गाली देने पर उतारा मौत के घाट, वीडियो बनाकर बोला आरोपी "मां-बाप की गाली दे रहा था...क्यों मजा आ गया?"

Kota Murder Case: राजस्थान में एक युवक ने मां-बाप की गाली सुनने पर अपना संतुलन खो दिया और गाली देने वाले युवक की हत्या कर दी. इसकी जानकारी उसने वीडियो के जरिए दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरोपी की फाइल फोटो

Rajasthan News: गाली के बदले एक आरोपी ने एक युवक की हत्या कर दी. यह मामला राजस्थान के कोटा जिले से सामने आया है. जहां रामगंजमंडी थाना क्षेत्र में एक युवक ने थप्पड़ मारने और मां-बाप को गाली देने वाले युवक को मौत के घाट उतार कर बदला लिया. इस बात की जानकारी उसने खुद अपने सोशल मीडिया पर पर दी. हत्या करने का जुर्म कबूलते हुए उसने वीडियो अपलोड किया, इसके बाद कोटा जिला ग्रामीण पुलिस हरकत में आई है.

वीडियो अपलोड करने वाले युवक की पहचान कोटा जिले के चेचट कस्बे के रहने वाले अमित राठौर के रूप में हुई है. अमित ने चेचट क्षेत्र के चंद्रपुर गांव के रहने वाले विशाल योगी को मौत के घाट उतारा है. मृतक विशाल योगी डंपर चालक था माइंस पर डंपर चलाता था.

"गाली का बदला मैने ले लिया"

अमित राठौर ने वीडियो में कहा है कि "और विशाल योगी.. मौत को गले लगाकर मजा आ गया. मैं अमित राठौर दिवाली के दिन तूने मुझे चेचट के सरे बाजार में चांटा मारा था, लेकिन वह मैं सहन कर गया था. लेकिन तू बार-बार मां-बाप की गाली दे रहा था. अभी लास्ट टाइम भी चार दिन पहले भी तूने गाली दी, इसका बदला मैंने आज ले लिया है."

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

इस मामले में थाने के प्रभारी मनोज सिकरवार ने बताया कि अमित राठौर को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी उसकी तलाश जारी है. रामगंजमंडी में 5 मार्च बुधवार को रात के समय अमित राठौर ने खैराबाद रोड स्थित चारभुजा मंदिर के पास विशाल जोगी की हत्या कर दी थी. घटनाक्रम सामने आने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. इसको लेकर पुलिस ने कई टीमों का गठन भी किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मिलावटी खाद्य पदार्थ और चिकित्सा सुविधाओं में सुधार को लेकर विधानसभा में उठा मुद्दा, हरीश चौधरी ने सरकार से पूछा सवाल
 

Topics mentioned in this article