शंकराचार्य की शरण में पहुंचे नरेश मीणा, अविमुक्तेश्वरानंद ने दिया ये मंत्र 

नरेशा मीणा अंता उप-चुनाव हारने के बाद शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से आशीर्वाद लेने पहुंचे. शंकराचार्य ने नरेश मीणा को अंता में धन्‍यवाद यात्रा न‍िकालने के ल‍िए कहा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से मिलने पहुंचे नरेश मीणा.

अंता व‍िधानसभा में न‍िर्दलीय चुनाव लड़ने वाले नरेश मीणा शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से मुलाकात की. इसके बाद शंकराचार्य ने कहा क‍ि नरेश मीणा आकर मुझसे मुलाकात की. शंकराचार्य ने नरेश मीणा का सहयोग करने वाले जनता को धन्‍यवाद क‍िया. उन्होंने जनता से कहा क‍ि चुनाव में आप लोगों ने इनका बढ़चढ़कर सहयोग क‍िया. कागजों में ये व‍िजयी नहीं हुए ये बात तो सच है. लेक‍िन, आप लोगों ने ये करकर द‍िखा द‍िया क‍ि आप लोगों के ह्रदय का कोई व‍िधायक है, तो वो नरेश मीणा है. हमको इस बात से प्रसन्‍नता है. 

"नरेश को भी सेवा करना चाह‍िए"

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा क‍ि नरेश मीणा व‍िधायक बने की नहीं बने, कोई और बन गया, जो बन गया वो अपना काम करेगा. क्षेत्र की समस्‍या का न‍िराकरण करने के ल‍िए आगे आना चाह‍िए. नरेश मीणा को भी जनता की सेवा करना चाह‍िए. 

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, "मैंने इनसे (नरेश मीणा) कहा है क‍ि आपने अपने व‍िधानसभा के लोगों से जो वादा क‍िया है, उसे पूरा कर‍िए. 50 हजार लोगों ने आपको समर्थन द‍िया है. उन लोगों की सेवा करना अभी भी आपका धर्म है, इसल‍िए आप फिर से व‍िधानसभा में जाइए और उनका धन्‍यवाद कर‍िए. उनसे कह‍िए क‍ि मैं हार गया हूं, लेक‍िन आप बताईए हम आपके ल‍िए क्‍या करें."  

"अपना वचन निभाएं नरेश मीणा" 

शंकराचार्य ने अंता की जनता से कहा क‍ि नरेश मीणा अपने धन्‍यवाद यात्रा में भी जानेंगे की आप लोग इनसे क्‍या चाहते हैं, क्‍योंक‍ि ये आप लोगों की सेवा करने के ल‍िए अभी भी समृद्ध हैं. उन्‍होंने नरेश मीणा से कहा क‍ि गोमाता के संदर्भ में आपने जो वचन द‍िया है, उसे जाकर न‍िभाइए. वहां के क‍िसानों और जनता से बात करके गौमाता के दुख को दूर कर‍िए. नरेश मीणा ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से कहा क‍ि गौमाता की सेवा के ल‍िए द‍िए वचन को पूरा करेंगे. 

Advertisement

अंता में निर्दलीय उम्मीदवार थे नरेश मीणा   

अंता व‍िधानसभा में हुए उप-चुनाव में नरेश मीणा न‍िर्दलीय उम्‍मीदवार थे. यहां से कांग्रेस के प्रत्‍याशी प्रमोद जैन भाया की जीत हुई. प्रमोद भैन भाया अंता के व‍िधायक बने.  कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया 69462 वोट मिले. भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन को 53868 वोट और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 53740 वोट मिले. 

यह भी पढ़ें: चूरू से जयपुर तक आज ‘किसान ट्रैक्टर मार्च', जगह-जगह पुलिस जाब्ता तैनात