विज्ञापन

भारत के हमले में तबाह हुए PAK एयरबेस की ताजा तस्वीरें, Maxar सैटेलाइट कंपनी ने जारी की हाई क्वालिटी इमेज

Operation Sindoor Satellite Image: प्राइवेट सैटेलाइट कंपनी मैक्सार ने मंगलवार को पाकिस्तान में भारत के स्ट्राइक से जुड़ी ताजा और हाई क्वालिटी की तस्वीरें जारी की है. इसमें पाक एयर बेस पर भारत के हमले से पहले और बाद की तस्वीरें हैं.

भारत के हमले में तबाह हुए PAK एयरबेस की ताजा तस्वीरें, Maxar सैटेलाइट कंपनी ने जारी की हाई क्वालिटी इमेज
पाक एयरबेस के तबाही की हाई क्वालिटी इमेज (Maxar)

Operation Sindoor: पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और आतंकवादियों को बहुत बड़ी चोट दी है. पहले 6-7 मई की रात को पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकवादी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर को चलाया गया, जिसमें 100 से आतंकवादी मारे गए. इसके बाद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आया और एलओसी पार से जम्मू-कश्मीर में गोलाबारी की. साथ ही सीमा से सटे इलाकों में पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से हमले की भी कोशिश की, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की कोशिश को फेल कर दिया. 

7 से 9 मई के दौरान पाकिस्तान की ओर लगातार किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों के जवाब में भारतीय सेना ने लाहौर समेत पाकिस्तान के कई एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया. इसके अलावा पाकिस्तान के कई एयर बेस को भी तबाह कर दिया गया.

सैटेलाइट इमेज ने खोली पोल

पाकिस्तान अपने एयर बेस पर भारत की स्ट्राइक को नकारता रहा, लेकिन एक के एक सामने आईं सैटेलाइट तस्वीरों ने पाकिस्तान के दावे की पोल खोल दी हैं. 

1- सुक्कुर एयर बेस

Latest and Breaking News on NDTV

यह पाकिस्तान के सुक्कुर एयर बेस की भारत के स्ट्राइक से पहले और बाद की तस्वीर है, जिसमें भारतीय सेना ने किस तरह नुकसान पहुंचाया है. 

2- भोलारी एयरबेस

Latest and Breaking News on NDTV

Maxar ने पाकिस्तान के भोलारी एयरबेस की भारत के हमले के पहले और हमले के बाद की सैटेलाइट तस्वीरों जारी की.

 3- जैकोबाबाद के पीएएफ एयरबेस शाहबाज

Latest and Breaking News on NDTV

पाकिस्तान के जैकोबाबाद के पीएएफ एयरबेस शाहबाज में नुकसान से पहले और नुकसान के बाद की तस्वीर, यह ताजा और हाई क्वालिटी की तस्वीर प्राइवेट सैटेलाइट कंपनी ने Maxar ने जारी की है.

4- रावलपिंडी का नूर खान एयर बेस

Latest and Breaking News on NDTV

पाकिस्तान के रावलपिंडी के नूर खान एयर बेस पर नुकसान से पहले और नुकसान के बाद की Maxar की सैटेलाइट तस्वीर.

5- सरगोधा एयरबेस मुशाफ

Latest and Breaking News on NDTV

प्राइवेट सैटेलाइट कंपनी Maxar की ओर से जारी की गई पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस मुशाफ (PAF) नुकसान से पहले और नुकसान के बाद के तस्वीरें. जिसमें साफतौर पर एयरबेस के रनवे के बीच में गड्ढा नजर आ रहा है.

यह भी पढे़ं- आदमपुर एयर बेस पर S-400 डिफेंस सिस्टम के साथ PM मोदी, पाकिस्तान को दे दी सीधी चेतावनी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close