विज्ञापन

Naresh Meena: "सफेदपोश नेता बंदूक उठाने वाले गुंडों से भी खतरनाक", नरेश मीणा बोले- इनका स्वागत जूतों की माला-थप्पड़ से करें

Rajasthan: नरेश मीणा राजस्थान में नशे और भष्टाचार के खिलाफ 21 जुलाई से 11 सूत्री मांगों के साथ झालावाड़ से जन क्रांति यात्रा पर निकलेंगे.

Naresh Meena: "सफेदपोश नेता बंदूक उठाने वाले गुंडों से भी खतरनाक", नरेश मीणा बोले- इनका स्वागत जूतों की माला-थप्पड़ से करें

Naresh Meena Jan Kranti Yatra: जेल से बाहर आने के बाद नरेश मीणा 21 जुलाई को होने वाली जन क्रांति यात्रा की तैयारी में जुट गए हैं. फिलहाल वह जनसंपर्क पर निकल गए हैं. उन्होंने टोंक में बयान दिया कि राजनीति में बैठे सफेदपोश और मिलावटी नेता बंदूक उठाने वाले गुंडों से भी खतरनाक हैं. जिन गलत नेताओं को वोट दिया है, जनता अब उनका स्वागत नहीं करें, बल्कि तमाचा मारे और जूतों की माला पहनाएं. उन्होंने बताया कि वो 11 सूत्रीय मांगो को लेकर एक जनक्रान्ति यात्रा निकाल रहे हैं. बारां जाकर वहां से यात्रा शुरू करूंगा, क्योंकि अभी-अभी जेल से निकला हूं, जनता मुझे आशीर्वाद देगी तो मुझे सफलता मिलेगी.

उन्होंने कहा कि कम समय होने के कारण मैं लोगों तक नही पहुंच पा रहा हूं, केवल मीडिय़ा और सोशल मीडिय़ा के माध्यम से जनता के बीच जानकारी जा रही है. अब कितना आशीर्वाद मिलेगा, यह जनता के ऊपर है. उन्होंने कहा कि लाखों की संख्या में मांगे लेकर नगरफार्ट से जयपुर के लिए कूच करूंगा.

झालावाड़ ने निकालेंगे जन क्रांति यात्रा

देवली-उनियारा उपचुनाव में मतदान के दिन हुए SDM थप्पड़कांड और समरावता हिंसा के मामले में उन्हें जेल भेजा गया था. अब 8 महीने बाद जमानत पर बाहर आए हैं. अब राजस्थान में नशे और भष्टाचार के खिलाफ 21 जुलाई से 11 सूत्री मांगों के साथ झालावाड़ से जन क्रांति यात्रा पर निकलेंगे.

मेरे आदर्श भगत सिंह- नरेश मीणा

नरेश मीणा ने कहा, "मेरे लिए कई लोग भिन्न-भिन्न की बाते कर रहे है, मुझे कोई फर्क नही पड़ता. नरेश मीणा ने भगतसिंह को आदर्श माना है, आमजन की आवाज बनकर बुलन्द करूंगा. समरावता के लोगों को अभी भी अधूरा न्याय मिला है, उसको पूरा कराने का काम करूंगा. राजस्थान में भ्रष्टाचार व्यापक स्तर पर है, उसको बन्द किया जाए. ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कठोर कानून बने, मिलावटखोरी बन्द हो." साथ ही उन्होंने छात्रसंघ चुनाव की मांग करते हुए कहा कि चुनाव नही होंगे तो नरेश मीणा सड़कों पर उतरेगा.

मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि मैनें जो मुद्दे उठाए हैं, वह ज्वलंत है. जरा आप सेचिए कि मिलावट क्या है, एक समय था जब-जब पंजाब की सरकार फेल हो गई, तब पंजाब से कैंसर की ट्रेनें भरकर जा रही थीं. आज मै आपसे कहना चाहता हूं कि यह पंजाब की जनता जागी है, यहां के नेता नहीं. पंजाब की जनता ने नशाखोरी के खिलाफ मोर्चा खोला है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बने बाढ़ के हालात, पार्वती बांध के 10 गेट खोले; IMD ने बताया कब मिलेगी राहत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close