Rajasthan: कोटा में रोड रेज से मचा हड़कंप, बीच सड़क युवक को चाकू से गोदा, बचाव में आए शख्स के हाथ-पैर तोड़े

Stabbing in Kota: डीएसपी मनीष शर्मा का कहना है कि ये घटना करीब साढ़े 9 बजे हुई थी. 1 व्यक्ति घायल है और 1 की मौत हो चुकी है. अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए टीमें लगी हुई हैं. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोटा रोड रेज: मैकेनिक सुरेंद्र की मौत (फाइल फोटो)

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा (Kota) शहर में गुरुवार रात रोड रोज (Road Rage) की घटना से सनसनी फैल गई. यह वारदात महावीर नगर थाना क्षेत्र के अहिंसा सर्किल (Ahinsa Circle) पर हुई, जहां मामूली कहासुनी के बाद कार सवार कुछ युवकों ने एक मैकेनिक की चाकू से तोबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी. जब वर्क शॉप मालिक बीच बचाव के लिए आया तो बदमाशों ने डंडे और सरिए से उसके भी हाथ व पैर तोड़ दिए. फिर दोनों को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए.

कोटा में चाकूबाजी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.
Photo Credit: NDTV Reporter

बिना बताए स्कूटी हटाने पर विवाद

इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से दोनों घायलों को न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने चेकअप के बाद मैकेनिक सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया. वहीं वर्क शॉप मालिक इश्तिहाक अहमद का तुरंत इलाज शुरू कर दिया. फर्स्ट ऐड के बाद जब पुलिस ने वर्क शॉप मालिक से पूछताछ की तो अहमद ने बताया, 'मेरे वर्क शॉप के आसपास चाय की कई थड़ियां हैं, जहां लोग चाय पीने आते रहते हैं. कल रात करीब 9 बजे मैं वर्क शॉप बंद करने की तैयारी कर रहा था. बाहर खड़ी गाड़ियों को वर्क शॉप के अंदर पार्क करना होता है. लेकिन गाड़ी बैक करते वक्त देखा कि उसके पीछे एक स्कूटी खड़ी हुई है. जब मैकेनिक उसे हटाने लगा, तभी 4-5 युवक वहां आए गए और अपशब्द बोलने लगे.'

Advertisement

कोटा में रोड रोज के दौरान बीच बचाव करने आए शख्स के हाथ व पैर बदमाशों ने तोड़ दिए.
Photo Credit: NDTV Reporter

Advertisement

पीठ-गर्दन पर चाकू से किया हमला

अहमद ने आगे बताया, 'देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि उन युवकों ने चाकू निकाल लिया और उससे सुरेंद्र की पीठ, पसलियों और गर्दन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इसके बाद मैं गाड़ी से उतरकर बीच बचाव करने गया, लेकिन उन्होंने मुझे भी घेरकर पकड़ लिया और फिर डंडे और सरिए से मेरे हाथ और पैर तोड़ दिए. इसके बाद वे वहां से फरार हो गए.' घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- जयपुर SMS हॉस्पिटल के बाहर बिक रही थीं नशीली दवाइयां, पुलिस ने गिरोह के 4 सप्लायर को पकड़ा

ये VIDEO भी देखें

Topics mentioned in this article