Operation Sindoor 2.0 India Pakistan Attack LIVE: पाकिस्तान ने कल रात 26 जगहों पर हमला किया. इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की है. LoC पर कई जगहों पर रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है. जानकारी के मुताबिक, राजौरी क्षेत्र में लगातार विस्फोटों के बाद घरों और संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. जम्मू में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है. सायरन की आवाज़ें सुनी जा सकती हैं. वहीं, श्रीनगर में रातभर ब्लैकआउट रहा और लगातार सायरन बज रहे हैं.
दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
दिल्ली एयरपोर्ट ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की. दिल्ली एयरपोर्ट पर परिचालन फिलहाल सामान्य है. हालांकि, हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के आदेशों के अनुसार सुरक्षा उपायों में वृद्धि के कारण, कुछ उड़ानों के शेड्यूल प्रभावित हो सकते हैं और सुरक्षा जांच बिंदुओं पर प्रक्रिया का समय लंबा हो सकता है.
पाकिस्तान का दावा- भारत ने 3 हवाई ठिकानों पर मिसाइलें दागीं
पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत ने शनिवार को तड़के तीन हवाई ठिकानों पर मिसाइलें दागीं, जिनमें से एक राजधानी इस्लामाबाद के नज़दीक था. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने देर रात टेलीविजन पर दिए बयान में कहा, "भारत ने अपने विमानों के जरिए हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें दागीं. नूर खान बेस, मुरीद बेस और शोरकोट बेस को निशाना बनाया गया."
श्रीनगर समेत 26 से अधिक स्थानों पर पाकिस्तानी घुसपैठ के प्रयास नाकाम
श्रीनगर से नलिया तक 26 से अधिक स्थानों पर घुसपैठ के प्रयास किए गए जिन्हें नाकाम किया गया.
Jammu Kashmir: रिहायशी इलाकों को पाकिस्तान कैसे बना रहा है निशाना, देखिए तस्वीरें
जम्मू-कश्मीर में रिहायशी इलाकों को पाकिस्तान लगातार निशाना बना रहा है.
राजौरी जिले में सीमा पार से हुई भारी गोलाबारी में कई घरों को नुकसान पहुंचा है.
रात-दिन गोलाबारी, घर-कारों पर अटैक.... पाकिस्तान के पाप का सबूत देखिए
India-Pak war: केदारनाथ सहित चार धाम यात्रा के लिए सभी हेलीकॉप्टर सेवाएं स्थगित
केदारनाथ (उत्तराखंड) सहित चार धाम यात्रा के लिए सभी हेलीकॉप्टर सेवाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं. राज्य सरकार ने एहतियाती उपायों के तहत केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए सभी हेली सेवाओं को रोकने का आधिकारिक आदेश जारी किया है.
India-Pakistan Tension Updates: जंग पर आमादा पाक सेनाध्यक्ष मुनीर को अमेरिका से आया कॉल
भारत से जारी तनाव के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष से फोन पर बात की है. सूत्रों के अनुसार, रुबियो ने बातचीत के दौरान पाकिस्तान से भारत के साथ तनाव कम करने की बात कही है.
Indian Arm Update: दिल्ली में हलचल तेज, आपात बैठक के लिए साउथ ब्लॉक पहुंचे तीनों सेनाध्यक्ष
पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच दिल्ली में हलचल तेज हो गई है. सेना के तीनों सेनाध्यक्ष विशेष बैठक के लिए साउथ ब्लॉक पहुंच गए हैं.
India Pakistan News: अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर दिखाई दिए कई पाकिस्तानी ड्रोन
सुबह लगभग 5 बजे अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर पाकिस्तान के हथियारबंद ड्रोन उड़ते देखे गए, भारतीय डिफेंस सिस्टम ने इन्हें नष्ट कर दिया.
OPERATION SINDOOR
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 10, 2025
Pakistan’s blatant escalation with drone strikes and other munitions continues along our western borders. In one such incident, today at approximately 5 AM, Multiple enemy armed drones were spotted flying over Khasa Cantt, Amritsar. The hostile drones were… pic.twitter.com/BrfEzrZBuC
BSF: पाकिस्तान ने बीएसएफ चौकियों पर की गोलीबारी, भारत ने की जवाबी कार्रवाई
बीएसएफ के मुताबिक, "9 मई को रात 9 बजे पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के जम्मू सेक्टर में BSF चौकियों पर गोलीबारी की. बीएसएफ ने उचित तरीके से जवाब दिया है, जिससे अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स की चौकियों और संपत्तियों को व्यापक नुकसान पहुंचा है. भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए हमारा संकल्प अडिग है."
India Pak Tension: इस्लामाबाद में सभी पेट्रोल स्टेशनों को बंद करने का आदेश
इस्लामाबाद में सभी पेट्रोल स्टेशनों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.
