प्रेमी ने तोड़ा दम...जिंदगी और मौत से जूझ रही प्रेमिका, झोपड़ी में मिलता देख ससुर-जेठ ने लगा दी थी आग

Jaipur News: जब दोनों को हॉस्पिटल लाया गया तो कैलाश करीब 70 फीसदी तक झुलस गया था और युवती 90 फीसदी तक झुलस गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
परिजनों की मौजूदगी में मुर्दाघर में युवक के शव का पोस्टमार्टम हुआ.

Jaipur Love affair case: जयपुर से सटे दूदू में प्रेमी-प्रेमिका को आग के हवाले करने के मामले में युवक कैलाश गुर्जर ने दम तोड़ दिया. जयपुर स्थित सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (SMS Hospital Jaipur) में कैलाश गुर्जर की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों की मौजूदगी में मुर्दाघर में युवक के शव का पोस्टमार्टम हुआ. वहीं, युवती सोनी गुर्जर का बर्न यूनिट में इलाज चल रहा है, जहां हालत गंभीर बनी हुई है. रात को जब दोनों खेत में मिल रहे थे तो महिला के रिश्तेदारों ने उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की थी. जब उन्हें हॉस्पिटल लाया गया तो कैलाश करीब 70 फीसदी तक झुलस गया था और युवती 90 फीसदी तक झुलस चुकी थी.

जानिए पूरा मामला

मौखमपुरा थाना इलाके के बाडोलाव गांव (Badolao Village) में शुक्रवार (28 नवंबर) रात करीब 2 बजे दोनों पर जानलेवा हमला किया गया. जानकारी के मुताबिक, कैलाश गुर्जर शादीशुदा है और सोनी गुर्जर विधवा है. करीब सालभर पहले सोनी के जेठ के लड़के और कैलाश के भाई की लड़की ने लव मैरिज की थी. इसी वजह से दोनों परिवारों में रंजिश थी.  

2 आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास (IPC धारा 307) सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज जांच शुरू की. दूदू एएसपी शिवलाल बैरवा और डीएसपी दीपक खण्डेलवाल ने मौके पर ही मौजूद लोगों से पूछताछ भी की थी. पुलिस ने मामले में अभी तक महिला रिश्तेदार लोग बिर्दी चंद और गणेश को गिरफ़्तार किया है. इन संदिग्धों से सख्ती से पूछताछ जारी है, ताकि घटना के पीछे के असल मास्टरमाइंड और मकसद का पता लगाया जा सके. हालांकि, परिजनों का कहना है कि अभी इस मामले में कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी की जानी चाहिए. 

यह भी पढ़ेंः 5 महीने बाद दबोचा गया Ex-Girlfriend का हत्यारा, बस स्टैंड पर दिनदहाड़े की थी तलवार से हत्या