दिनदहाड़े चोरी का मामला, पलक झपकते दूध का कैन उड़ा ले गए चोर; दूध वाले ने दर्ज कराया मामला

Kota theft News: कोटा में दूध बेचने निकले दूधवाले के साथ चोरी की घटना हो गई. ग्वाला घर में दूध देने गया इसी दौरान उसकी पीतल की केन चोर उड़ा ले गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CCTV में कैद हुई वारदात

Kota Milk Can Theft: राजस्थान में दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई है, जहां चोरों ने दूध वाले को पहक झपकते ही चकमा दे दिया. दरअसल कोटा में इन दिनों चोरी की वारदातें लगातार हो रही हैं. ताजा मामला कोटा जिले के महावीर नगर इलाके के श्रीनाथपुरम का है. जहां एक दूध वाले की बाइक पर लगे दूध के केन को ही चंद्र सेकंड में चोर लेकर रफू चक्कर हो गए. सीसीटीवी में के दिन तस्वीरों में दूध विक्रेता दूध वितरण के लिए मकान मालिक को आवाज लगता हुआ अंदर जाता है और इस दौरान ही पीछे से आए बाइक सवार बाइक पर लगी पीतल की दूध की केन को लेकर मौके से फरार हो जाते हैं.

दूध विक्रेता ने दर्ज करवाया मामला

चोरी की वारदात को गली के कोने पर खड़ा एक युवक देखा है और तुरंत ही मौके पर आता है. लेकिन उससे पहले ही चोर भाग निकलते हैं. पीड़ित दूध विक्रेता कोटा के देवली मांझी निवासी रघुवीर गुर्जर ने महावीर नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है और पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौपा है.

Advertisement

15 हजार से ज्यादा का नुकसान

पीड़ित दूध विक्रेता के अनुसार दूध का दाम छोड़ दिया जाए तो भी पीतल की केन की कीमत करीब 15 हजार बताई जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राजस्थान में अवैध कनेक्शन से पानी की चोरी पर जलदाय विभाग का बड़ा एक्शन, कई कनेक्शन काटे; जुर्माना भी लगाया

Advertisement

Rajasthan: बेरोजगारी से तंग आकर युवक ने क्राइम की दुनिया में रखा कदम, 1 रात में कर डाली 5 से ज्यादा चोरियां

Topics mentioned in this article