#BREAKING: इस्लामाबाद में सभी पेट्रोल स्टेशनों को बंद करने का आदेश#OperationSindoor pic.twitter.com/V9FceWQNkH
— NDTV India (@ndtvindia) May 10, 2025
Operation Sindoor Update: पाकिस्तान का गुरूर 'फतेह-2'में ध्वस्त, भारत ने हवा में मिसाइल को किया तबाह
पाकिस्तान ने भारत पर अब लंबी दूरी की मिसाइलों से हमला करना शुरू कर दिया है. लेकिन उसे नाकामी ही मिली है. भारत ने पाकिस्तान की हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल फतेह-2 को हवा में ही ध्वस्त कर दिया है. फतेह-2 को हरियाणा के सिरसा में इंटरसेप्ट कर हवा में ही ध्वस्त कर दिया. पाकिस्तान को अपनी हाइपरसोनिक मिसाइल फतेह-2 पर बेहद नाज था, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे हवा में ही नष्ट कर दिया. भारत भी इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस पर हमले में सी-130 को भी नुकसान हुआ है.
India Pakistan News: भारतीय सेना की कार्रवाई, जम्मू के पास पाक चौकियां और आतंकी लॉन्च पैड्स नष्ट- सूत्र
पीटीआई के मुताबिक, " जम्मू के पास स्थित पाकिस्तानी चौकियों और आतंकी लॉन्च पैड्स को भारतीय सेना ने नष्ट कर दिया है."
VIDEO | Pakistani Posts and Terrorist Launch Pads from where Tube Launched Drones were also being launched, have been destroyed by the Indian Army positioned near Jammu: Defence Sources
— Press Trust of India (@PTI_News) May 10, 2025
(Source - Defence Sources)
(Disclaimer: Visuals are from an unspecified time and location) pic.twitter.com/koWHF1EbpS
Jammu: जम्मू के रेहारी में पाकिस्तान ने रिहायशी इलाके को बनाया निशाना
पाकिस्तान ने जम्मू के रेहारी में रिहायशी इलाके को निशाना बनाया. स्थानीय व्यक्ति ने बताया, "ऐसा लगा जैसे कोई बहुत भारी वस्तु गिर गई हो. जब मैं बाहर आया तो हर तरफ धुआं था."
Indian Army: सेना की इस कार्रवाई के संबंध में सुबह 10 बजे प्रेस ब्रीफिंग
पाकिस्तान के हमलों का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. सेना की इस कार्रवाई को लेकर सुबह 10 बजे प्रेस ब्रीफिंग की जाएगी.
India Pakistan News LIVE: अमृतसर के मुगलानी कोट गांव में एक खेत से ड्रोन का मलबा बरामद
अमृतसर (पंजाब) के मुगलानी कोट गांव के एक खेत से ड्रोन का मलबा बरामद किया गया. मुगलानी कोट गांव के एक खेत से ड्रोन का मलबा बरामद किया गया.
Jammu & Kashmir: राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त की मौत
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुला ने जानकारी दी, "हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासन सेवा के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया है. कल ही वे डिप्टी सीएम के साथ जिले में घूम रहे थे और मेरी अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए थे. आज अधिकारी के आवास पर पाकिस्तानी गोलाबारी की गई, जिसमें राजौरी शहर को निशाना बनाया गया, जिसमें हमारे अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थप्पा की मौत हो गई. इस भयानक जान-माल के नुकसान पर अपने सदमे और दुख को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले."
Devastating news from Rajouri. We have lost a dedicated officer of the J&K Administration Services. Just yesterday he was accompanying the Deputy CM around the district & attended the online meeting I chaired. Today the residence of the officer was hit by Pak shelling as they…
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 10, 2025
पाकिस्तान के निशाने पर था दिल्ली, सिरसा में पाक मिसाइल को किया गया नष्ट
पाकिस्तान की ओर से दिल्ली पर हमले की कोशिश नाकाम हो गई है. सिरसा में पाक मिसाइल को नष्ट किया गया.
Operation Sindoor: श्रीनगर और आसपास की जगहों पर भारी मुठभेड़
श्रीनगर और आस-पास के इलाकों में पाकिस्तानी सेना के साथ भारी मुठभेड़ चल रही है. सेना ने इलाके में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली सक्रिय कर दी है.
Operation Sindoor Live: पाकिस्तान के नूर खान, शोरकोट और मुरीद एयरबेस पर धमाके
बताया जा रहा है कि नूर खान, शोरकोट और मुरीद एयरबेस पर धमाके के बाद पाकिस्तान ने पूरा एयरस्पेस खाली करा लिया है. नूर खान एयरबेस पर हमले में सी-130 को नुकसान हुआ है.
India-Pakistan: जालंधर में पाकिस्तानी ड्रोन के हिस्से बरामद
जालंधर (पंजाब) के कंगनीवाल गांव में विस्फोट के बाद एक पाकिस्तानी ड्रोन के हिस्से बरामद किए गए.
India Pakistan News LIVE: उधमपुर के डिब्बर इलाके में जोरदार विस्फोट
उधमपुर के डिब्बर इलाके से जोरदार विस्फोट के बाद धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है. हवाई सायरन बजाए जा रहे हैं.
India Pakistan Attack LIVE: बाड़मेर में एक बार फिर सुबह सुनाई दी धमाकों की गूंज
बाड़मेर एक बार फिर धमाकों से गूंज उठा है. देर 12 बजे से शांति के बाद तड़के 5:15 बजे धमाके की आवाज सुनाई दी. भारतीय सेना ने एक के बाद एक पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए.