लोकसभा चुनाव रिजल्ट से पहले राजस्थान की 25 सीटों पर Phalodi Satta Bazar का ताजा भाव, दिखने लगी कड़ी टक्कर

लोकसभा चुनाव 2024 के फाइनल रिजल्ट से ठीक पहले फलोदी सट्टा बाजार में तेजी दिखने लगी है. राजस्थान में जहां कांग्रेस का खाता खुल दिख रहा है. वहीं कई सीटों पर टक्कार भी दिखने लगी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Phalodi Satta Bazar: लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म होनेवाला है. यानी लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट (Lok Sabha Elections Result) का काउंटडाउन शुरू हो गया है. करीब 80 दिनों से लोकसभा चुनाव का पर्व चल रहा है जो सदी में सबसे लंबा चुनाव का इतिहास रच दिया है. अब 4 जून के आते ही चुनाव का समापन भी हो जाएगा. वहीं इससे पहले जो Exit Poll के आंकड़े आए हैं. उससे न केवल सियासी गलियारों में गरमी बढ़ गई है. बल्कि फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) में तेजी देखने को मिल रही है. जहां फलोदी सट्टा बाजार में पूरे देश के लिए आकलन बीजेपी की ओर बढ़ रहा है. वहीं राजस्थान में कांग्रेस के लिए अच्छी खबर दिखने लगी है. क्योंकि यहां कांग्रेस का खाता खुलने के साथ कई सीटों पर टक्कर भी देखने को मिल रहा है.

फलोदी सट्टा बाजार अपने आकलन के लिए विश्व में जाना जाता है. जो 500 साल पुराना आकलन बाजार है. हालांकि इस आकलन पर सट्टोरियों की निगाहें रहती है. ऐसे में फलोदी सट्टा बाजार ने देश में बीजेपी को 305 और एनडीए को 350 सीटें दे रही है. वहीं राजस्थान के 25 सीटों पर भी रिजल्ट से पहले ताजा आकलन सामने आया है.

Advertisement

रिजल्ट से पहले फलोदी सट्टा बाजार में राजस्थान के 25 सीटों का गणित

Phalodi Satta Bazar में राजस्थान के 25 सीटों के लिए ताजा भाव सामने आया है. जिसमें साफ दिख रहा है कि यहां बीजेपी के मिशन 25 को गहरा धक्का लगने वाला है. वहीं Exit Poll के साथ फलोदी सट्टा बाजार भी कांग्रेस का खाता राजस्थान में खुलवाने के लिए तैयार दिख रहा है. ताजा गणित की बात करें तो कांग्रेस को यहां 6 सीटों पर आगे दिखाया जा रहा है. हालांकि Exit Poll में ये आंकड़ा 2-4 के बीच है. वहीं फलोदी सट्टा बाजार का आकलन बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को बड़ा झटका देते दिखाई दे रहा है.

Advertisement

वैसे बीजेपी यहां अब भी बढ़त में दिख रही है. लेकिन सबसे बड़ी बात है कि मिशन 25 में आखिरकर कांग्रेस सेंध लगाने में कामयाब होते दिख रही है. हालांकि यह सब एक आकलन है. लेकिन 4 जून का रिजल्ट ही देश की जनता का भविष्य तय करेगा. जिसका फैसला खुद जनता ने किया है.

Advertisement

कांग्रेस के खाते में कौन-कौन सी सीट

फलोदी सट्टा बाजार के आकलन की बात करें तो यहां 6 सीट कांग्रेस पाले में साफ दिख रही है. जबकि कई सीटों पर कांग्रेस बीजेपी के साथ फाइट भी करती दिख रही है. फलोदी सट्टा बाजार के आकलन के मुताबकि, चूरू, दौसा, झुंझुनू, नागौर, सीकर और जैलसमेर सीट कांग्रेस के पक्ष में दिख रही है.

