विज्ञापन

Rajasthan: जयपुर SMS हॉस्पिटल के बाहर बिक रही थीं नशीली दवाइयां, जमवा रामगढ़ पुलिस ने गिरोह के 4 सप्लायर को पकड़ा

इस गिरोह में SMS Hospital के दवा वितरण केंद्र का ठेका कर्मी और अस्पताल के पास स्थित एक निजी मेडिकल स्टोर का संचालक शामिल है.

Rajasthan: जयपुर SMS हॉस्पिटल के बाहर बिक रही थीं नशीली दवाइयां, जमवा रामगढ़ पुलिस ने गिरोह के 4 सप्लायर को पकड़ा
जमवा रामगढ़ पुलिस ने नशीली दवाओं के बड़े नेटवर्क को बेनकाब कर दिया है. (सांकेतिक तस्वीर)

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर ग्रामीण जिले की जमवा रामगढ़ (Jamwa Ramgarh) थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी में लिप्त 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह में सवाई मान सिंह अस्पताल (SMS Hospital) के दवा वितरण केंद्र का ठेका कर्मी और अस्पताल के पास स्थित एक निजी मेडिकल स्टोर का संचालक शामिल है. यह गिरोह युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने का काम कर रहा था.

नाबालिग के पास मिली थीं बैन दवाइयां

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यह कार्रवाई 24 फरवरी को आंधी कस्बे में की गई थी. पुलिस टीम ने एक नाबालिग को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा और उसकी तलाशी के दौरान उसके पास से 8840 ट्रामाडोल कैप्सूल और 750 अल्प्राजोलम टेबलेट बरामद की गईं. ये दोनों दवाएं मेंडल डिसऑर्डर उत्पन्न करने वाली हैं, जिनकी बिक्री पर सरकार ने बैन लगाया हुआ है.

नशीली दवाइयां बेचने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

नशीली दवाइयां बेचने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Photo Credit: NDTV Reporter

बच्चे के पिता ने बताया गिरोह में कौन शामिल

पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि ये दवाएं उसे उसके पिता रामराय ने दी थीं. पुलिस ने तत्काल रामराय को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें खुलासा हुआ कि उसने ये दवाएं SMS अस्पताल के पास संचालित मेडिकल स्टोर संचालक जितेंद्र शर्मा और दवा वितरण केंद्र के ठेका कर्मी जितेंद्र कुमार से हासिल की थीं. पूछताछ में विनोद का नाम भी सामने आया, जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

नशीली दवाइयों के सप्लायर को ढूंढ रही पुलिस

चारों आरोपियों से फिलहाल गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस को संदेह है कि यह गिरोह लंबे समय से युवाओं को नशे की लत में धकेल रहा था और इसकी जड़ें अन्य इलाकों में भी फैली हो सकती हैं. पुलिस अब गिरोह के नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि इन प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई किन रास्तों से हो रही थी.

ये भी पढ़ें:- जोधपुर की फैक्ट्री में आग के बाद केमिकल से भरे ड्रम फटे, हुए जोरदार विस्फोट, लोगों में दहशत

ये VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close