विज्ञापन

Bhankrota Fire Accident: जयपुर के भांकरोटा में फैक्‍ट्री में लगी आग, अंदर सो रहे थे मजदूर 

Bhankrota Fire Accident: जयपुर के भांकरोटा के B-3 सूर्यनगर में लकड़ी की फैक्‍ट्री है. पूरी फैक्‍ट्री आग के आगोश में आ गई. 

Bhankrota Fire Accident: जयपुर के भांकरोटा में फैक्‍ट्री में लगी आग, अंदर सो रहे थे मजदूर 

Bhankrota Fire Accident:  जयपुर के भांकरोटा में लकड़ी की फैक्‍ट्री में सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे आग लग गई. उस सयम फैक्‍ट्री के अंदर माल‍िक और मजदूर सो रहे थे. धुंआ होने पर जागकर भागे. आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. कोई जनहान‍ि नहीं हुई. सूचना पर बिंदायका और मानसरोवर के फायर ब्रिगेड की गाड़‍ियां पहुंची. करीब 2 घंटे की मशक्‍कत के बाद आग को बुझाया. ब‍िजली की सप्‍लाई काट दी गई. 

फैक्‍ट्री में फर्नीचर का काम होता था 

फैक्‍ट्री में फर्नीचर का काम होता था. चारों तरफ लकड़‍ियां पड़ी थीं. अग लगते ही पूरी फैक्‍ट्री में आग फैल गई. आग बुझाने में फैक्‍ट्री माल‍िक झुलस गया. उपचार के ल‍िए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर एसीपी हेमेंद्र शर्मा और सीआई मनीष गुप्‍ता जाब्‍ते के साथ मौके पर पहुंचे. फैक्‍ट्री में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है. माना जा रहा है क‍ि शॉर्ट-सर्किट से आग लगी है. 

चार द‍िन पहले गैस लीक होने से 13 लोगों की हो गई मौत 

चार द‍िन पहले 20 द‍िसंबर को जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा में एलपीजी टैंकर में हादसा हो गया था, ज‍िसमें अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. 23 घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है. शुक्रवार (20 दिसंबर) की सुबह करीब 6 बजे जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा के पास एलपीजी टैंकर ने एकाएक यूटर्न लिया था.  इसी दौरान दूसरे तरफ से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे गैस टैंकर के पीछे का नोजल टूट गया.

इसके बाद गैस लीक होकर चारों तरफ फैल गई और आग लग गई. आग ने हाईवे पर दोनों तरफ के कुल 35 वाहनों की चपेट में लिया था.  आग इतनी भयंकर थी कि गाड़ियों में बैठे लोगों को बचने का मौका तक नहीं मिल पाया. कई लोग बुरी तरह जल गए, जिससे शव की पहचान करना मुश्किल हो गया था.

यह भी पढ़ें: तीन साल की बेटी के इंतजार में पूरी रात बोरवेल के पास बैठे रहे माता-प‍िता, 19 घंटे से कुछ नहीं खाई चेतना

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close