
Fire incident in Jodhpur: गुरुवार रात जोधपुर में दो जगहों पर आग लगने की घटनाएं हुईं. कबीर नगर की चूड़ी फैक्ट्री और आंगनवा रोड के केमिकल गोदाम में लगी आग से हड़कंप मच गया. 14 दमकलों और स्काई लिफ्ट की मदद से आग बुझाने की कोशिश जारी है. चूड़ी के फैक्ट्री गोदाम में आग लगने से काफी धुआं उठने लगा और इससे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सिंथेटिक चूड़ियां होने की वजह से आग पर रातभर कोशिश के बावजूद भी आग पूरी तरह से नहीं बुझ पाई है. अभी भी आग बुझाने का कार्य चल रहा है. वहीं, आग बुझाने के दौरान 1 फायरकर्मी का हाथ झुलसा है और 1 कर्मचारी के पैर में चोट आई. दोनों को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया.
एयरफोर्स- सेना की फायर ब्रिगेड भी मौके पर
आखलिया-सूरसागर रोड़ पर कबीर नगर में बालकिशन शाह और मदन गोपाल शाह की चूड़ी फैक्ट्री में रात 9:15 बजे आग लगी. रात 11 बजे तक आग छत पर रखे पैकिंग मटेरियल तक पहुंच गई. प्लास्टिक की चूड़ियों और डिब्बों की वजह से आग तेजी से फैली. शास्त्री नगर फायर स्टेशन को सूचना मिलने के बाद 2 दमकलें तुरंत रवाना हुईं. हालात देखते हुए 8 अन्य दमकलों को भी बुलाया गया. आग पहली मंजिल पर फैली थी, इसी के चलते नगर निगम दक्षिण की स्काई लिफ्ट भी मंगवाई गई. एयरफोर्स और सेना की फायर ब्रिगेड भी आग बुझाने में जुटी रहीं.
कबीर नगर में भीषण आग, स्थानीय लोग बुझाने में जुटे

कबीर नगर में लगी आग
कबीर नगर में आग को छत तक सीमित करने की कोशिश की जा रही है. ग्राउंड फ्लोर पर रखा माल बचाने के लिए दमकलकर्मी और स्थानीय लोग जुटे हैं. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है.
आंगनवा में गोदाम में लगी आग
इसी दौरान आंगनवा रोड पर एक केमिकल फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई. गोदाम में रखे केमिकल ड्रमों में विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई. बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई, जिसे नियंत्रित करने के लिए सूरसागर, प्रताप नगर सदर और प्रताप नगर पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने लोगों को सुरक्षित दूरी पर रखने के लिए बैरिकेडिंग की. फायर ब्रिगेड ने समय पर पहुंचकर आग को नियंत्रित किया. पास में गैस गोदाम होने से बड़ा हादसा टल गया.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान सरकार की नई योजना से लाखों पेंशनधारियों का रुकेगा पेंशन, बिजली बिल होगा आधार