विज्ञापन

MLA फंड घोटाले में विधायकों की बढ़ेंगी मुश्किलें! फिर होगी पूछताछ, BAP विधायक को भी बुलाया

सभी विधायकों को 07 जनवरी को पूरी तैयारी के साथ आने के लिए नोटिस भेजा गया है. विधायकों ने अपने ऊपर लगे आरोपों को फर्जी बताते है.

MLA फंड घोटाले में विधायकों की बढ़ेंगी मुश्किलें! फिर होगी पूछताछ, BAP विधायक को भी बुलाया
विधायकों को पूछताछ के लिए भेजा नोटिस

Rajasthan News: राजस्थान में विधायक निधि में भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस, भाजपा और एक निर्दलीय विधायकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. तीन विधायकों को फिर से विधानसभा की सदाचार कमेटी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. जानकारी के अनुसार, विधानसभा में मंगलवार को सदाचार कमेटी की बैठक हुई, जिसके बाद तीनों विधायकों को पूरी तैयारी के साथ सदाचार कमेटी के सामने पूछताछ के लिए 06 जनवरी 2026 को पेश होने का नोटिस भेजा गया. इन तीन विधायकों के अलावा बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल को भी कमेटी ने बुलाया है. 

आरोपों पर MLA क्या बोले?

दरअसल, बीते दिनों एक समाचार पत्र के स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो के जरिए विधायक निधि में कमीशनखोरी की बात सामने आई थी. स्टिंग वीडियो में खींवसर से भाजपा विधायक रेवंत राम डांगा, हिंडौन से कांग्रेस विधायक अनीता जाटव और बयाना रूपबास से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत पर विधायक निधि का पैसा मंजूरी करने के लिए कमीशन खाने का आरोप लगा था. हालांकि, तीनों विधायकों ने इसे फर्जी बताते हुए किसी भी भ्रष्टाचार या कमीशनखोरी में शामिल होने से इनकार कर दिया था. 

विधायकों ने क्यों मांगा था समय

विधायक निधि में कमीशनखोरी की बात सामने आने पर बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने विधायकों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया, जिसका विधायकों ने जवाब भी दिया. उधर मामले की जांच कर रही विधानसभा की सदाचार कमेटी ने बीते शुक्रवार (19 दिसंबर) को तीनों विधायकों से आरोपों को लेकर पूछताछ पूरी की थी. जिस पर विधायकों ने दस्तावेज जमा करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा था. भाजपा विधायक रेवंत राम डांगा ने 15 दिन, ऋतु बनावत ने 10 दिन और अनीता जाटव ने 7 दिन का समय लिया. 

कमेटी की बैठक के बाद फिर से बुलाया

अब मंगलवार को सभापति कैलाश वर्मा की अध्यक्षता में सदाचार कमेटी की बैठक हुई, जिसके बाद फिर से तीनों विधायकों (ऋतु बनावत, अनीता जाटव और रेवंत राम डांगा) को कमेटी के सामने पेश होने के लिए नोटिस दिया गया है. सभी विधायकों को 07 जनवरी को कमेटी के सामने पेश होने को कहा गया है. बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल से भी पूछताछ करने के लिए सदाचार कमेटी ने नोटिस भेजा है. जयकृष्ण पटेल पर विधानसभा में सवाल पूछने के बदले घूस लेने का आरोप है. 

यह भी पढे़ं-

Rajasthan: विधायक निधि में भ्रष्टाचार पर बोले यूडीएच मंत्री, कहा- जांच रिपोर्ट के बाद नहीं बचेंगे दोषी

Rajasthan: 10500 रुपये में 1 दरी, 50 लाख का बजट... विधायक निधि में एक और भ्रष्टाचार का मामला!

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close