विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2024

Lok Sabha Elections 2024: 24 अप्रैल को जैसलमेर में होगा कंगना रनौत का रोड शो, भाजपा प्रत्याशी के लिए करेंगी प्रचार 

जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शारदा ने बताया कि कंगना 24 अप्रैल, बुधवार को सुबह 9.05 बजे जोधपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान से सुबह 10.05 बजे जैसलमेर पहुंचेगी. वहां से वे सुबह 10.20 बजे हनुमान चौराहा आएगी. जहां हनुमान चौराहे से गड़ीसर चौराहा तक रोड शो का आयोजन होगा. इसके बाद कंगना रनौत सुबह 11.20 बजे विशेष विमान से बाड़मेर के लिए रवाना होंगी.

Lok Sabha Elections 2024: 24 अप्रैल को जैसलमेर में होगा कंगना रनौत का रोड शो, भाजपा प्रत्याशी के लिए करेंगी प्रचार 
कंगना रनौत (फाइल फोटो)

राजस्थान ही नहीं बल्कि देश की सबसे अधिक चर्चित सीट बन चुकी बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर अब मतदान दिवस के लिए उलटी गिनती शुरु हो चुकी है.अंतिम तीन दिन प्रचार के लिए शेष है तो ऐसे में तमाम पार्टियों के नेता सहित निर्दलीय प्रत्याशी भी अब प्रचार अभियान में अपनी ताकत झोंक रहे है. बायतु विधानसभा के बाटाडू में भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में रविवार को पहलवान द ग्रेट खली उर्फ दिलीप सिंह राणा द्वारा रोड शो व सभा के बाद अब 24 अप्रैल को जैसलमेर में कंगना रनौत का रोड शो होना है.

भाजपा जुटी तैयारियों में 

भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार अभिनेत्री कंगना रनौत 24 अप्रैल को जैसलमेर आएगी. वे यहां भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में रोड शो करेगी. रोड शो सुबह 10 बजे से आयोजित होगा. 24 अप्रैल, बुधवार को सुबह 10 बजे हनुमान चौराहे से लेकर गड़ीसर चौराहा तक रोड शो का आयोजन करने का कार्यक्रम है. जिसको लेकर भाजपा अभी से तैयारियों में जुट गया है. बीजेपी जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शारदा ने बताया कि अभिनेत्री कंगना रनौत चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जैसलमेर व बाड़मेर में रोड शो करेंगी.

बाड़मेर और जैसलमेर में रोड शो 

जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शारदा ने बताया कि कंगना 24 अप्रैल, बुधवार को सुबह 9.05 बजे जोधपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान से सुबह 10.05 बजे जैसलमेर पहुंचेगी. वहां से वे सुबह 10.20 बजे हनुमान चौराहा आएगी. जहां हनुमान चौराहे से गड़ीसर चौराहा तक रोड शो का आयोजन होगा. इसके बाद कंगना रनौत सुबह 11.20 बजे विशेष विमान से बाड़मेर के लिए रवाना होंगी.

अधिक भीड़ आने का अनुमान 

रविंद्र के रोड शो में के समापन पर जैसलमेर के गड़ीसर सर्किल से सिटी के भीतरी इलाकों व हनुमान सर्किल ( समापन स्थल) की इन आउट भीड़ का आंकलन 12 -14 हजार के करीब बताया जा रहा है. जैसल्मेर में किसी नेता के लिए इतनी भीड़ कभी नही हुई. कंगना में रोड शो में इससे अधीक भीड़ करने की बड़ी चुनौती भी अब भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने जैसलमेर की टीम को दी है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close