विज्ञापन
Story ProgressBack

Lok Sabha Result 2024: 'INDIA मिलकर भी BJP के बराबर नहीं जीत सका', PM मोदी के विजयी संबोधन की 10 बड़ी बातें

Pm Modi election result Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के बीच बीजेपी बीजेपी मुख्यालय पर अपना संबाधन दिया. जहां बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहें. आइये जानते है पीएम के संबोधन की 10 बड़ी बातें.

Lok Sabha Result 2024: 'INDIA ????? ?? BJP ?? ????? ???? ??? ???', PM ???? ?? ????? ?????? ?? 10 ???? ?????
बीजेपी मुख्यालय में संबोधन के दौरान पीएम मोदी की तस्वीर

Pm Modi election result Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के बीच बीजेपी बीजेपी मुख्यालय पर अपना संबाधन दिया. जहां बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहें. आइये जानते है पीएम के संबोधन की 10 बड़ी बातें.

  1. PM मोदी ने अपने संबोधन के शुरुआत में कहा कि 'आज बड़ा मंगल है और इस पावन दिन NDA की लगातार तीसरी बार सरकार बननी तय है. हम सभी जनता-जनार्दन के बहुत आभारी हैं. देशवासियों ने भाजपा पर, NDA पर पूर्ण विश्वास जताया है.'
  2. पीएम मोदी ने कहा कि 'मैं देश के सभी दलों, सभी उम्मीदवारों का अभिनंदन करता हूं. बीजेपी ओडिशा में सरकार बनाने जा रही है और लोकसभा में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया. केरल में भी बीजेपी की जीत हुई है. केरल के कार्यकर्ता ने बहुत बलिदान दिए हैं.' 
  3. PM मोदी ने कहा कि 'जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं ने इस चुनाव में रिकॉर्ड वोटिंग कर अभूतपूर्व उत्साह दिखाया है और दुनियाभर में भारत को बदनाम करने वाली जो ताकतें हैं, उनको आईना दिखा दिया है.'
  4. पीएम मोदी ने कहा कि 'अगर आप (देशवासी) 10 घंटे काम करेंगे तो मोदी 18 घंटे काम करेगा, आप दो कदम चलेंगे तो मोदी चार कदम चलेगा. हम भारतीय मिलकर चलेंगे, देश को आगे बढ़ाएंगे.'
  5. पीएम ने कहा कि 'हमारे विरोधी एकजुट होकर भी उतनी सीटें नहीं जीत पाए, जितनी इस लोकसभा चुनाव में अकेले बीजेपी ने जीती है. मैं देश के कोने-कोने में उपस्थित भाजपा के कार्यकर्ता को कहूंगा, आपकी मेहनत, इतनी गर्मी में आपका बहाया पसीना ये मोदी को निरंतर काम करने की प्रेरणा देता है.'
  6. पीएम मोदी ने कहा कि '10 वर्ष पहले देश ने बदलाव के लिए हमें जनादेश दिया था. वो समय था, जब देश निराशा की गर्त में डूब चुका था. हमें Fragile Five जैसे शब्दों से नवाजा जाता था, हर दिन अखबारों की हेडलाइन घोटालों से भरी रहती थीं, देश की युवा पीढ़ी अपने भविष्य को लेकर आशंकित हो गई थी. तब देश ने हमें निराशा के गहरे सागर से आशा के मोती निकालने का जिम्मा सौंपा था. हम सभी ने पूरी ईमानदारी से प्रयास किया, काम किया.'
  7. पीएम ने कहा कि  '2019 में इसी प्रयास पर विश्वास व्यक्त करते हुए देश ने दोबारा प्रचंड जनादेश दिया. इसके बाद NDA का दूसरा कार्यकाल विकास और विरासत की गारंटी बन गया. 2024 में इसी गारंटी के साथ हम जन-जन का आशीर्वाद लेने देश के कोने-कोने में गए. आज तीसरी बार जो आशीर्वाद NDA को मिला है, मैं उसके सामने विनय भाव से नतमस्तक हूं.'
  8. पीएम ने कहा कि '6 दशक बाद, देश के मतदाताओं ने एक नया इतिहास रचा है, 6 दशक बाद किसी गठबंधन को, NDA को लगातार तीसरी बार देश की सेवा करने का अवसर दिया है'
  9. आज का यह पल, निजी तौर पर मेरे लिए भी भावुक करने वाला पल है. मेरी मां के जाने के बाद ये मेरा पहला चुनाव था, लेकिन सच मानिए देश की कोटि-कोटि माताओं-बहनों-बेटियों ने मां की कमी मुझे खलने नहीं दी. मैं पूरे देश में जहां-जहां भी गया माताओं-बहनों-बेटियों ने अभूतपूर्व स्नेह और आशीर्वाद दिया.
  10. पीएम मोदी ने कहा कि 'तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसलों का एक नया अध्याय लिखेगा और ये मोदी की गारंटी है.'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NEET-UG Result 2024: रिवाइज्ड रिजल्ट में राजस्थान का दबदबा, 17-परफेक्ट स्कोरर्स में राजस्थान के चार
Lok Sabha Result 2024: 'INDIA मिलकर भी BJP के बराबर नहीं जीत सका', PM मोदी के विजयी संबोधन की 10 बड़ी बातें
Village social media influencer Deepa died due to snake bite, the family members did this carelessly before treating her!
Next Article
गांव की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर दीपा की सांप काटने से मौत, परिजनों ने इलाज से पहले की यह लापरवाही!
Close
;