नहीं थम रहा नेपाली नौकरों का विश्वासघात, नशीली कॉफी पिलाकर रिटायर्ड IRS के घर से उड़ाए लाखों के माल

राजस्थान में एक बार नेपाली नौकर द्वारा अपने मालिक के साथ विश्वासघात करने की घटना सामने आई. कॉफी में नशीला पदार्थ मिलाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
meta AI (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rajasthan Loot Case: नेपाल के लोगों के इमानदारी की मिसाल पूरी दुनिया देती है लेकिन कुछ लोगों की वजह से यह विश्वास कमजोर होता जा रहा है. राजस्थान में नेपाल से कुछ लोग इन दिनों एक अलग तरह से लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे बहुत से मामले पहले भी आ चुके हैं, ताजा मामला जयपुर से सामने आया है. जहां वैशाली नगर थाना इलाके में पिता-पुत्र को नशीली कॉफी पिलाकर नेपाली नौकर घर से लाखों रुपये के जेवर और कैश लेकर फरार हो गए. इस घटना के बारे में जानकारी तब हुई जब घर की एक महिला मंदिर से वापस लौटी. फिर उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी.

नौकरी पर रखने से पहले नहीं करवाया वेरिफिकेशन

थानाधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि कृष्ण कुमार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से रिटायर है और उसका बेटा प्राइवेट काम करता है. घटना शुक्रवार शाम करीब सात बजे की है. कृष्ण कुमार ने नौकर दम्पति को कॉफी लाने को बोला. कृष्ण कुमार और उसके बेटे ने साथ बैठकर कॉफी पी. कॉफी पीने के बाद दोनों बेहोश हो गए. इसके बाद नौकर दम्पती ने अच्छे से घर को खंगाला और बेडरूम में रखी अलमारी से लाखों रुपये के जेवरात व नकदी ले गए.

Advertisement

फिलहाल घर से गए सामान की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है.पूछताछ में सामने आया कि नौकर दंपति को 5 से 10 दिन पहले ही काम पर रखा था और उसका वेरिफिकेशन भी नहीं करवाया था. नौकर ने अपना नाम सुभाष और पत्नी का नाम भावना बताया था. पुलिस को घटना की जानकारी करीब साढ़े आठ बजे मिली.

Advertisement

दोनों पीड़ितों का अस्पताल में चल रहा इलाज

थानाधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि गोम डिफेंस कॉलोनी निवासी कृष्ण कुमार और उसके बेटा रोहित को शुक्रवार शाम को नौकर ने पीने को कॉफी दी. कॉफी पीने के बाद दोनों बेहोश हो गए. इसके बाद नेपाली नौकर दम्पती ने बेडरुम में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी व जेवरात निकाल कर ले गए. फिलहाल दोनों लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. 

Advertisement

शहर भर में की गई नाकाबंदी

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस थानाधिकारी ने बताया कि इस पूरे मामले घटना स्थल और उसके आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मिली है. इसमें नौकर दम्पती नजर आ रहे है. उनकी खोजबीन में आधा दर्जन से अधिक टीमों को लगाया गया है. शहर भर में नाकाबंदी कर जांच की जा रही है

ये भी पढ़ें-

इस आलीशान घर की नेपाली नौकरानी निकली बड़ी शातिर, घरवालों को किया बेहोश, बच्ची के हाथ-पैर बांध पार किए कीमती सामान

7 करोड़ की लूट का आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार, भारत से लेकर नेपाल तक फैला है पूरा गैंग

Topics mentioned in this article