विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2025

Rajasthan: शादीशुदा लड़की से प्यार और शादी, एक्स-हसबैंड के परिजनों ने युवक को उतारा मौत के घाट

Nagaur murder case: इस मामले में युवती के बड़े पापा और जेठ ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Rajasthan: शादीशुदा लड़की से प्यार और शादी, एक्स-हसबैंड के परिजनों ने युवक को उतारा मौत के घाट

Love Affair and Murder Case: नागौर जिले के रातंगा गांव में सहदेव राम (28) की संदिग्ध हालात में हत्या का मामला सामने आया है. सहदेव 12 जून को नर्सिंग सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा देने अजमेर आया था, लेकिन 14 जून को उसका शव नागौर के जायल क्षेत्र के एक खेत में मिला. परिजनों का आरोप है कि सहदेव की हत्या उसकी पत्नी करिश्मा के परिजनों और पूर्व पति चेनाराम के रिश्तेदारों ने की है. करिश्मा चेनाराम से अलग होकर सहदेव के साथ लिव-इन में रह रही थी. सहदेव ने नवंबर 2024 में करिश्मा नामक युवती से कोर्ट मैरिज की थी. पुलिस जांच में सामने आया कि करिश्मा और चेनाराम के परिजन इस रिश्ते से बेहद नाखुश थे.

13 जून को बस स्टैंड से हुआ था अपहरण 

बीते हफ्ते 13 जून को एग्जाम देने के बाद सहदेव अपने दोस्त हरेंद्र के साथ अजमेर रोडवेज बस स्टैंड पहुंचा. तभी करिश्मा की बहन ललिता और सहदेव का साढू वहां पहुंचे और बातचीत के बहाने उसे अलग ले गए. इसके बाद सहदेव गायब हो गया. उसके पिता रामदेव ने अजमेर के सिविल लाइन थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

अगले ही दिन 14 जून की शाम को जायल (नागौर) में खेत में एक युवक की लाश मिलने की सूचना मिली. पुलिस की जांच में सहदेव के शव होने की पुष्टि हुई. इसके बाद अपहरण में हत्या की धाराएं जोड़ी गईं. 

लड़की के परिजन रिश्ते से थे नाराज 

जांच में सामने आया कि चेनाराम के परिजनों ने हत्या की साजिश रची. फिलहाल करिश्मा के बड़े पापा कुन्नाराम चौधरी और जेठ ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि हत्या प्रेम विवाह और लिव-इन रिलेशन के चलते रंजिश में की गई. सिविल लाइन थाना प्रभारी शंभू सिंह के अनुसार सहदेव की हत्या के मामले में और भी नाम जोड़े गए हैं, आरोपियों की तलाश जारी है. जल्द ही आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. 

यह भी पढ़ेंः भोपा का चक्कर पड़ा भारी, पथरी का इलाज कराने के लिए झांसे में आई तो महिला की जान पर ही बन आई

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close