शेखावाटी की मंडावा धरती पर होगा NDTV राजस्थान का भव्य कॉन्क्लेव, विकास और विरासत पर होगा मंथन

राजस्थान में झुंझुनूं जिले के मंडावा में 24 दिसंबर को NDTV राजस्थान का भव्य कॉन्क्लेव ‘राइजिंग राजस्थान: विकास भी, विरासत भी’ आयोजित होगा. जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रमुख मंत्री विकास, पर्यटन और विरासत संरक्षण पर संवाद करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
झुंझुनूं जिले के मंडावा में 24 दिसंबर को NDTV राजस्थान का भव्य कॉन्क्लेव होगा.

Rajasthan News: राजस्थान की विकास यात्रा और सांस्कृतिक विरासत को एक मंच पर लाने वाला NDTV राजस्थान का कॉन्क्लेव ‘राइजिंग राजस्थान: विकास भी, विरासत भी' 24 दिसंबर को शेखावाटी की ऐतिहासिक धरती मंडावा में आयोजित होगा. यह आयोजन सत्ता, नीति, उद्योग और संस्कृति के बड़े चेहरों को एक साथ लाएगा.

मुख्यमंत्री और मंत्रियों की मौजूदगी

इस कॉन्क्लेव में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि होंगे. उनके साथ डिप्टी सीएम दिया कुमारी, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत, खाद्य मंत्री सुमित गोदारा और नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा भी मंच साझा करेंगे. शेखावाटी की प्रसिद्ध हवेलियों से जुड़े दिग्गज और लोक कलाकारों की मौजूदगी इस आयोजन को सांस्कृतिक रंग देगी. प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए उद्योग जगत और सामाजिक क्षेत्र की नामचीन हस्तियां भी शामिल होंगी.

दिनभर संवाद और चर्चाएं

कॉन्क्लेव का आगाज सुबह 10 बजे होगा. पहले सत्र में नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ‘प्रगति की ओर: राजस्थान भाजपा सरकार के दो वर्षों की उपलब्धियां' पर चर्चा करेंगे. इसके बाद ‘हवेली से हरियाली तक' विषय पर संवाद होगा. 11 बजे से मंत्री अविनाश गहलोत, सुमित गोदारा और हीरालाल नागर ‘सक्षम राजस्थान' पर विचार साझा करेंगे. डिप्टी सीएम दिया कुमारी के साथ वन-टू-वन इंटरैक्शन में पर्यटन और महिला नेतृत्व पर चर्चा होगी.

मुख्यमंत्री का विशेष सत्र और फिल्म पॉलिसी लॉन्च

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आगमन पर राजस्थान की नई फिल्म पॉलिसी लॉन्च होगी. उनके साथ वन-टू-वन इंटरैक्शन में विकास की दिशा और विरासत संरक्षण पर बात होगी.

Advertisement

इसके बाद शेखावाटी की ऐतिहासिक हवेलियों पर आधारित विशेष ‘हवेली सत्र' का आयोजन होगा. कॉन्क्लेव में राजस्थान के युवाओं, पर्यटन विभाग और NDTV नेटवर्क पर आधारित ऑडियो विजुअल प्रस्तुतियां भी दिखाई जाएंगी.

परंपरा और प्रगति का संगम

NDTV राजस्थान का यह कॉन्क्लेव प्रदेश के विकास मॉडल और सांस्कृतिक पहचान को एक साथ पेश करेगा. यह मंच न केवल राजस्थान की उपलब्धियों को उजागर करेगा बल्कि भविष्य की दिशा तय करने में भी अहम भूमिका निभाएगा. शेखावाटी की हवेलियों की ऐतिहासिक खूबसूरती और विकास पर मंथन का यह संगम प्रदेश के लिए एक नई राह खोलेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- MLA फंड घोटाले में विधायकों की बढ़ेंगी मुश्किलें! फिर होगी पूछताछ, BAP विधायक को भी बुलाया