राजस्थान के 25 सीटों पर फलोदी सट्टा बाजार का आंकड़

गंगानगर  लोकसभा सीट

भाजपा - प्रियंका बालन 80-90 पैसे
कांग्रेस - कुलदीप इंदौरा 1.24 रुपए

चूरू  लोकसभा सीट

भाजपा - देवेन्द्र झाझड़िया 1.50_1.75 रुपये
कांग्रेस - राहुल कस्वां 50-55 पैसे

टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट

भाजपा - सुखबीर जौनपुरिया 1 रुपए
कांग्रेस - हरीश मीणा 1 रुपए

जालोर लोकसभा सीट

भाजपा - लुंबाराम चौधरी 25-35 पैसे 
कांग्रेस - वैभव गहलोत  2.50-3 रुपए 

राजसमंद लोकसभा सीट

भाजपा - महिमा कुमारी 70-80 पैसे 
कांग्रेस - दामोदर प्रसाद गुर्जर 1.20 रुपए

बाड़मेर लोकसभा सीट

भाजपा - कैलाश चौधरी 4_4.25 रुपए 
कांग्रेस - उमेदाराम 95-1 रुपया
निर्दलीय - रविंद्र सिंह  भाटी 2-2.50 रुपए

उदयपुर लोकसभा सीट

भाजपा - मन्नालाल रावत 60-70 पैसे
कांग्रेस - ताराचंद मीणा 1.75 रुपये

झालावाड़-बारां लोकसभा सीट

भाजपा - दुष्यन्त सिंह 5-10 पैसे 
कांग्रेस - उर्मिला जैन भाया 10 रुपए

अजमेर लोकसभा सीट

भाजपा - भागीरथ चौधरी 70-75 पैसे
कांग्रेस - रामचंद्र चौधरी 1.50 रुपए

भरतपुर लोकसभा सीट

भाजपा - रामस्वरूप कोली  40-50 पैसे 
कांग्रेस - संजना जाटव 1.50 रुपये 

झुझूनूं लोकसभा सीट

भाजपा - शुभकरण चौधरी 1.30 रुपये
कांग्रेस - बृजेंद्र ओला 50-60 पैसे

कोटा लोकसभा सीट

भाजपा - ओम बिरला 40-45 पैसे 
कांग्रेस - प्रहलाद गुंजल 1.60 रुपए 

जोधपुर लोकसभा सीट

भाजपा - गजेंद्र सिंह 35-40 पैसे
कांग्रेस - करण सिंह 3-3.50 रुपए 

पाली लोकसभा सीट

भाजपा - पीपी चौधरी 50-55 पैसे
कांग्रेस - संगीता बेनीवाल 3.50-3.75 रुपए

जयपुर लोकसभा सीट

भाजपा - मंजू शर्मा 25-35 पैसे
कांग्रेस - प्रताप सिंह खचारियावास 3-3.50रुपए

भीलवाड़ा लोकसभा सीट

भाजपा -दामोदर अग्रवाल  80-90 पैसे 
कांग्रेस -सीपी जोशी 1.10 रुपए

सीकर लोकसभा सीट 

भाजपा - स्वामी सुमेधानंद सरस्वती 1.50 रुपये
कांग्रेस - अमराराम (CPI) 40-50 पैसे 

दौसा लोकसभा सीट

भाजपा - कन्हैया लाल मीणा 1.30 रुपये
कांग्रेस - मुरारी लाल मीणा  60-70 पैसे

बांसवाड़ा लोकसभा सीट

भाजपा - महेंद्रजीत सिंह मालवीय 80-90 पैसे
कांग्रेस - राजकुमार रोत  1.15 रुपए 

नागौर लोकसभा सीट

भाजपा - ज्योति मिर्धा 90-1.10 रुपये
कांग्रेस - हनुमान बेनीवाल 75-80 पैसे

चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट

भाजपा- सी पी जोशी 60-70 पैसे 
कांग्रेस - उदयलाल आंजना 1.75-2 रुपए

बीकानेर लोकसभा सीट

भाजपा - अर्जुन राम मेघवाल 35-40 पैसे 
कांग्रेस - गोविंद राम मेघवाल 2-2.75 रुपए

जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट

भाजपा - राव राजेंद्र सिंह 70-80 पैसे 
कांग्रेस - अनिल चोपड़ा 1.25 रुपये

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024 Exit Poll के बीच सामने आया फलोदी सट्टा बाजार के आंकड़े, क्या कहता है फाइनल रिजल्ट का गणित