विज्ञापन

जयपुर अग्निकांड: 70 फीसदी तक जल गए 10 लोग, SMS अस्पताल के डॉक्टर बोले- 'इनकी हालत बहुत ज्यादा खराब'

SMS Hospital: एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक सुशील भाटी ने कहा कि बर्न वार्ड में इन्फेक्शन का खतरा काफी रहता है. साथ ही इलाज में लगे चिकित्सकों को भी परेशानी होती है.

जयपुर अग्निकांड: 70 फीसदी तक जल गए 10 लोग, SMS अस्पताल के डॉक्टर बोले- 'इनकी हालत बहुत ज्यादा खराब'

Jaipur Petrol Pump Fire: जयपुर अग्निकांड की चपेट में आने के बाद अब तक 42 मरीजों को एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.  इनमें कुछ शुरुआती इलाज के बाद यहां से चले गए हैं. अभी आईसीयू और वार्ड में कुल 28 मरीज यहां भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है. एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) के अधीक्षक सुशील भाटी ने लोगों से, विशिष्ट जनों से एसएमएस अस्पताल नहीं आने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि बर्न वार्ड में इन्फेक्शन का खतरा काफी रहता है. साथ ही इलाज में लगे चिकित्सकों को भी परेशानी होती है. सभी से आग्रह है कि अस्पताल न आएं. कंट्रोल रूम से जानकारी ली जा सकती है.

जनरल सर्जरी के सभी डॉक्टर बुलाए, नर्सिंग स्टॉफ भी तैनात

अधीक्षक ने बताया कि जनरल सर्जरी के सभी डॉक्टर हमने बुला लिए थे. सभी नर्सिंग स्टाफ लगे हुए हैं. जो मरीज यहां बर्न वार्ड में पहले से भर्ती थे और स्थिर थे, उन्हें हमने दूसरे वार्ड में भर्ती कराया गया है. ताकि इस मामले में जो गंभीर मरीज आ रहे हैं, उनको समुचित इलाज मिल सके. इनमें से 8 से 10 मरीज ऐसे हैं जो करीब 70 फीसदी जले हुए हैं. इन मरीजों की स्थिति अतिगंभीर है. 

हेल्पलाइन नंबर किए जारी 

जयपुर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 9166347551, 8764868431 और 7300363636 जारी किया है. इसके अलावा घायलों से जुड़ी जानकारी के लिए  कलेक्ट्रेट नियंत्रण कक्ष- 0141-2204475,0141-2204476, 0141- 5165265, 9413504723, एसएमएस आपातकाल: 01412518333,एसएमएस ट्रोमा: 01412518702,बर्न यूनिट आईसीयू 01412518497, बर्निंग यूनिट वार्ड 014125496 जारी किए गए है. 

यह भी पढ़ेंः जयपुर अग्निकांड में अब तक 7 लोगों की मौत, 35 का ICU में चल रहा इलाज; बढ़ सकती है मृतकों की संख्या


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close