विज्ञापन

Rajasthan: कर्ज से परेशान स्कूल संचालक ने ट्रेन के नीचे आकर दे दी जान, पटरी पर दो हिस्सों में मिला शव

Nagaur News: पुलिस की पड़ताल में जानकारी सामने आई कि संजय पर पैसे की उधारी ज्यादा हो गई थी और पैसे मांगने वाले लोग उधारी मांग रहे थे.

Rajasthan: कर्ज से परेशान स्कूल संचालक ने ट्रेन के नीचे आकर दे दी जान, पटरी पर दो हिस्सों में मिला शव

Suicide case in Nagaur: नागौर में कर्ज से परेशान एक निजी स्कूल संचालक ने जान दे दी. वह पटरी पर लेट गया और ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई. मामला मुंडवा गांव का है, मृतक संजय रामावत मूंडवा स्थित सिद्धार्थ आदर्श विद्या निकेतन के संचालक था. रामावत की उम्र करीब 50 साल थी. घटना के बाद स्कूल संचालक के शव के आसपास काफी भीड़ जमा हो गई. मौके पर मौजूद लोग शव की स्थिति देखकर भी हैरान थे. दरअसल, कल (3 जुलाई) जीआरपी को जानकारी मिलने के बाद मुंडवा थाना को सूचना दी गई. सुबह 8:15 बजे नागौर से होते हुए भटिंडा जाने वाली ट्रेन से इस व्यक्ति के कटकर मौत हो जाने की खबर मिली थी. 

ट्रेन को पीछे करवाकर निकाला शव

जीआरपी को यह जानकारी मिली कि आउटर सिगनल के पास घटना घटित हुई है. घटनास्थल पर जब जीआरपी और मुंडवा थाना प्रभारी जाब्ते के साथ पहुंचे तो रेलवे ट्रेक के पास एक कार खड़ी हुई नजर आई और ट्रेन के नीचे व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था. ट्रेन को वापस पीछे करवाकर शव को निकाला गया, जो दो भाग में कट चुका था. पुलिस और जीआरपी द्वारा शव को कब्जे में लेकर सरकारी हॉस्पिटल की मोर्चरी में पहुंचाया गया.  

संजय पर ज्यादा हो गई थी उधारी

पुलिस की पड़ताल में जानकारी सामने आई कि संजय पर पैसे की उधारी ज्यादा हो गई थी और पैसे मांगने वाले लोग उधारी मांग रहे थे. इसी से परेशान हो कर संजय रामावत ने आत्महत्या कर ली. मुंडवा थाना पुलिस में संजय के परिजनों द्वारा नामजद शिकायत की गई है. इसी के आधार पर जांच भी जारी है. 

यह भी पढ़ेंः शादी के 13 साल... बचपन के प्रेमी से मिलती रही और बनाए संबंध, पति बना रोड़ा तो उतार दिया मौत के घाट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close