Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की धमकी, मुंबई और धनबाद में ब्लास्ट करने की धमकी वाले मैसेज पर बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपी युवक का फैक्ट्री मैनेजर से सैलरी नहीं देने पर झगड़ा हुआ था. जिसका बदला लेने के लिए उसने मुंबई पुलिस को धमकी भरा मैसेज किया था. मैसेज में युवक ने कंपनी के मालिक इरफान रजड़िया का जिक्र किया था. अजमेर से गिरफ्तार युवक ने मुंबई पुलिस को भेजे मैसेज में कहा था कि पीएम मोदी को इरफान रजाड़िया मारने वाला है. इसके अलावा मुंबई और धनबाद में ब्लास्ट करने का भी मैसेज में जिक्र किया था.
युवक ने मुंबई पुलिस को भेजे 15 मैसेज
मुंबई पुलिस की एफआईआर के मुताबिक, युवक ने 07 दिसंबर 2024 की रात 1:58 से 2:26 के बीच 15 मैसेज किया था. इन 15 मैसेजों को पढ़ने के बाद महाराष्ट्र के वर्ली थाना पुलिस सहित देश की तमाम सुरक्षा एजेंसी अलर्ट मोड पर हो गईं. जांच में धमकी भरा मैसेज भेजने वाले युवक के अजमेर में होने की सूचना मिली.
अजमेर से हुई थी गिरफ्तारी
इसके बाद अजमेर एटीएस सीआईडी, आईबी और क्लॉक टावर थाना पुलिस ने आरोपी युवक मिर्जा मोहम्मद नदीम बेग को अजमेर के रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया. धमकी भरा मैसेज भेजने वाला मोहम्मद नदीम बेग झारखंड में धनबाद के न्यू कॉलोनी मठकुरिया वसशेयपुर का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि फैक्ट्री मैनेजर से उसकी सैलरी नहीं देने को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसका बदला लेने के लिए उसने मुंबई पुलिस को यह धमकी भरा मैसेज किया था.
अवैध हथियार बनाने समेत इन बातों का जिक्र
उसने मैसेज में खुद के किडनैप होने, कंपनी में इंडियन आर्मी को बर्बाद करने के लिए अवैध हथियार बनाने, प्रिंस खान द्वारा धनबाद में ब्लास्ट करने की तैयारी, इरफान रजाड़िया द्वारा मुंबई में ब्लास्ट करने व पीएम मोदी को मारने का जिक्र किया था. इसके अलावा आरोपी नदीम बेग ने मुंबई पुलिस को भेजे मैसेज में लिखा था कि इरफान लड़कियों की तस्करी भी करता है.
यह भी पढ़ें-
ग्रामीणों ने चोर को पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा, पुलिस ने रिकॉर्ड खंगाला तो उड़ गए होश