विज्ञापन

Rajasthan: जैसलमेर से जयपुर की होगी फ्लाइट की सुविधा, इंडिगो ने शुरू की बुकिंग 

Rajasthan:  जैसलमेर धोरों की धरती जैसलमेर में टूरिस्ट सीजन का दूसरा पीक फेज दिसंबर में शुरू होगा. दूसरे पीक फेज में गुलाबी नगरी की स्वर्णनगरी से दूरी अब काफी कम हो जाएगी. 

Rajasthan: जैसलमेर से जयपुर की होगी फ्लाइट की सुविधा, इंडिगो ने शुरू की बुकिंग 

Rajasthan: जैसलमेर से जयपुर तक सड़क मार्ग से 12 घंटे का सफर है. रेल मार्ग से 14 घंटे का सफर है. अब फ्लाइट की सुविधा शुरू होने से डेढ़ घंटे का समय लगेगा. इस बार शेड्यूल से फ्लाइट लेट शुरू हो रही है. 1 दिसंबर से जयपु-जैसलमेर-जयपुर के लिए हवाई सेवा शुरू हो रही है. इंडिगो एयरलाइंस ने जैसलमेर से जयपुर के लिए 1 दिसंबर से फ्लाइट रन करने की घोषणा की है.

ऑनलाइन बुकिंग शुरू 

जयपुर-जैसलमेर-जयपुर फ्लाइट 27 अक्टूबर से शुरू होने वाली थी. हवाई सेवा से जुड़ने से जैसलमेर में पर्यटन बढ़ेगा. इंडिगो एयरलाइंस ने 1 दिसंबर से जयपुर-जैसलमेर-जयपुर हवाई सेवा की घोषणा करने के साथ ही ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी है. 

जैसलमेर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा 

सिविल एयरपोर्ट के डायरेक्टर प्रमोद मीना ने बताया, "इंडिगो की दिल्ली और मुंबई के लिए हवाई सेवाएं 1 अक्टूबर से जारी है. जयपुर के लिए 27 अक्टूबर से अप्रूवल ली थी. कंपनी ने अब 1 दिसंबर से जयपुर फ्लाइट को शुरू करने का निर्णय लिया है. इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. ये निर्णय जैसलमेर पर्यटन व्यवसाय के लिए काफी अच्छा निर्णय है, इससे जैसलमेर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा."

बेस फेयर 7 से 8 हाजर के बीच निर्धारित किया  

वंतिका टूर्स के रविंद्र ने बताया, "इंडिगो को को दिल्ली-जैसलमेर-दिल्ली और मुंबई-जैसलमेर-मुंबई की फ्लाइट में प्रतिदिन अच्छा यात्री भार मिल रहा है, जिसके चलते अब जयपुर के लिए हवाई सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है. पहले इस फ्लाइट को स्थगित कर दिया था. जयपुर के लिए 27 अक्टूबर से फ्लाइट शुरू होनी थी, इसको अगर जल्दी शुरू किया होता तो भी बहुत फायदा होता. इंडिगो ने जयपुर-जैसलमेर-जयपुर के लिए बेस फेयर 7 से 8 हजार के बीच निर्धारित किया है. लेकिन, पर्यटन सीजन के लिहाज से आगे बढ़ने की आशंका है."

टूर ऑपरेटर ट्रिप प्लान करेंगे  

होटल संचालक विनीत ने बताया, "जयपुर से फ्लाइट होने के चलते जयपुर तक आने वाला सैलानी अब जैसलमेर भी पहुंच पाएगा. खासकर जब टूर ऑपरेटर ट्रिप प्लान करेंगे, तो फ्लाइट कनेक्टिविटी बता पाएंगे, जिससे टूरिस्ट जैसलमेर को अपने ट्रिप में शामिल करेगा, जिसका सीधा फायदा जैसलमेर के पर्यटन व्यवसाइयों को मिलेगा. लेकिन, अहमदाबाद से फलाइट शुरू न होने के चलते काफी नुकसान पर्यटन व्यवसाय को हुआ है." 

यह भी पढ़ें: भाई दूज पर कितने बजे लगाएं टीका, जानें कितने बजे रहेगा सौभाग्य योग


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close