralised using kinetic and non-kinetic capabilities in line with established Standard Operating…
जम्मू-कश्मीर के सांबा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम
बीएसएफ जम्मू के अनुसार, गुरुवार रात करीब 12 बजे, बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Morning visuals from Samba.
— ANI (@ANI) May 9, 2025
According to BSF Jammu, at around 2300 hours last night, BSF foiled a major infiltration bid at the International Boundary in Samba district, J&K pic.twitter.com/sCqgQZLIdk
राजौरी, जम्मू और कश्मीर नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास धमाकों की आवाज़
राजौरी, जम्मू और कश्मीर नियंत्रण रेखा पर धमाकों की आवाज आ रही है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
#WATCH | Rajouri, Jammu and Kashmir: Explosions heard near Line of Control (LoC). More details awaited
— ANI (@ANI) May 8, 2025
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/UUrDfEC557
जम्मू में फिर गूंजी सायरन की आवाज
पुंछ में लगातार आ रही धमाकों की आवाज, जम्मू में फिर पूरी तरह से ब्लैकआउट
🔴#BREAKING : LoC पर फिर सीजफायर का उल्लंघन, पुंछ में लगातार आ रही धमाकों की आवाज#Pakistan | #LoC | @chandn_bhardwaj pic.twitter.com/HrsMWa8Y3w
— NDTV India (@ndtvindia) May 8, 2025