विज्ञापन

दिनदहाड़े चोरी का मामला, पलक झपकते दूध का कैन उड़ा ले गए चोर; दूध वाले ने दर्ज कराया मामला

Kota theft News: कोटा में दूध बेचने निकले दूधवाले के साथ चोरी की घटना हो गई. ग्वाला घर में दूध देने गया इसी दौरान उसकी पीतल की केन चोर उड़ा ले गए.

दिनदहाड़े चोरी का मामला, पलक झपकते दूध का कैन उड़ा ले गए चोर; दूध वाले ने दर्ज कराया मामला
CCTV में कैद हुई वारदात

Kota Milk Can Theft: राजस्थान में दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई है, जहां चोरों ने दूध वाले को पहक झपकते ही चकमा दे दिया. दरअसल कोटा में इन दिनों चोरी की वारदातें लगातार हो रही हैं. ताजा मामला कोटा जिले के महावीर नगर इलाके के श्रीनाथपुरम का है. जहां एक दूध वाले की बाइक पर लगे दूध के केन को ही चंद्र सेकंड में चोर लेकर रफू चक्कर हो गए. सीसीटीवी में के दिन तस्वीरों में दूध विक्रेता दूध वितरण के लिए मकान मालिक को आवाज लगता हुआ अंदर जाता है और इस दौरान ही पीछे से आए बाइक सवार बाइक पर लगी पीतल की दूध की केन को लेकर मौके से फरार हो जाते हैं.

दूध विक्रेता ने दर्ज करवाया मामला

चोरी की वारदात को गली के कोने पर खड़ा एक युवक देखा है और तुरंत ही मौके पर आता है. लेकिन उससे पहले ही चोर भाग निकलते हैं. पीड़ित दूध विक्रेता कोटा के देवली मांझी निवासी रघुवीर गुर्जर ने महावीर नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है और पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौपा है.

15 हजार से ज्यादा का नुकसान

पीड़ित दूध विक्रेता के अनुसार दूध का दाम छोड़ दिया जाए तो भी पीतल की केन की कीमत करीब 15 हजार बताई जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में अवैध कनेक्शन से पानी की चोरी पर जलदाय विभाग का बड़ा एक्शन, कई कनेक्शन काटे; जुर्माना भी लगाया

Rajasthan: बेरोजगारी से तंग आकर युवक ने क्राइम की दुनिया में रखा कदम, 1 रात में कर डाली 5 से ज्यादा चोरियां

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close