Rajasthan Loot Case: नेपाल के लोगों के इमानदारी की मिसाल पूरी दुनिया देती है लेकिन कुछ लोगों की वजह से यह विश्वास कमजोर होता जा रहा है. राजस्थान में नेपाल से कुछ लोग इन दिनों एक अलग तरह से लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे बहुत से मामले पहले भी आ चुके हैं, ताजा मामला जयपुर से सामने आया है. जहां वैशाली नगर थाना इलाके में पिता-पुत्र को नशीली कॉफी पिलाकर नेपाली नौकर घर से लाखों रुपये के जेवर और कैश लेकर फरार हो गए. इस घटना के बारे में जानकारी तब हुई जब घर की एक महिला मंदिर से वापस लौटी. फिर उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी.
नौकरी पर रखने से पहले नहीं करवाया वेरिफिकेशन
थानाधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि कृष्ण कुमार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से रिटायर है और उसका बेटा प्राइवेट काम करता है. घटना शुक्रवार शाम करीब सात बजे की है. कृष्ण कुमार ने नौकर दम्पति को कॉफी लाने को बोला. कृष्ण कुमार और उसके बेटे ने साथ बैठकर कॉफी पी. कॉफी पीने के बाद दोनों बेहोश हो गए. इसके बाद नौकर दम्पती ने अच्छे से घर को खंगाला और बेडरूम में रखी अलमारी से लाखों रुपये के जेवरात व नकदी ले गए.
फिलहाल घर से गए सामान की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है.पूछताछ में सामने आया कि नौकर दंपति को 5 से 10 दिन पहले ही काम पर रखा था और उसका वेरिफिकेशन भी नहीं करवाया था. नौकर ने अपना नाम सुभाष और पत्नी का नाम भावना बताया था. पुलिस को घटना की जानकारी करीब साढ़े आठ बजे मिली.
दोनों पीड़ितों का अस्पताल में चल रहा इलाज
थानाधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि गोम डिफेंस कॉलोनी निवासी कृष्ण कुमार और उसके बेटा रोहित को शुक्रवार शाम को नौकर ने पीने को कॉफी दी. कॉफी पीने के बाद दोनों बेहोश हो गए. इसके बाद नेपाली नौकर दम्पती ने बेडरुम में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी व जेवरात निकाल कर ले गए. फिलहाल दोनों लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
शहर भर में की गई नाकाबंदी
सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस थानाधिकारी ने बताया कि इस पूरे मामले घटना स्थल और उसके आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मिली है. इसमें नौकर दम्पती नजर आ रहे है. उनकी खोजबीन में आधा दर्जन से अधिक टीमों को लगाया गया है. शहर भर में नाकाबंदी कर जांच की जा रही है
ये भी पढ़ें-
7 करोड़ की लूट का आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार, भारत से लेकर नेपाल तक फैला है पूरा गैंग