
Kota Milk Can Theft: राजस्थान में दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई है, जहां चोरों ने दूध वाले को पहक झपकते ही चकमा दे दिया. दरअसल कोटा में इन दिनों चोरी की वारदातें लगातार हो रही हैं. ताजा मामला कोटा जिले के महावीर नगर इलाके के श्रीनाथपुरम का है. जहां एक दूध वाले की बाइक पर लगे दूध के केन को ही चंद्र सेकंड में चोर लेकर रफू चक्कर हो गए. सीसीटीवी में के दिन तस्वीरों में दूध विक्रेता दूध वितरण के लिए मकान मालिक को आवाज लगता हुआ अंदर जाता है और इस दौरान ही पीछे से आए बाइक सवार बाइक पर लगी पीतल की दूध की केन को लेकर मौके से फरार हो जाते हैं.
दूध विक्रेता ने दर्ज करवाया मामला
चोरी की वारदात को गली के कोने पर खड़ा एक युवक देखा है और तुरंत ही मौके पर आता है. लेकिन उससे पहले ही चोर भाग निकलते हैं. पीड़ित दूध विक्रेता कोटा के देवली मांझी निवासी रघुवीर गुर्जर ने महावीर नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है और पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौपा है.
15 हजार से ज्यादा का नुकसान
पीड़ित दूध विक्रेता के अनुसार दूध का दाम छोड़ दिया जाए तो भी पीतल की केन की कीमत करीब 15 हजार बताई जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में अवैध कनेक्शन से पानी की चोरी पर जलदाय विभाग का बड़ा एक्शन, कई कनेक्शन काटे; जुर्माना भी लगाया