विज्ञापन

Jaipur News: ब्रांड के नाम पर नकली घी का कारखाना, जयपुर में अमूल-सरस का 7500 KG नकली घी पकड़ा गया 

आरोपी नकली घी को सरस, अमूल, लोटस, कृष्णा और महान जैसे ब्रांड्स के नाम से 15 किलो, 1 किलो और 500 ग्राम के पैक में भरकर बाजार में खपा रहे थे.

Jaipur News: ब्रांड के नाम पर नकली घी का कारखाना, जयपुर में अमूल-सरस का 7500 KG नकली घी पकड़ा गया 

7500 kg fake ghee of Amul-Saras Caught: एक ऐसी फैक्ट्री, जहां मुनाफे के लालच में लोगों की सेहत से खुला खिलवाड़ किया जा रहा था. सरस, अमूल, लोटस, कृष्णा और महान जैसे नामी ब्रांड्स की आड़ में नकली घी तैयार कर बाजार में सप्लाई किया जा रहा था. जिन ब्रांड्स पर लोग आंख बंद कर भरोसा करते हैं, उन्हीं के नाम पर ज़हर घर-घर तक पहुंचाया जा रहा था. अब सवाल यही है कि कहीं ये नकली घी आपके घर तक तो नहीं पहुंच गया?

जयपुर के सरना डुंगर इलाके में पुलिस ने इस अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस थाना खोराबीसल और DST टीम की संयुक्त कार्रवाई में करीब 7500 लीटर नकली घी बरामद किया गया है. आरोपी नकली घी को सरस, अमूल, लोटस, कृष्णा और महान जैसे ब्रांड्स के नाम से 15 किलो, 1 किलो और 500 ग्राम के पैक में भरकर बाजार में खपा रहे थे.

नकली घी बनाने की मशीनें जब्त की गईं

कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री से डालडा और अन्य कच्चे माल से भरे करीब 10 पीपे, लगभग 6000 नकली रैपर, इलेक्ट्रॉनिक कांटा और नकली घी बनाने की मशीनें जब्त की गईं. जांच में सामने आया कि वनस्पति घी और रिफाइंड सोयाबीन ऑयल में खतरनाक एसेंस मिलाकर उसे शुद्ध घी जैसा रूप दिया जाता था, जिसे आम लोग बिना शक अपने घरों में इस्तेमाल कर रहे थे.

चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है

डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद के निर्देश पर सीआई सुरेन्द्र सिंह, गणेश सैनी और उनकी टीम ने इस पूरे गिरोह को बेनकाब किया. चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि नकली घी कितने इलाकों और कितने घरों तक पहुंच चुका है. ब्रांड पर भरोसा था, लेकिन अंदर ज़हर, अगर आपने हाल ही में घी खरीदा है, तो सतर्क हो जाइए, क्योंकि इस मुनाफे के खेल में सबसे बड़ा शिकार आपकी सेहत बन रही है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में कथित 6 लाख की रिश्वत के साथ पकड़े गए हरियाणा के पुलिसकर्मी, ACB की बड़ी कार्रवाई

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close