विज्ञापन

Jaipur Collectorate Bomb threat: जयपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, एंटी टेररिस्ट स्क्वाड मौके पर पहुंची

Jaipur News: जयपुर कलेक्टर ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद ATS का सर्च अभियान चल रहा है. हालांकि अभी तक कोई विस्फोटक सामान बरामद नहीं हुआ है.

Jaipur Collectorate Bomb threat: जयपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, एंटी टेररिस्ट स्क्वाड मौके पर पहुंची
जयपुर कलेक्ट्रेट को बम से ड़ाने की धमकी मिली है.

Rajasthan News: जयपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद राजस्थान की राजधानी में हड़कंप मचा हुआ है. एंटी टेररिस्ट स्क्वाड से लेकर बॉम्ब स्क्वाड की टीमें इस वक्त कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करवाकर सर्च अभियान चला रही हैं. पुलिस के जवान भी सुरक्षा में मौके पर तैनात नजर आ रहे हैं. हालांकि अभी तक के सर्च ऑपरेशन में कुछ भी संदिग्ध सामान या वस्तु हाथ नहीं लगी है. 

NDTV राजस्थान के हाथ वो ई-मेल लग गया है, जिसमें जयपुर कलेक्ट्रेट परिसर को ऑक्सीडाइज्ड आईईडी बेस्ड पाइप बॉम्ब से उड़ाने की धमकी दी गई है.

कब और कितने बजे आया ईमेल

यह ई-मेल 3 अप्रैल की सुबह 7:58 बजे भेजा गया है. उस वक्त कलेक्ट्रेट परिसर बंद रहता है. सुबह 9-10 बजे अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ई-मेल देखा तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस और जांच एजेंसियों को दी गई. इसके बाद यहां सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ, जो खबर लिखे जाने तक जारी है.

ई-मेल में क्या लिखा है?

कलेक्टर और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए इस ईमेल में लिखा है, 'इस पवित्र दिन पर जयपुर कलेक्टर ऑफिस एक भयंकर ऑक्सीडाइज्ड IED बेस्ड पाइप बॉम्ब विस्फोट का लक्ष्य होगा. यह 2G केस में सावुक्कु शंकर के साथ गलत बर्ताव और सादिक बलवा की हिरासत में हुई मौत की याद दिलाता है. हम अधिकारियों को अपने बचाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने की चुनौती देते हैं.' 

जयपुर को धमकी भरा मेल भेजा गया.

जयपुर को धमकी भरा मेल भेजा गया.

'MIT कैंपस में बनाया फ्यूजिंग सिस्टम'

ई-मेल में आगे लिखा है, 'हमने वीकेंड में ही विस्फोटक रूप से निर्मित प्रोजेक्टाइल को वहां रख दिया था. फ़्यूजिंग सिस्टम अन्ना यूनिवर्सिटी MIT परिसर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में विकसित किए गए थे. साथ ही इस पवित्र ऑपरेशन के लिए स्वदेशी साधनों के माध्यम से अन्य सामग्री प्राप्त की गई थी.'

'हमारी हिंदू पहचान भी नष्ट हो जाएगी'

हमारा लक्ष्य स्वर्ग को देखना है, क्योंकि कलेक्ट्रेट भी हमारे साथ नष्ट हो जाएगा! हां, हम आज ईडी उपकरणों को विस्फोट करने वाले हैं. एक बार आज का ऑपरेशन पूरा हो जाने के बाद, हमारी हिंदू पहचान हमारे साथ ही नष्ट हो, जाएगी क्योंकि हम शहीद हो गए हैं. बिलाल-रियाज़ जो इसे पढ़ रहे हैं-आज का दिन है, और आप जानते हैं कि क्या करना है! यह हमारा आखिरी मैसेज होगा.'

'नखीरन गोपाल को गुलाबी लिफाफा दिया है'

ई-मेल में आगे लिखा है, 'वेरिफकेशन के लिए, DMK अरिवालयम में श्री नखीरन गोपाल से संपर्क करें. हमने उन्हें एक गुलाबी लिफ़ाफ़ा दिया है, जिसमें DMK परिवार की भागीदारी सहित हमारी कहानी का दस्तावेज़ीकरण करने वाले वीडियो है. अल्लाहु अकबर!'

ये भी पढ़ें:- भीलवाड़ा के संगम इंडिया लिमिटेड प्लांट में मजदूरों का हंगामा, पुलिस की गाड़ी तोड़ी; लाठीचार्ज के बाद 7 डिटेन

ये VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close