50 साल के अधेड़ ने 6 साल की मासूम से की खौफनाक दरिंदगी, मामला जानकर कांप उठेगी रूह

Jaisalmer Rape Case: जैसलमेर में एक 6 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी करने का मामला सामने आया, आरोपी 50 साल का अधेड़ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Crime: राजस्थान के जीरो क्राइम वाला इलाका कहे जाने वाले जैसलमेर में आज गुरुवार को एक को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक 50 वर्षीय अधेड़ मजदूर ने एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करते हुए उसे चॉकलेट का लालच दिया और फिर उसके होठ और प्राइवेट पार्ट को काट लिया. बच्ची के चिल्लाने पर मजदूर मौके से फरार हो गया. जानकारी मिलने पर पहुंची महिला थाना पुलिस 6 साल की बच्ची का जवाहिर हॉस्पिटल में मेडिकल जांच करवाने को ले गए.

बच्ची के चिल्लाने पर भागा मजदूर

गौरतलब है कि जैसलमेर शहर स्थित एक मोहल्ले में मकान का काम चल रहा है.उस मकान पर एक 50 साल का मजदूर मजदूरी कर रहा था.उसने पड़ोस ही खेल रही एक 6 साल कि मासूम बच्ची को चॉकलेट का लालच दिया और निर्माणाधीन मकान की छत पर ले गया. वहां उसने बच्ची के होठों और प्राइवेट पार्ट पर काटा. तभी अचानक बच्ची चिल्लाने लगी और मजदूर मौके से भाग गया.

Advertisement

मजदूर को पकड़कर लोगों ने पीटा

बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन भागकर आए और बच्ची से पूछा तो बच्ची ने अपने साथ हुई सारी बात अपने मां को बता दी. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने मजदूर को ढूंढना शुरू किया. बाद में ठेकेदार को सूचना देकर मजदूर को पकड़ा गया. वहां लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. जैसे ही पुलिस मौके पर आई तो लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

Advertisement

मामला दर्ज कर जांच शुरू

महिला थाना अधिकारी गीता विश्नोई ने बताया की इस घटना की जानकारी हमें मिली तो हमने 6 वर्षीय मासूम का मेडिकल करवाया है. वहीं परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. यह प्रकरण BNS की धारा 62(2), 75(2) व धारा 3(ग)/4, 7/8 पोकसो में दर्ज किया गया है. वहीं अधेड़ आरोपी को भी डिटेन कर रखा है. इस मामले में महिला अपराध एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ के ADSP राजूराम को जांच अधिकारी बनाया गया है. इस मामले में अनुसंधान जारी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कोटा में 2 कोचिंग स्टूडेंट के बाद अब फैकल्टी ने किया सुसाइड! शिक्षा मंत्री के गनमैन के बेटे ने दी जान